BMW S 1000 RR Bike : जैसा की आपको पता होगा की BMW बाइक हमेशा से एक्सपेंसिव होने के साथ अपने स्पोर्टी डिजाइन और आक्रामक लुक के लिए जाना जाता रहा है। हालाँकि यह बाइक थोड़ी महँगी होती है लेकिन बाइक में मिलने वाला धाकड़ इंजन और इसकी रैडिंग एक्सपेरिएंस बाइक को मजेदार बनाती है। ऐसे ही BMW S 1000 RR Bike भारत में आ चुकी है , 999 cc धाकड़ इंजन के साथ। अगर आप हेवी स्पोर्ट बाइक के शौकीन हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती है। आइये देखते हैं BMW की सुपर स्पोर्ट बाइक मार्केट में मिलने वाले महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक।
BMW S 1000 RR Bike Specification
BMW की सुपर स्पोर्ट बाइक के नई अवतार BMW S 1000 RR Bike में कुछ बदलाव देखने को मिलते है। जो बाइक और भी अधिक आकर्षक और प्रभावशाली बनाते हैं। आइये देखते हैं बाइक के खास स्पेसिफिकेशन में शामिल विशेषताओं के बारे में जो इस प्रकार है :
BMW S 1000 RR Bike में किये गए बदलाव : इस बाइक के नई मॉडल में स्टैण्डर्ड फिटमेंट के रूप में ऐरो विंग्लेट के साथ फेयरिंग मिलती है। कंपनी का दावा है की इस बाइक में 10 किलोग्राम डाउनफ़ोर्स जोड़ा गया है और इसके विंडस्क्रीन को भी पहले से लम्बा किया गया है। जिससे बाइक के डिजाइन और भी अधिक आकर्षित करने वाली होती हैं।
आगे देखते हैं BMW S 1000 RR बाइक के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जिसमे बाइक के धाकड़ इंजन पावर , माइलेज , सेफ्टी फीचर्स और ब्रेक्स के साथ इसकी कीमत को शामिल किया जाता है जिसका विस्तार जानकारी देखिये :
इंजन पावर : बीएमडब्लू के सुपर बाइक में 999 सीसी BS6 वाटर और आयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हेवी इंजन पावर की बाइक 13750 rpm पर 206.51 bhp अधिकतम पावर और 11000 rpm पर 113 Nm का अधिकतम टॉर्क विकसित करने में सक्षम होता है। यह बाइक 1 डाउन 5 अप गियर शिफ्टिंग के साथ आती है।
माइलेज : वेट मल्टीपल क्लच और 6 स्पीड – मैन्युअल – गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 16 km माइलेज देने की क्षमता रखती है। साथ ही 303 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 264 km का राइडिंग रेंज मिलता है।
फ्यूल टैंक कैपेसिटी : बाइक में 16.5 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है और फ्यूल रिज़र्व कैपेसिटी 4 लीटर का मिल जाता है।
ब्रेकिंग सिस्टम : BMW S 1000 RR नई बाइक में Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ़्रंट और रियर दोनों में Disc-Brake मिलता है। जिससे मोड़ दार रोड में बाइक बैलेंस ख़राब न हो और बाइक की रफ़्तार पकड़ में कोई परेशानी न हो जिससे राइडर्स की राइडिंग और भी मजेदार बनती है।
ब्रेक्स और पहिये : इस बाइक में 17 – 17 इंच के आकर का अलॉय प्रकार की पहिये का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे रेडियल ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।
बाइक वजन : BMW की इस नई मॉडल बाइक में 824 mm ऊँची सीट मिलती है साथ ही बाइक का वजन 197 किलोग्राम का है। साथ ही 1457 मिलीमीटर का व्हीलबेस लगा हुवा है।

BMW S 1000 RR Bike Features
अगर बात करें BMW की नई मॉडल बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे की बाइक में डिजिटल मीटर क्लस्टर के साथ एलईडी लाइट्स और कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी शामिल है जो इस प्रकार है :
डिजिटल मीटर क्लस्टर : बाइक में डिजिटल मीटर कंसोल के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रीप मीटर , डिजिटल टेकोमीटर और डिजिटल फ्यूल गेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा हज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर , एवरेज स्पीड ,स्टैंड अलार्म ,गियर इंडिकेटर के साथ घड़ी और सर्विस रिमाइंडर भी मिलता है।
एलईडी लाइटिंग सिस्टम : बाइक में एलईडी लाइट्स मिलता है जैसे हेड लाइट , टेल लाइट और टर्न सिग्नल के लिए। साथ ही पास लाइट और DRLs [ डे टाइम रनिंग लाइट्स ] और AHO [ ऑटोमेटिक हेड लाइट ऑन ] जैसे फंक्शन भी मिलता है। एलईडी लाइट्स बाइक के नाईट राइड को सुरक्षित करती है।
स्मार्ट – फ़ोन कनेक्टिविटी : बाइक के मॉडर्न फीचर्स में मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी सुविधा मिलती है जिससे कॉल एसएमएस इन्फॉर्मेशन देख सकते है और साथ ही जीपीएस नेविगेशन सिस्टम भी मिल जाता है। जिससे बाइक राइडर्स से और भी अधिक किफायती बनती है।
बाइक में अन्य विशेषता के तौर पर रैडिंग मोड और ट्रैक्शन तथा क्रूजर कण्ट्रोल भी मिलते हैं। बाइक स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम देखने को मिलता है।
BMW S 1000 RR Bike Price
रही बात BMW के नई बाइक के कीमत की तो बता दे की इसकी तीन वेरिएंट भारत में उपलब्ध है। अगर आप इस बाइक को अभी के समय में लेते हैं तो BMW S 1000 RR Standard वेरिएंट ₹ 20,75,000 रूपये [ एक्स – शोरूम ] कीमत पर आती है। वहीं दूसरी Pro वेरिएंट कीमत ₹ 23,10,000 रूपये [ एक्स – शोरूम ] कीमत है जबकि टॉप वेरिएंट Pro M Sport की कीमत ₹ 25,25,000 रूपये [ एक्स – शोरूम ] पड़ जाती है।
BMW S 1000 RR Bike Colour Option
भारतीय मार्केट में इस बाइक के अच्छी कलर कॉम्बिनेशन देखने मिलती है। जिसमे लाइट व्हाइट , पैशन रेड और ब्लैक स्ट्रोम मेटालिक कलर शामिल है।
इसे भी देखें :
- भारत में लांच हुआ 38.40 लाख रूपये की Ducati Multistrada V4 RS Bike
- 313 cc वाटर कूल्ड पावरफूल इंजन के साथ मार्केट में तहलका मचा रहा BMW G 310 R बाइक देखिये क्या है खास
- 43.5 km माइलेज के साथ लांच हुवी KTM RC 200 की शानदार फीचर्स वाली बाइक जाने कीमत कितनी है ?
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।