Bajaj Pulsar 125 On Road Price : बजाज कम्पनी ने एक किफायती कीमत वाली नई बाइक लांच की है। यह बजाज पल्सर 125 एक माइलेज बाइक है जिसके इंडियन्ट मार्केट में कई वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं। इस बाइक में सिंपल डिजाइन से लेकर स्पोर्टी लुक वाली बाइक मिल जाती है बेस्ट माइलेज परफॉर्मेंस के साथ बाइक के टॉप वेरिएंट्स में ब्लूटूथ कनेक्टवृत्य और स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी जैसे मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है। अगर आप भी कोई माइलेज बाइक की तलाश में हैं तो यह पल्सर 125 बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है।
आइये जानते हैं Bajaj Pulsar 125 On Road Price के साथ अन्य सभी बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक।
Bajaj Pulsar 125 On Road Price
जैसे की हमने बताया की इस बजाज पल्सर 125 नई बाइक के कई वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध है। इसके कीमत भी अलग अलग देखने को मिलता है। यह बाइक 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमे से वेरिएंट पल्सर 125 डिस्क की कीमत ₹ 97,010 रुपये से शुरू होती है। बाकि अन्य वेरिएंट कार्बन सिंगल सीट की कीमत ₹ 1,06,676 रूपये , डिस्क – स्पिलिट सीट की कीमत ₹ 1,07,649 रूपये जबकि कार्बन सिंगल सीट – Bluetooth वेरिएंट की कीमत ₹ 1,11,020 रूपये पर आती है। वहीं अगला वेरिएंट Carbon Split Seat – Bluetooth की कीमत ₹ 1,11,176 रूपये और बाइक के टॉप वेरिएंट कार्बन स्प्लिट सीट की कीमत ₹ 1,11,271 रूपये पद जाती है। बाइक की दी गयी कीमतें दिल्ली Bajaj Pulsar 125 On Road Price है।
Bajaj Pulsar 125 बाइक की परफॉर्मेंस
बाइक की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने इस बाइक में 124.4 सीसी BS6 एयर कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे यह बाइक 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस मजबूत इंजन पावर से यह बजाज पल्सर 125 बाइक एक लीटर पेट्रोल में 50 km की दुरी तय करने में सक्षम होती है। साथ ही यह बाइक 100 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है। यह बाइक फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, बजाज पल्सर 125 दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
इस पल्सर 125 बाइक का वजन 140 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11.5 लीटर है। पांच-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक में शॉक एब्जॉर्प्शन हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर स्प्रिंग्स शामिल हैं, जबकि ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 240 मिमी डिस्क और पीछे एक ड्रम यूनिट शामिल है। इस परफॉर्मेंस के साथ आने वाला यह बाइक सबसे खास होने वाला है।

Engine Capacity : 124.4 cc
Max Power : 11.64 bhp @ 8500 rpm
Max Torque : 10.8 Nm @ 6500 rpm
Mileage : 50 kmpl
Riding Range : 575 km
Top Speed : 100 kmph
Transmission : 5 Speed Manual
Kerb Weight : 140 kg
Fuel Tank Capacity : 11.5 litres
Seat Height : 790 mm
Bajaj Pulsar 125 बाइक के फीचर्स स्पेक्स
अगर बात करें इस पल्सर 125 बाइक के फीचर्स स्पेक्स की तो इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बाइक में हैलोजन और एलईडी की संयोजन लाइट सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा बाइक की तो वेरिएंट्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे आधुनिक तकनिकी फीचर्स देखने को मिलता है। कम बजट में ही इस बाइक में शानदार फीचर्स सेटअप और दमदार माइलेज परफॉर्मेंस मिलता है , जिससे यह बाइक और भी कैफ़ियति बन जाती है।
पल्सर 125 6 वेरिएंट में आता है, जिसमे एक ब्लूटूथ और फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है। जिसमे चार वेरिएंट में सिंगल-पीस सीट मिलती है, वहीं सबसे महंगा वेरिएंट ट्रिम स्प्लिट सीट के साथ आता है, जो बाइक को स्पोर्टी लुक देता है। बाइक की वेरिएंट को और अलग करने के लिए कार्बन संस्करण के रंग विकल्प दिया जाता है, जिसमें बेली पैन, फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन-फाइबर ग्राफिक्स हैं।
Bajaj Pulsar 125 बाइक के रंग विकल्प
भारत में इस Bajaj Pulsar 125 बाइक के कई खास रंग विकल्प उपलब्ध है जिसमे नियॉन सिल्वर (Single seat) ,ब्लैक सोलर रेड , ब्लैक सिल्वर , पेवटर ग्रे , ब्लू कार्बन फाइबर (Split Seat), रेड कार्बन फाइबर (Split Seat), ब्लू कार्बन फाइबर और रेड कार्बन फाइबर आदि रंग शामिल है।
Read More :- 652 cc दमदार इंजन के साथ लांच हुवा New BSA Goldstar 650 तगड़ा बाइक , जाने कीमत और फीचर्स !
₹ 74,016 में घर ले जाएँ 60 km माइलेज देने वाली Bajaj CT 125X 2024 नई धाकड़ बाइक
जानिए Bajaj Dominar 400 बाइक खरीदने से पहले 5 बेस्ट फीचर्स के बारे में !
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।