2025 Hero Splendor Plus XTEC नई वेरिएंट लॉन्च , 73 kmpl माइलेज और शानदार फीचर

Spread the love

2025 Hero Splendor Plus XTEC : Hero के ऑटोमोबाइल सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला बाइक और लोगों द्वारा इस्तेमाल करने वाला बाइक में से एक है। जिसमे पॉवरफुल इंजन , बेहतर पेफ़ोर्मेन्स और शानदार स्पेसिफिकेशन मिल जाती है। 2025 Hero Splendor Plus XTEC बाइक को किसान से लेकर नौकरी करने वाले लोग भी बहुत पसंद करते हैं। क्यूंकि ये बाइक अफोर्डेबल कीमत में दमदार माइलेज देता है। तो चलिए देखते हैं हीरो की इस Splendor Plus XTEC बाइक के नई वेरिएंट के बारे में। जिसे कम्पनी ने अभी अभी लॉन्च किया है , जो पहले से और अधिक दमदार परफॉर्मेंस देता है। तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को।

2025 Hero Splendor Plus XTEC इंजन

इस बाइक में 97.2 cc सिंगल सिलिंडर , एयर कूल्ड इंजन मिलता है। जिससे बाइक में 7.9 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 8.05 एनएम मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है। यह बाइक 87 kmph का टॉप स्पीड और रीडिंग रेंज 588 km का देता है। Hero Splendor Plus Xtec Bike एक लीटर पेट्रोल में 73 km माइलेज देने की क्षमता रखता है। इस बाइक में आपको 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और बाइक स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक सिस्टम मिलता है।

SpecificationDetails
Engine Capacity97.2 cc
Mileage60 kmpl
Transmission4 Speed Manual
Kerb Weight112 kg
Fuel Tank Capacity9.8 litres
Seat Height785 mm
Max Power7.9 bhp @ 8000 rpm
Max Torque8.05 Nm @ 6000 rpm
Riding Range588 km
Top Speed87 kmph
Transmission TypeChain Drive
IgnitionCDI
Cooling SystemAir Cooled
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Reserve Fuel Capacity1 litre
Emission StandardBS6 Phase 2

2025 Hero Splendor Plus XTEC ब्रेक और सस्पेंशन

2025 Hero Splendor Plus Xtec Bike के फ़्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर और रियर सस्पेंशन में 5 – Step शॉक अब्सॉर्बर के साथ आती है। दोनों पहिये की साइज 18 – 18 इंच का होता है और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। इसके ब्रिस्किंग सिस्टम में IBS मिलता है और दोनों पहिये में ड्रम ब्रेक।

2025 Hero Splendor Plus XTEC शानदार फीचर

रही बात 2025 Hero Splendor Plus Xtec Bike के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रीप मीटर , फ्यूल गेज , स्टैंड अलार्म ,सर्विस रिमाइंडर ,बाइक के लाइट में हेड लाइट , टेल लाइट , टर्न सिग्नल लैंप के लिए हैलोजन बल्ब मिलता है। साथ ही इस बाइक में आपको मोबाइल एप्प कनेक्टिविटी भी मिलता है। जिससे की आप बाइक राइड के समय ही कॉल , SMS का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यह बाइक में आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। यह बाइक में XSENS Advantage Technology जैसे मॉडर्न फीचर्स भी शामिल है।

FeatureDetails
Instrument Console TypeDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital
Fuel GaugeYes
Hazard Warning IndicatorYes
Call/SMS AlertsYes
Stand AlarmYes
Tripmeter TypeDigital
Low Fuel IndicatorYes
Service Reminder IndicatorYes
Mobile Phone ConnectivityYes
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
AHO (Automatic Headlight On)Yes
Headlight TypeHalogen Bulb
Brake/Tail LightHalogen Bulb
Turn SignalHalogen Bulb
Pass LightYes
Start TypeElectric Start
Rear Suspension Preload AdjusterYes
Additional FeaturesXSENS Advantage Technology

2025 Hero Splendor Plus XTEC के वेरिएंट और कीमत

हीरो के तरफ से आने वाला Splendor Plus Xtec Bike के 4 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। i3s Drum Self Alloy और 2.0 . पहली वेरिएंट बाइक लगभग ₹ 80,000 रूपये (एक्स – शोरूम ) से शुरू होता है। 2025 Hero Splendor Plus XTEC की अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों की डिटेल्स देख सकते हैं ;

VariantOn-Road Price (₹)
Splendor Plus Xtec i3s Drum Self Alloy₹ 96,041
Splendor Plus Xtec 2.0₹ 99,171
Splendor Plus Xtec Disc₹ 99,791
Splendor Plus Xtec 2.0 – OBD 2B₹ 1,00,079

2025 Hero Splendor Plus XTEC रंग विकल्प

हीरो Splendor Plus Xtec बाइक के मार्केट में 5 रंग विकल्प उपलब्ध है। जिसमे खास रंगों में व्हाइट , ग्रे , ब्लू , ब्लैक और रेड रंग की बाइक देखने को मिलता है।

इसे भी देखें ;

Leave a Comment