वर्तमान समय में ईंधन की कीमत बढ़ती जा रही जिसके चलते लोग Electric Bike की ओर अग्रसर हो रहे हैं। भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। देखा जाए तो इलेक्ट्रिक बाइक अधिक सुविधाजनक और पर्यावरण अनुकूलित होती है। इलेक्ट्रिक बाइक एडवांस तकनीक के साथ अफोर्डेबल कीमत में मिल जाती है , जिसकी रेंज क्षमता भी बहुत ही अच्छी होती है। समय के साथ साथ इलेक्ट्रिक बाइक एडवांस होती जा रही है , साथ ही लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक की बात करे तो एक्सपेंसिव और हाई परफॉर्मेंस देखने को भी मिल रही है।
ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में स्टाइलिश बाइक या सिंपल Electric Bike लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे Upcoming Electric Bikes in India 2024 की लिस्ट तैयार किया है जिसे आप एक नजर जरूर डालें।
Kabira Mobelity KM 5000 (India’s Fastest Electric Bike )

ये इलेक्ट्रिक बाइक बहुत ही शानदार होने वाली है। इस बाइक के कीमत की बात करे तो 3 लाख से अधिक होने वाली है। इसकी मिड ट्राइब मोटर टॉप स्पीड 188 किलोमीटर प्रति घंटा चलेगी और इसकी बैटरी LFP टाइप की होगी जो ज्यादा सेफ और लॉन्ग टर्म होती है। इससे ये इण्डिया की लारजेस्ट बैटरी पैक वाली इलेक्ट्रिक बाइक बन जाएगी। ये India’s Fastest Electric Bike होने वाली है।
ये बाइक सिंगल चार्ज में 344 किलोमीटर तक की रेंज क्षमता रखती है ऐसा कंपनी का दावा है। इस बाइक में एक्सपेक्टेड सभी फीचर्स मिलेंगे जैसे की फुल्ली टच स्क्रीन कंसोल जिसमे जीपीएस नेविगेशन इंटरनेट कनेक्टिविटी और AI जैसे सभी हाइटेक फीचर्स मिल जायेंगे। अगर हम बात करे इस बाइक के लांच डेट की तो कंपनी का कहना है की ये बाइक हमे मार्किट में सितम्बर में देखने को मील सकती है।
- Expected Price: 3 lakh
- Launch Date: September 2024
- Expected Range: 344 Single Charge
- Top Speed: 188kmph
Eco Tejas E -Dyroth

ये इलेक्ट्रिक बाइक क्लासिक रहने वाली है। इस बाइक की मार्केट में कीमत लगभग 1.2 लाख होने वाली है। इसके परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें हमे हब मोटर देखने को मिलेगी। जिसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे होने वाली है। इसके साथ ही इसमें आगे और पीछे दोनों डिस ब्रेक मिलने वाली है। अगर बात की जाए इसके बैटरी की तो 72 वोल्ट की 62 एम्पेर की बैटरी मिलेगी। इस बाइक के बैटरी टाइप के बारे में अभी कंपनी ने कोई सुचना नहीं दी है।
अगर बात की जाए इसकी रेंज के बारे में तो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक के रेंज की क्षमता प्रदान करेगी। इसके अलावा अगर हम फीचर्स की बात करे तो फुल्ली एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया जाने वाला है , साथ ही कंसोल भी डिजिटल मिलेगा। बाकि सारे बेसिक फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इस बाइक की मैक्स लोडिंग कपैसिटी 150 किलोग्राम की दी जायगी। इस बाइक के लांच की बात करे तो ये बाइक हमे इस साल के अंत तक मिलने की संभावना है।
- Expected Price: 1.2 Lakh
- Launch Date: December 2024
- Expected Range: 150 km Single Charge
- Top Speed: 100kmph
Svitch CSR 762

Svitch motor कंपनी की तरफ से Svitch CSR 762 आने वाली है। इस बाइक डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव होने वाली है। इस बाइक की कीमत मार्किट में लगभग 1.9 लाख तक होने वाली है। इसके परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें हमे 72 वोल्ट की 3 किलोवाट की फ्रेम माउंटेन DC मोटर देखने को मिलने वाली है। इस बाइक में चेन ड्राइव सिस्टम भी दिया जायगा जिसका पिक पावर 10 किलोवाट होगी। एके अलावा पिक टॉर्क व्हील्स में 214 न्यूटन मीटर तक मिलेगा। अगर बात करे टॉप स्पीड की तो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज मिलने वाली है। इसमें पीछे दोनों ही डिस ब्रेक मिलने वाली है। इस बाइक को आप माउंटेन एरिया में भी ले जा सकते है , इसमें कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। इसकी बैटरी क्षमता की बात करे तो 72 वोल्ट 50 एम्पेर 3.6 किलोवाट की होगी। इस बाइक में दोनों ही रिमूवेबल बैटरी लगाया गया है , जिसे आप रिमूव भी कर सकते हैं। साथ ही ये बैटरी IP 67 की रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ मिलेगी। इसकी रेंज सिंगल चार्ज में 120 किलोमेर तक की मिलेगी।
इसके फीचर्स भी बहुत ही शानदार है इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया जायगा और कंसोल भी इसका डिजिटल वाला ही मिलेगा। इसमें सारे हाईएस्ट फीचर्स मिलेंगे। इसके मैक्स लोडिंग कैपेसिटी 200 किलोग्राम होगी। इसके लांच डेट अभी कंपनी ने रिलीज नहीं किया है , लेकिन सम्भावना बताई जा रही है की इस साल के अंत तक आने की।
- Expected Price: 1.9 Lakh
- Launch Date: December 2024
- Expected Range: 120km Single Charge
- Top Speed: 110kmph
Tork Kratos X

Tork motor की तरफ से एक इलेक्ट्रिक बाइक आने वाली है। Tork Kratos X अब तक सबसे हाई पावरफुल और एक्सपेंसिव अपग्रेडेड वेरिएंट में से एक होने वाली है। इस बाइक की कीमत मार्केट में हमे 1.8 लाख तक देखने को मिलेगा। अगर इसके परफॉर्मेंस के बारे बात करे तो 5 किलोवाट की फ्रेम माउंटेड मोटर दी जायगी। इस बाइक में चेन ड्राइव सिस्टम दिया जायगा। जिसमे पीक पावर 9 किलोवाट तक मिलेगी और टॉक 40 न्यूटन मिटेर तक जायगा। इस बाइक में हमे 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी जायगी। इसके अलावा आगे और पीछे की डिस्क ब्रेक दिया गया है। अगर बात करे इसके बैटरी के बारे में तो 48 वोल्ट की 4 किलोवाट की बैटरी मिलेगी। बैटरी टाइप एनएमसी रहेगी , जी फिक्स बैटरी है जिसे आप रिमूव नहीं कर सकते। ये बैटरी भी IP 67 रेटिंग के साथ आने वाली है। सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है।
अगर इसके फीचर्स की बात करे तो एलईडी लाइटिंग सीसैटेम दिया गया है और कंसोल 7 इंच का टच डिस्प्ले मिलेगा। इस बाइक में एडवांस सारे फीचर्स दिए जायेंगे जैसे ब्लूटूथ , जीपीएस नेविगेशन , मोबाइल अप्प और इंटरनेट कनेक्टिविटी। इसकी मैक्स लोडिंग कपैसिटी 170 किलोग्राम की रहेगी। ये बाइक के लांच डेट की बात करे तो इस साल के एन्ड तक मिलने की चांस है।
- Expected Price: 1.8 Lakh
- Launch Date: December 2024
- Expected Range: 120km Single Charge
- Top Speed: 110kmph
OLA Electric Bike

अगला अपकमिंग बाइक है OLA Electric Bike , जिसका कीमत होने वाला है 1.5 लाख से 4 लाख तक। कंपनी का दावा है की सभी सेगमेंट के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का लांच करने वाले हैं। इसके बाइक के डिजाइन और फीचर्स सभी हाई एन्ड के होने वाले हैं। इस बाइक के रेंज और परफॉर्मेंस अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है लेकिन इस बाइक के मार्किट में आने की तिथि इस साल के नवम्बर तक आने की सम्भावना जताए जा रही है।
- Expected Price: 1.5 – 4 Lakh
- Launch Date: November 2024
इसके अलावा और दो इलेक्ट्रिक बाइक की खुलासा कंपनी ने किया है जो है
LML Bike
LML कंपनी ने दवा किया है की इस साल के अंत तक इसके स्कूटर भी भारतीय बाजार में देखने मिलेंगे। काफी लोग इसके बाइक के आने का भी इंतिजार कर रहे हैं। इनके बाइक में भी हमे 100 किलोमीटर टॉप स्पीड दखने को मिलेगा। इस बाइक के रेंज की बात करे तो बहुत अच्छी रेंज भी मिलने वाली है।
इसे भी देखें :
170km रेंज के साथ आ गया Odysse Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने इसकी बेहतरीन Featurs और Mileage
Hero Optima ( LX VRLA ) इलेक्ट्रिक स्कूटर आयी मार्केट में अपने Best Features के साथ जाने इसकी Price
RM -Mitra
Revam Motor की तरफ से भी एक इलेक्ट्रिक बाइक आने वाली है RM -Mitra , जिसकी कीमत लगभग 1 लाख तक होने वाली है। इसमें हमे 65 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड दी जायगी। साथ ही इसकी रेंज क्षमता 140 किलोमीटर तक की मिलने वाली है। ये बाइक भी इस साल के एंड तक आने की बात की गयी है।
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।