ऑफ – रोड Hero Xoom 160 Launch Date आ गया , देखें कीमत और दमदार फीचर्स

Spread the love

Hero Xoom 160 Launch Date : पिछले वर्ष 2023 में हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी ने EICMA ज़ूम 160 एडवेंचर स्कूटर का अनावरण किया था। खबर ये है की Hero Xoom 160 स्कूटर एक ऑफ – रोड स्कूटर है जिसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं। कम्पनी ने इस नई मॉडल Xoom 160 स्कूटर को इंडियन मार्केट में लांच करने की तयारी पूरी कर ली है। अगर आप अपने लिए कोई नई स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह हीरो की आने वाली स्कूटर बेहतर विकल्प बन सकती है।

आइये देखते हैं Hero Xoom 160 Launch Date के साथ अपकमिंग स्कूटर के संभावित जानकारी के बारे में।

Hero Xoom 160 Launch Date

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से आने वाली Xoom 160 स्कूटर के लांच को लेकर काफी चर्चे हो रही है। बताया जा रहा है की बहुत जल्द मार्केट में यह स्कूटर एंट्री लेने वाली है। मिडिया रिपोर्ट में चल रहे चर्चे से पता चल रहा है की अक्टूबर 2024 के अंदर ही यह स्कूटर को कम्पनी लांच कर सकती है। माना जा रहा है की यह ज़ूम 160 स्कूटर इस वर्ष में लांच होने वाले स्कूटरों में से सबसे खास होने वाली है। बताया जा रहा है की यह स्कूटर बेस्ट माइलेज के साथ शानदार फीचर्स और किफायती कीमत में ही लांच हो सकती है।

Hero Xoom 160 माइलेज परफॉर्मेंस

कम्पनी ने इस हीरो ज़ूम 160 स्कूटर को पावर देने के लिए हीरो की i3s तकनीक वाला 156cc, लिक्विड-कूल्ड , एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे की यह स्कूटी 14 bhp पावर और 13.7 Nm का टॉर्क विकसित करती है। इस इंजन पावर के साथ यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में लम्बी दुरी तय करने में सफल होगी।

SpecificationDetails
Engine Capacity156 cc [Liquid Cooled]
Max Power14 bhp @ 8000 rpm
Max Torque13.7 Nm @ 6500 rpm
TransmissionAutomatic
Kerb Weight141 kg
Front SuspensionTelescopic Front Forks
Rear SuspensionDual Rear Shock Absorber
Braking SystemSingle Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum
Wheel TypeAlloy
Front Wheel Size14 inch
Rear Wheel Size14 inch
Tyre TypeTubeless
Price₹ 1,10,000 – ₹ 1,20,000 (Estimated)
Launch DateOctober 2024 (Expected Launch)

Hero Xoom 160 पहिये और सस्पेंशन

हीरो ज़ूम 160 स्कूटर के हार्डवेयर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ डुअल रियर शॉक्स सस्पेंशन दिया जाता है। स्कूटर के फ्रंट और रियर पहिये में डिस्क ब्रेक और ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ पीछे दोनों में 14 – 14 इंच के पहिये शामिल हैं। सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ स्कूटर की वजन 141 kg का है।

Hero Xoom 160 फीचर्स स्पेक्स

अगर बात करें अपकमिंग हीरो ज़ूम 160 स्कूटर के फीचर्स विशेषता के बारे में तो कम्पनी ने एक डिजिटल कंसोल, एक स्मार्ट कुंजी, एक इग्निशन डायल, एक रिमोट कुंजी इग्निशन और एक स्मार्ट फाइंड जैसी सुविधाएं देती हैं। स्कूटर की बेहतर रौशनी के लिए एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया जाता है। स्कूटर में एक स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, पारदर्शी वाइज़र, सेंट्रल स्पाइन के साथ मैक्सी-स्कूटर बॉडीवर्क और सिंगल-पीस सीट शामिल है।

Hero Xoom 160 कीमत

रही बात आने वाली स्कूटर की कीमत की तो हीरो ज़ूम 160 के भारत में अक्टूबर 2024 में ₹ 1,10,000 से ₹ ​​1,20,000 रूपये तक की बजट में लांच हो सकती है। इस बजट में यह Hero Xoom 160 स्कूटर बेहतर माइलेज परफॉर्मेंस के साथ सबसे खास होने वाली है।

निष्कर्ष

इस प्रकार आज के इस लेख में हमने Hero Xoom 160 Launch Date के साथ स्कूटर के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स देखा। ऐसे ही और भी लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in से जुड़े रहें।

इसे भी देखें :

Leave a Comment