Hero CNG Bike : बहुत जल्द धमाकेदार एंट्री होने वाला है हीरो सीएनजी बाइक का

Spread the love

Hero CNG Bike : Hero देश की दिग्गज दो पहिये निर्माता कंपनियों में से एक है। हाल ही में इसके कॉम्पिटिटर बजाज ने देश की पहली CNG Bike को लांच किया है। ऐसे में हीरो कहाँ पीछे रहने वाला है , हीरो ने भी अपने सीएनजी बाइक लांच करने की पूरी तयारी में है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की Hero CNG Bike को 5 दिसम्बर 2024 को लांच कर सकती है। हालाँकि बाइक के मॉडल नाम और कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन X.com में कई सारे उपडेट देखने को मिलता है।

जैसे की आपको पता होगा की बजाज ने अपनी CNG Bike को ₹ 1,10,520 रूपये की बजट में लांच किया है , ऐसे में Hero CNG Bike की कीमत भी इसी के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है साथ ही फीचर्स भी लगभग एक जैसे ही देखने को मिल सकते हैं। कई सारे न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार यूँ कहा जा सकता है यह हीरो की आने वाली फुल CNG Bike होगा।

Hero CNG Bike का Price कितना होगा ?

हीरो कम्पनी की एग्जीक्यूटिव के द्वारा मिली इन्फॉर्मेंशन से पता चला है की अभी तक इस Upcoming Hero CNG Bike के मॉडल , कीमत और इसके स्पेक्स विशेषता की कोई भी जानकारी नहीं दिया है। लेकिन Bajaj Freedom CNG Bike की कीमत जो की ₹ 1,10,520 रूपये है , इससे अनुमान लगाया जा सकता है की हीरो की आने वाली सीएनजी बाइक ₹ 1 लाख से ₹ 1.15 लाख रूपये के बिच होने की उम्मीद की जा सकती है।

Zigwheels.com और Bikewale.com जैसे बाइक पोर्टल में इस बाइक के प्राइस की अनुमान लगाया गया है। लेकिन Exact कीमत ऑफिसियल लांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Hero CNG Bike की Launch Date कब है ?

The Bajaj Freedom 125 CNG bike has been launched at Rs. 95,000 starting price and comes in a total of 3 variants. While it has disrupted the commuter segment with its jaw-dropping mileage, it still has to climb over the existing star players, and that’s where the Hero Glamour… pic.twitter.com/P4H8RFrtyZ

— 91Wheels.com (@91wheels) July 16, 2024

Hero की नई CNG बाइक के लांच डेट को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं लेकिन हीरो कम्पनी के तरफ से कोई भी अपडेट नहीं मिला है। लेकिन कम्पनी का दावा है की इस New Hero CNG Bike Launch डेट 5 दिसम्बर 2024 को लांच किया जा सकता है।

दिसम्बर में लांच होने वाला यह हीरो की नई सीएनजी बाइक देश की दूसरी CNG Bike होने के साथ Bajaj Freedom CNG Bike को कड़ी टक्कर देने वाला होगा। बताया जा रहा है की यह हीरो की आने वाला सीएनजी बाइक इस वर्ष में सबसे खास होने वाला है।

Hero CNG Bike की स्पेसिफिकेशन Mileage कितना होगा ?

हीरो सीएनजी बाइक की अभी तक स्पेक्स विशेषता की जानकारी नहीं मिला है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की यह बाइक पूरी तरह से यानि 100 % CNG बाइक होगा। बताया जा रहा है की यह आने वाला बाइक में 125 सीसी इंजन देखने को मिलेगा , जिससे यह बाइक एक किलो CNG में 70 km की दुरी तय करने में सक्षम होगी। साथ ही इसके डिजाइन लुक वाइज देखा जाए तो आने वाला यह बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस की तरह होगा।

बाइक में 120 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल सकता है साथ ही बाइक में अलॉय व्हील लगा होने का जानकारी मिला है।

इस लेख में हमने अभी तक जो भी जानकारी मिली Hero CNG Bike के बारे में , सभी जानकारी साझा किया है। लेकिन जैसे कम्पनी की तरफ से कोई भी अपडेट मिलेगी हम सभी जानकारियां साझा करेंगे। ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in पर जुड़े रहें।

Leave a Comment