New Triumph Scrambler 400 X : ट्राइंफ स्क्रैम्ब्लर 400 X ब्रिटिश निर्माता के लाइन – अप में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है। हालांकि कुछ महीने पहले ही Triumph Speed 400 को इंडियन मार्केट टू व्हीलर सेगमेंट में दमदार इंजन पावर के साथ उतारा गया था , लेकिन कम्पनी ने एक और Triumph Scrambler 400 X को भी मार्किट में लांच कर दिया है। क्लासी डिजाइन में 400 सीसी सेगमेंट में नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए शानदार फीचर्स के साथ यह बाइक सबसे खास होने वाली है। अगर आप ये बाइक लेना चाहते हैं तो आइये देखते हैं बाइक में मिलने वाले सम्पूर्ण विशेष्ताओं के बारे में विस्तार पूर्वक।
New Triumph Scrambler 400 X Engine And Mileage
बात करते हैं नई स्क्रैम्ब्लर 400 X बाइक के इंजन पावर के बारे में तो कम्पनी ने बाइक की शानदार परफॉर्मेंस के लिए 398.15 सीसी BS6 Valves 4 लिक्विड कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल किया है। जिससे की यह बाइक 39.5 बीएचपी अधिकतम पावर के साथ 37.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित करने में सक्षम होता है। इस पावर के साथ यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 26.5 km माइलेज देती है। साथ ही 344.5 km राइडिंग रेंज और 160 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सफल होती है।
एक निचे और 5 ऊपर गियर शिफ्टिंग पैटर्न और सिक्स – स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में 13 लिटर्स वाली ईंधन टैंक मिलता है जिसकी ईंधन रिज़र्व कैपेसिटी 2.6 लीटर की है। इसके अलावा यह बाइक में ड्यूल – चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम को दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक को जोड़ा जाता है। इस माइलेज के साथ वर्ष 2024 में यह बाइक सबसे खास बनती है।
स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
---|---|
इंजन क्षमता | 398.15 सीसी (लिक्विड कूल्ड) |
अधिकतम शक्ति | 39.5 बीएचपी @ 8000 आरपीएम |
अधिकतम टॉर्क | 37.5 एनएम @ 6500 आरपीएम |
माइलेज | 26.5 किमी/लीटर |
राइडिंग रेंज | 344.5 किमी |
टॉप स्पीड | 160 किमी/घंटा |
गियर शिफ्टिंग पैटर्न | 1 डाउन, 5 अप |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल |
क्लच | असिस्ट और स्लिपर क्लच |
कर्ब वजन | 185 किग्रा |
ईंधन टैंक क्षमता | 13 लीटर |
सीट की ऊँचाई | 835 मिमी |
ब्रेकिंग सिस्टम | ड्यूल चैनल ABS |
फ्रंट ब्रेक प्रकार | डिस्क |
रियर ब्रेक प्रकार | डिस्क |

New Triumph Scrambler 400 X Design
नई बाइक ट्राइंफ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स की डिजाइन देखें तो इसमें हेड लाइट प्रोटेक्टर ग्रिल और रेडिएटर गार्ड दिया जाता है। बाइक में हैंडलबार ब्रेस के साथ स्प्लिट – स्टाइल वाली सीट डिजाइन मिलती है। बाइक में की गयी डिजाइन बाइक को काफी मजबूत और ऑफ – रोड के लिए भी तैयार करती है। इस डिजाइन के साथ बाइक और भी अधिक आकर्षक लगती है।
New Triumph Scrambler 400 X Features
रही बात Triumph Scrambler 400 X बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो कम्पनी ने इस बाइक में सेमि – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल टेकोमीटर , एनालॉग स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज के साथ स्टैंड अलार्म और घड़ी जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम में हेड , टेल और टर्न सिग्नल के साथ पास लाइट्स भी दिया जाता है। बाइक स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम दिया जाता है।
New Triumph Scrambler 400 X Price
वर्ष 2024 में आने वाली New Triumph Scrambler 400 X बाइक के कीमत देखें तो कम्पनी ने 400 सीसी सेगमेंट में किफायती बजट में बाइक को लांच किया है। भारतीय मार्केट में इस बाइक के केवल एक वेरिएंट उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹ 2.54 लाख रूपये [ एक्स – शोरूम ] पर आती है। लेकिन बाइक के तीन खास रंग विकल्प देखने को मिलते है जिसमे मैट खाकी ग्रीन – फ्यूजन व्हाइट ,कार्निवाल रेड – फैंटम ब्लैक और फैंटम ब्लैक – सिल्वर आइस रंग शामिल है।
Read More :-
- 2024 Bajaj Pulsar NS400Z : इंडियन मार्केट में आते ही छा गया पल्सर NS400Z शानदार बाइक , जो देता है 34.5 kmpl माइलेज
- ₹1.11 लाख रूपये में लॉन्च हुआ 2024 Hero Xtreme 160R 2V शानदार बाइक , जाने पूरी डिटेल्स
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।