Hero Hunk 2024 : 53 km की शानदार Mileage के साथ किफायती कीमत में मिलता है , हीरो का ये तगड़ा बाइक , देखिये पूरी डिटेल्स

Spread the love

Hero Hunk 2024 : हीरो कम्पनी ने अपने पुराने मोटरसाइकिल की अपडेटेड मॉडल हंक को 2024 में फिर से मार्केट में उतारा है। यह बाइक दमदार माइलेज के साथ शानदार फीचर्स वाली नई बाइक 2024 में खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प बन सकती है। क्यूंकि यह बाइक सस्ती कीमत में माइलेज बाइक के लिए आदर्श बनती है। अगर आप भी अपने लिए बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो Hero Hunk 2024 बाइक के बारे जरूर जानना चाहिए।

आज के लेख में हम हीरो की ये बाइक के बारे में चर्चा करेंगे जो बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में तहलका मचा रहा है और आपके लिए सबसे खास साबित हो सकती है। आइए , जानते हैं हीरो हंक 2024 की नई माइलेज बाइक के बारे में।

Read Also : ₹1.11 लाख रूपये में लॉन्च हुआ 2024 Hero Xtreme 160R 2V शानदार बाइक , जाने पूरी डिटेल्स

Hero Hunk 2024 बाइक की इंजन और माइलेज

इस बाइक में कम्पनी ने बेहतरीन माइलेज प्रदर्शन के लिए दमदार इंजन पावर का इस्तेमाल करती है। इसमें 149 सीसी की एयर कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिससे की यह बाइक 14 bhp मैक्स पावर के साथ 13 Nm का मैक्स टॉर्क विकसित करने की क्षमता रखती है। इस इंजन पावर के साथ में यह बाइक 107 kmph की टॉप स्पीड के साथ 53 km प्रति लीटर माइलेज देती है। बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ 12 लीटर वाली ईंधन टैंक मिलता है ,जिसकी ईंधन रिज़र्व क्षमता 2.2 लीटर की होती है।

Hero Hunk 2024 बाइक के ब्रेक्स और पहिये

हीरो की इस बाइक में टेलीस्कोपिक हैड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर फ़्रंट सस्पेंशन और स्विंग आर्म रियर सस्पेंशन मिलता है। आगे पहिये में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है। साथ ही बाइक में अलॉय व्हील में ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है। बाइक का कर्ब वजन 146 kg का है। बाइक की सीट ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।

SpecificationDetails
Engine Capacity149 cc
Max Power14 bhp @ 8500 rpm
Max Torque13 Nm @ 6500 rpm
Mileage (ARAI)53 kmpl
Riding Range540 km
Top Speed107 kmph
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight146 kg
Fuel Tank Capacity12 litres
Seat Height795 mm
Front SuspensionTelescopic hydraulic shock absorbers
Rear SuspensionSwing arm with nitrox GRS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc

Hero Hunk 2024 बाइक के शानदार फीचर्स

रही बात बाइक के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल मीटर कंसोल के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर , एनालॉग फ्यूल गेज ,टेकोमीटर जैसे फीचर्स मिलता है। बाइक के लाइट्स सिस्टम की तो इस बाइक में एलईडी हेड और टेल लाइट्स मिलता है। बाइक में मिलने वाला शानदार फीचर्स बाइक को और भी खास बनाती है।

Hero Hunk 2024 बाइक की कीमत

भारतीय मार्केट में Hero Hunk 2024 के बाइक के दो वेरिएंट देखने को मिलता है। जिसमे अगर आप Rear Drum Brake के साथ जाते हैं तो आपको ₹ 80,309 रूपये पर मिलता है। वहीं अगर इसकी दूसरी वेरिएंट Rear Disc Brake वाली लेते हैं तो ₹ 83,767 रूपये पड़ जाती है। दोनों वेरिएंट की कीमत में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता है केवल ₹ 3,000 की कम ज्यादा होता है। हालाँकि दोनों वेरिएंट में बेहतर माइलेज मिलती है और दोनों ही मॉडल बजट फ्रेंडली बाइक के लिए आदर्श है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने देखा Hero Hunk 2024 के बारे जो एक बेहतर माइलेज बाइक होने के साथ बजट फ्रेंडली बाइक है। अगर लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट करें और ौसे ही ऑटोमोबाइल से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in से जुड़े रहें।

इसे भी देखें :-

Leave a Comment