65km Mileage के साथ Launch हुआ जबरदस्त फीचर्स वाला Honda SP 125 धांसू बाइक

Spread the love

Honda SP 125 : एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए आज के लेख में हम Honda SP 125 नई बाइक की चर्चा करेंगे। यह एक बेह्तरीन माइलेज के साथ जबरदस्त फीचर्स और किफायती कीमत में सबसे खास होने वाला है। कम्पनी ने इस होंडा एसपी 125 के तीन वेरिएंट मार्केट में पेश किया है। अगर आप रोजमर्रा की कामों के सिलसिले आना – जाना करते हैं तो बाइक खरीदने से पहले बाइक की माइलेज जानना बहुत जरुरी हो जाता है।

आपको बता दे की होंडा के तरफ से आने वाला एसपी 125 एक माइलेज बाइक है जो आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है। चलिए देखते हैं इस Honda SP 125 नई बाइक के माइलेज परफॉर्मेंस के साथ अन्य सभी स्पेक्स विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक।

Honda SP 125 बाइक की Mileage परफॉर्मेंस

अगर बात करें Honda SP 125 बाइक के माइलेज परफॉर्मेंस की तो कम्पनी ने बाइक की बेहतरीन प्रदर्शन के लिए होंडा SP 125 में 124 सीसी BS6 सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे की यह बाइक 7,500rpm पर 10.7bhp अधिकतम पावर और 6,000rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर के साथ यह बाइक 65 kmpl माइलेज देने में सक्षम होता है। साथ ही बाइक में 100 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, होंडा एसपी 125 दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस SP 125 बाइक का वजन 116 किलोग्राम का है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11.2 लीटर वाली मिलती है।

SpecificationDetails
Engine Capacity124 cc
Max Power10.72 bhp @ 7500 rpm
Max Torque10.9 Nm @ 6000 rpm
Mileage65 kmpl
Riding Range728 km
Top Speed100 kmph
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight116 kg
Fuel Tank Capacity11.2 litres
Seat Height790 mm
Front SuspensionTelescopic
Rear SuspensionHydraulic Type
Braking SystemCBS (Combined Braking System)
Brake TypeDrum (Front and Rear)

Honda SP 125 बाइक की फीचर्स Specs

अगर देखते हैं इस बाइक के फीचर्स स्पेक्स तो पूरी डिजिटल मीटर क्लस्टर , एक पिस्टन-कूलिंग जेट तकनीक के साथ एक इंजन स्टार्ट – स्टॉप स्विच और डिजिटल कंसोल , गियर इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर जैसी सुविधाएँ दी जाती हैं। इसके अलावा बाइक में बेहतर रौशनी के लिए हेड और टेल लाइट्स में एलईडी दिया जाता है।

Honda SP 125 बाइक किफायती कीमत

रही बात बाइक के कीमत की तो इस बाइक के तीन वेरिएंट देखने को मिलता है। जिसमे से वैरिएंट एसपी 125 ड्रम की कीमत ₹ 1,00,247 रुपये से शुरू होती है। वहीँ इसके दूसरी वेरिएंट एसपी 125 डिस्क की कीमत ₹ 1,04,612 रूपये जबकि एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन वेरिएंट की कीमत ₹ 1,05,265 रूपये पड़ जाती है। यह बाइक की दी गई कीमत ऑन रोड कीमत है।

Honda SP 125 बाइक के बारे में पूछे गए सवाल !

Q.1 Honda SP 125 बाइक कितने रंगों में उपलब्ध है ?

भारतीय मार्केट में इस एसपी 125 बाइक के 7 रंग विकल्प उपलब्ध है। जिसमे खास रंगों में ब्लैक , मार्वल ब्लू मेटैलिक , इंपीरियल रेड मेटैलिक , मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक , पर्ल सायरन ब्लू , डेसेन्ट ब्लू मेटैलिक और हैवी ग्रे मेटैलिक आदि शामिल है।

Q.2 Honda SP 125 बाइक कितना माइलेज देता है ?

यह होंडा एसपी 125 नई बाइक 65 km प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम होता है।

Q.3 Honda SP 125 बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?

होंडा की ये बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सफल होती है।

Q.4 Honda SP 125 बाइक की कीमत कितनी है ?

आज के समय में इस बाइक की कीमत ₹ 1,00,247 रूपये [ऑन – रोड ] से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट स्पोर्ट्स इडिशन की कीमत ₹ 1,05,265 रूपये [ ऑन – रोड ]तक जाती है।

इस प्रकार आज के लेख में हमने Honda SP 125 नई बाइक की जानकारी साझा किया है। लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करें , ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें :-

Leave a Comment