398.15 cc इंजन के साथ 2025 Triumph Scrambler 400X बाइक , मिलता है दमदार माइलेज और फीचर

Spread the love

2025 Triumph Scrambler 400X : ट्राइंफ स्क्रैम्ब्लर 400 X ब्रिटिश निर्माता के लाइन – अप में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है। हालांकि कुछ महीने पहले ही Triumph Speed 400 को इंडियन मार्केट टू व्हीलर सेगमेंट में दमदार इंजन पावर के साथ उतारा गया था , लेकिन कम्पनी ने एक और 2025 Triumph Scrambler 400X को भी मार्किट में लांच कर दिया है। क्लासी डिजाइन में 400 सीसी सेगमेंट में नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए शानदार फीचर्स के साथ यह बाइक सबसे खास होने वाली है। अगर आप ये बाइक लेना चाहते हैं तो आइये देखते हैं बाइक में मिलने वाले सम्पूर्ण विशेष्ताओं के बारे में विस्तार पूर्वक।

2025 Triumph Scrambler 400X डिजाइन

नई बाइक ट्राइंफ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स की डिजाइन देखें तो इसमें हेड लाइट प्रोटेक्टर ग्रिल और रेडिएटर गार्ड दिया जाता है। बाइक में हैंडलबार ब्रेस के साथ स्प्लिट – स्टाइल वाली सीट डिजाइन मिलती है। बाइक में की गयी डिजाइन बाइक को काफी मजबूत और ऑफ – रोड के लिए भी तैयार करती है। इस डिजाइन के साथ बाइक और भी अधिक आकर्षक लगती है।

2025 Triumph Scrambler 400X इंजन परफॉर्मेंस

बात करते हैं नई स्क्रैम्ब्लर 400 X बाइक के इंजन पावर के बारे में तो कम्पनी ने बाइक की शानदार परफॉर्मेंस के लिए 398.15 सीसी BS6 Valves 4 लिक्विड कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल किया है। जिससे की यह बाइक 39.5 बीएचपी अधिकतम पावर के साथ 37.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित करने में सक्षम होता है। इस पावर के साथ यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 26.5 km माइलेज देती है। साथ ही 344.5 km राइडिंग रेंज और 160 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सफल होती है।

एक निचे और 5 ऊपर गियर शिफ्टिंग पैटर्न और सिक्स – स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में 13 लिटर्स वाली ईंधन टैंक मिलता है जिसकी ईंधन रिज़र्व कैपेसिटी 2.6 लीटर की है। इसके अलावा यह बाइक में ड्यूल – चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम को दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक को जोड़ा जाता है। इस माइलेज के साथ वर्ष 2024 में यह बाइक सबसे खास बनती है।

Triumph Scrambler 400X बाइक के स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स:

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
इंजन क्षमता398.15 सीसी (लिक्विड कूल्ड)
अधिकतम शक्ति39.5 बीएचपी @ 8000 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क37.5 एनएम @ 6500 आरपीएम
माइलेज26.5 किमी/लीटर
राइडिंग रेंज344.5 किमी
टॉप स्पीड160 किमी/घंटा
गियर शिफ्टिंग पैटर्न1 डाउन, 5 अप
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल
क्लचअसिस्ट और स्लिपर क्लच
कर्ब वजन185 किग्रा
ईंधन टैंक क्षमता13 लीटर
सीट की ऊँचाई835 मिमी
ब्रेकिंग सिस्टमड्यूल चैनल ABS
फ्रंट ब्रेक प्रकारडिस्क
रियर ब्रेक प्रकारडिस्क

2025 Triumph Scrambler 400X फीचर

रही बात 2025 Triumph Scrambler 400X बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो कम्पनी ने इस बाइक में सेमि – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल टेकोमीटर , एनालॉग स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज के साथ स्टैंड अलार्म और घड़ी जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम में हेड , टेल और टर्न सिग्नल के साथ पास लाइट्स भी दिया जाता है। बाइक स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम दिया जाता है।

2025 Triumph Scrambler 400 X कीमत

वर्ष 2025 में आने वाली New Triumph Scrambler 400X बाइक के कीमत देखें तो कम्पनी ने 400 सीसी सेगमेंट में किफायती बजट में बाइक को लांच किया है। भारतीय मार्केट में इस बाइक के केवल एक वेरिएंट उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹ 2.54 लाख रूपये [ एक्स – शोरूम ] पर आती है।

लेकिन बाइक के तीन खास रंग विकल्प देखने को मिलते है जिसमे मैट खाकी ग्रीन – फ्यूजन व्हाइट ,कार्निवाल रेड – फैंटम ब्लैक और फैंटम ब्लैक – सिल्वर आइस रंग शामिल है।

2025 Triumph Scrambler 400X का मुकाबला : ये बाइक Husqvarna Svartpilen 401, Royal Enfield Guerrilla 450 और Yezdi Scrambler जिसे तगड़ा मोटरसाइकिल को टक्कर देता है।

यह भी पढ़ें ;

Leave a Comment