2024 Honda CB750 Hornet Bike Launch Date : होंडा कम्पनी ने एक और नई मॉडल CB750 Hornet बाइक को भारतीय मार्केट में लांच करने की तैयारी पूरी कर ली है। अगर आप होंडा की नई बाइक लेने की प्लानिंग में हैं तो आपको बता दे की और कुछ ही दिन का इंतिजार फिर आप इस नई बाइक खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। यह 2024 Honda CB750 Hornet अपकमिंग बाइक आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प बन सकती है। आइये देखते हैं इस आने वाला 2024 Honda CB750 Hornet Bike Launch Date के साथ बाइक में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन विशेषता के बारे में।
2024 Honda CB750 Hornet Bike Launch Date
सीबी हॉर्नेट 750 नई बाइक बहुत जल्द मार्केट में धमाकेदार एंट्री लेने वाला है। मिडिया रिपोर्ट में चल रहे चर्चे में बताया जा रहा है की इस Honda CB750 Hornet Bike को कम्पनी दिसंबर 2024 में लांच कर सकती है। बताया जा रहा है की साल के अंत में लांच होने वाला यह बाइक सबसे खास होने वाला है। बताया जा रहा है की सीबी हॉर्नेट 750 इस ब्लॉक में होंडा की सबसे नई मोटरसाइकिल है जो उस सेगमेंट की कुछ सिद्ध मोटरसाइकिलों को सीधी टक्कर देगी।
Honda CB750 Hornet Bike परफॉर्मेंस
कम्पनी ने इस बाइक की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 755 सीसी , पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे की यह बाइक 90bhp की पावर और 75Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन से बेहतर माइलेज देने में सक्षम होता है। इस CB750 हॉर्नेट बाइक का वजन 190 किलोग्राम है। हालाँकि इस बाइक को कंपनी यूरोपीय बाजार में 47bhp के अधिकतम आउटपुट के साथ CB750 हॉर्नेट का A2 वैरिएंट भी पेश करेगी।

Honda CB750 Hornet Bike फीचर्स स्पेक्स
बाइक के फीचर्स स्पेक्स में कम्पनी ने फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम , ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी, पांच-इंच रंगीन टीएफटी डिस्प्ले, एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, तीन राइड मोड (स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और रेन), तीन-स्तरीय व्हीली कंट्रोल और एबीएस तकनीक जैसे शानदार फीचर्स मिलती है। इस बाइक में स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (एचएसवीसी) का भी लाभ मिलता है। बताया जा रहा है की यह बाइक शानदार फीचर्स के साथ थोड़े एक्सपेंसिव होने वाली है।
Honda CB750 Hornet Bike पहिये और सस्पेंशन
इस नेकेड रोडस्टर Honda CB750 Hornet Bike के सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में 41 मिमी शोवा सेपरेट फंक्शन फोर्क्स और एक प्रो-लिंक रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन शामिल है। ब्रेकिंग कार्यों को आगे की तरफ ट्विन डिस्क और पीछे की तरफ एक रोटर द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
Honda CB750 Hornet Bike कीमत
रही बात बाइक के कीमत की तो होंडा CB750 हॉर्नेट के भारत में दिसंबर 2024 में ₹ 11,00,000 से ₹ 11,50,000 रूपये की बजट में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह बाइक के सामान वर्तमान में उपलब्ध मौजूदा कावासाकी KX250, कावासाकी KX450 और कावासाकी KLX450R के सामान है। सीबी हॉर्नेट 750 बाइक संभवत: इस साल के अंत में भारत में लॉन्च होगी, लेकिन एक कीमत के साथ आएगी जो इसे बेहद महंगी बना देगी।
वैसे तो यह बाइक थोड़ी महँगी होने वाली है लेकिन बाइक की आकर्षक डिजाइन और बाइक में मिलने वाले विशेषता के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस इस बाइक को एक्सपेंसिव होने के लिए आदर्श बनती है। साथ ही बाइक की राइडिंग एक्सपीरियंस भी सबसे अलग मिलने वाली है।
इस प्रकार आज के लेख में हमने 2024 Honda CB750 Hornet Bike Launch Date के साथ Honda CB750 Hornet Bike की सभी संभावित विशेषताओं के बारे में जाना। ऐसे ही और भी लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।
Kawasaki KLX 230 S 2024 Launch Date : जाने कब होगी लांच और कितनी होगी कीमत ?
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।