2025 Hero Karizma XMR बाइक नई वेरिएंट लॉन्च , देखिये कीमत और नई फीचर

Spread the love

2025 Hero Karizma XMR बाइक नई वेरिएंट लॉन्च : हीरो कम्पनी ने इंडियन मार्केट टू व्हीलर स्पोर्ट सेगमेंट में एक और नई बाइक की धमाकेदार एंट्री कर दी है। स्पोर्ट बाइक के दीवाने युवा राइडर्स को खास ध्यान रख कर बाइक की स्टाइलिंग की गयी है। न्यू हीरो करिजमा XMR एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसके 3 वेरिएंट भारत में उपलब्ध है। अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इस बाइक की स्पेसिफिकेशन जानना चाहिए की आखिर बाइक की इंजन पावर क्या है , माइलेज कितना देने वाला है और साथ ही बाइक में कौन कौन सी खास विशेषताएं मिलने वाली है ?

तो चलिए देखते हैं इस 2025 Hero Karizma XMR बाइक के फीचर्स स्पेक्स की सम्पूर्ण विशेषता के बारे में विस्तार पूर्वक।

2025 Hero Karizma XMR के लुक्स

New Hero Karizma XMR बाइक के स्टाइलिंग देखें तो इसमें बिल्कुल नई स्टाइलिंग दिया गया है जिसमें हर जगह कट और क्रीज हैं। बाइक स्पोर्टी और काफी युवा दिखती है। इसमें एक शार्प फेशिया है जिसमें एक LED हेडलाइट है जिसके ऊपर एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन है। फिर, क्लिप-ऑन हैंडल और स्प्लिट-सीट सेटअप करिज्मा XMR को और भी आकर्षक बनाता है।

2025 Hero Karizma XMR परफॉर्मेंस

हीरो करिज्मा XMR एक स्पोर्ट्स बाइक है जो 3 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है। New Hero Karizma XMR में 210cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फोर-वॉल्व BS6 इंजन लगा है जो 25.15 bhp की पावर और 20.4 Nm का टॉर्क देता है। इसका इंजन इसे 41.55 kmpl माइलेज और 130 kmph -टॉप – स्पीड प्रदान करता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, हीरो करिज्मा XMR एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस करिज्मा XMR बाइक का वजन 163.5 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर है।

2025 Hero Karizma XMR Specifications:

SpecificationDetails
Engine Capacity210 cc Liquid Cooled
Max Power25.15 bhp @ 9250 rpm
Max Torque20.4 Nm @ 7250 rpm
Top Speed130 kmph
Mileage41.55 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight163.5 kg
 Fuel Tank Capacity11 litres
Seat Height810 mm
Braking SystemDual Channel ABS
Brake TypeDisc
Front SuspensionDia 37 mm, Telescopic Front Forks with Anti Friction Bush
Rear SuspensionGas Charged Mono Shock, 6 Step Pre-load Adjustable

2025 Hero Karizma XMR ब्रेक्स और सस्पेंशन

2025 Hero Karizma XMR 210 को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और छह-चरणीय एडजस्टेबल मोनोशॉक से लैस किया है। इस बीच, ब्रेकिंग हार्डवेयर में 300 मिमी फ्रंट पेटल डिस्क और एक सिंगल 230 मिमी रियर डिस्क शामिल है। इस बाइक में 17 इंच के पहियों लगे हैं ,साथ ही इसमें 100/80 फ्रंट और 140/70 रियर टायर लगे हैं।

2025 Hero Karizma XMR की फीचर्स स्पेक्स

New Hero Karizma XMR 210 के फीचर की बात करते हैं तो इसकी खास विशेषताओं की सूची में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी और डुअल-चैनल ABS शामिल हैं। राइडर को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एसएमएस और कॉल नोटिफिकेशन के साथ-साथ फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी मिलती है।

2025 Hero Karizma XMR की कीमत

अगर बात करते हैं इसके कीमत के बारे में तो 2025 Hero Karizma XMR 210 के बेस वेरिएंट की कीमत 2,09,691 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,31,285 रुपये तक जाती है। यहाँ बाइक की दी गई कीमतें ऑन – रोड है , जिसमे बाइक की एक्स – शोरूम शुल्क , आरटीओ और इन्सुरेंस के Prices शामिल हैं।

2025 Hero Karizma XMR का मुकाबला :

Hero Karizma XMR 210 बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर SF 250, यामाहा R15 V4 और बजाज पल्सर RS 200 जैसे तगड़ा मोटरसाइकिल से है।

इसे भी पढ़ें ;

Leave a Comment