Honda SP 125 Mileage किफायती दाम में धांसू परफॉरमेंस जाने पूरी डिटेल्स

Spread the love

जिस प्रकार हीरो बाइक्स की कंपनी भारतीय मार्केट में अपना स्थान पहले नंबर पर बना चुकी है , ठीक उसी तरह Honda बाइक्स की कंपनी दूसरे नंबर पर आती है। Honda Bikes का परफॉर्मेंस भी हीरो से कम नहीं है। Honda कंपनी भी अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते है। ऐसे में अगर आप बाइक लेना चाहते हैं तो एक बार Honda SP 125 Mileage और इसके परफॉर्मेंस पर नजर डालें। इस साल Honda ने Honda SP 125 Bike लॉन्च किया है।

जिसका तीन वेरिएंट है और पांच रंगों में उपलब्ध है। जिसका एक्स शोरूम कीमत ₹ 87,500 से शुरू हो जाता है। Honda SP 125 में 124 cc का इंजन दिया गया है जो 65 kmpl का स्पीड देती है।

Honda SP 125 Mileage की बात करे तो Bikewale के टीम मेंबर्स ने टेस्ट करने के बाद इस रिजल्ट पर आया की Honda SP 125 Mileage की Average mileage 53 kmpl से 65 kmpl के बिच निकाला है। Honda SP 125 Mileage 65 kmpl जिसे Bikewale के टीम और दूसरे बाइक ऑनर्स ने भी कन्फर्म किया है। Honda SP 125 के पांच रंगो में रेड ,ग्रे , ब्लैक , ब्लू और हेवी ग्रे शामिल है।

Honda SP 125

Honda SP 125

ऐसे ही Honda के और भी कई सारे बाइक निकाले गए हैं , जिसमे से एक Honda SP 125 है। जिसका लुक और परफॉर्मेंस बहुत ही धांसू है। जिसमे अनेको डिजिटल फीचर्स भी दिए गए है, इसका कर्ब वेट 116kg है और इसका तो स्पीड 100 kmph है। इस बाइक का राइडिंग रेंज 728 km बताया गया है। अफोर्डेबल कीमत में बहुत ही दमदार माइलेज वाली बाइक में से एक है Honda SP 125 . इस बाइक में ऐसे ही कई सारे फीचर्स मिलते है जिसके मार्केट डिमांड बढ़ता जा रहा है।

SpecificationValue
Acceleration 0-65 kmph5.9 seconds
Engine Displacement124cc
Max. Power10.72 bhp @ 7500 RPM
Max. Torque10.9 Nm @ 6000 RPM
Mileage – Owner Reported65 kmpl
Riding Range728 km
Top Speed100 kmph
Fuel Tank Capacity11.2 litres
Kerb Weight116 kg
Transmission5 Speed Manual
Honda SP 125

Honda SP 125 Mileage


कुछ ही दिन पहले Honda SP 125 Mileage Test किया गया है जिसमे एक लीटर पेट्रोल में नार्मल रोड में 60 km/h का माइलेज देता है। जबकि Honda SP 125 Highway Mileage 75km / h देता है। रोड के आधार से 4 – 5 किलोमीटर का फर्क हो सकता है , बाकि Honda SP 125 Mileage की बात करें तो एक नंबर है।

फॅमिली बाइक्स के लिए बहुत ही बेस्ट विकल्प है , अगर आप लेने की सोच रहे हैं तो , एक बार Honda SP 125 Mileage के बारे में जरूर देखें। इसका सीट भी बहुत अच्छा है और बिलकुल स्मूथली चलने में भी है जिससे की आपको चलाने या बैठने में कोई परेशानी नहीं होगी।

माइलेज टेस्ट वीडियो देखें :

इसे भी देखें :

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Features , Price And Top Speed , भारत में लांच हो चुकी है दुनिया की पहली CNG बाइक देखें पूरी जानकारी

Honda SP 125 का मैक्स पावर और टॉर्क क्या है ?

Honda SP 125 का मैक्स पावर10.72 bhp @ 7500 RPM और टॉर्क पावर 10.9 Nm @ 6000 RPM है।

Honda SP 125 का माइलेज कितना है ?

Honda SP 125 का माइलेज 65 kmpl है , लेकिन रोड के आधार से 4 – 5 किलोमीटर का डिफरेंस देखने को मिलता है।

Honda SP 125 का एक्स शोरूम कीमत कितना है ?

Honda SP 125 की एक्स शोरूम कीमत ₹ 87,500 है। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट का कीमत कुछ ज्यादा है।

इसे भी देखें :

बुलेट को पीछे छोड़ा Jawa 42 Bobber की बाइक 334cc के कूल्ड इंजन के साथ जाने पूरी फीचर्स

Leave a Comment