Bajaj CT 110X : बजाज कंपनी की बाइक हमेशा से ही खास रही है। अगर आप बजाज की CT 110X मॉडल बाइक खरीदने की प्लान बना चुकेहैं लेकिन आपका बजट नहीं हो पा रहा जिससे की आप ले सकें। ऐसे में ये आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है क्यूंकि हम आपके लिए EMI की पूरी जानकारी लेकर आये हैं जिससे आप ये बेहतरीन माइलेज देने वाली बजाज की बाइक को मात्र 1,000 की EMI प्लान में आप ले जा सकते हैं अपने घर। आइये देखते हैं इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स और माइलेज की डिटेल्स और इस बाइक की डाउनपेमेंट व महीने की EMI प्लान विस्तार से।
Bajaj CT 110X बाइक की माइलेज
सबसे पहले देखते हैं Bajaj CT 110X बाइक में मिलने वाले माइलेज को तो इसमें 115.45 cc की एयर कूल्ड इंजन मिलता है। जिसमें 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 8.48 bhp का पावर क्षमता रखता है। इस बाइक में मिलने वाला पावरफुल इंजन 70 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखता है। आगे बात करे इसके टॉप स्पीड की तो 90 kmph की टॉप स्पीड देती है यानि की एक घंटे में 90 किलोमीटर की दुरी तय करती है। बजाज का राइडिंग रेंज 770 km देने में सक्षम हो। इसमें सींग सिलिंडर फ्यूल टैक कैपेसिटी 11 लीटर का मिलता है।

Bajaj CT 110X बाइक की फीचर्स
अब इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल्स भी देख लेते है जिसमे आपको बता दे की इसमें गोल सेप में एलईडी हेड लाइट दिया गया। इंस्ट्रूमेंट कंसोल , ओडोमीटर , स्पीडोमीटर जैसे और भी कई फीचर्स शामिल है। इसमें फ्यूल गेज , हजार्डस वार्निंग इंडिकेटर और टर्न सिग्नल और पास लाइट भी शामिल है। इसके अलावा Bajaj CT 110X बाइक में रबर टैंक पैड और हेडलैंप भी मिल जाते हैं। साथ ही ड्रम ब्रेक फ़्रंट और रियर दोनों में मिलता है।
Bajaj CT 110X बाइक की कीमत और EMI प्लान
भारतीय मार्केट में Bajaj CT 110X बाइक के तीन रंग विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमे ब्लैक – रेड , ब्लैक – ब्लू और ब्लैक – ग्रीन। तीनो ही यूनिक रंगो में से एक है। अगर आप इस बाइक को भारतीय बाज़ारों से खरीदते हैं तो ₹ 84,161/- रूपये आपको चुकानी पड़ेगी। लेकिन आप अगर इस बजाज की नई बाइक को EMI प्लान से लेते हैं तो मात्र 1,000 रूपये की डाउनपेमेंट करके ले जा सकते हैं अपने घर। इसकी प्रत्येक महीने की EMI ₹ 2,864 रूपये भरनी पड़ेगी 36 महीनों के लिए। 8 प्रतिशत का इंटरेस्ट के साथ।
इसे भी देखें :
Hero Xoom Scooter 45 kmpl माइलेज के साथ मात्र 11000 की डाउनपेमेंट में ले सकते हैं देखें EMI प्लान
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।