इंडियन मार्केट में बहुत जल्द दस्तक देने वाला है Royal Enfield Classic 350 Bobber नई बाइक , देखें Launch Date के साथ कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स !

Spread the love

Royal Enfield Classic 350 Bobber Launch Date : रॉयल एनफील्ड की एक और नई मॉडल बाइक मार्केट में दस्तक देने वाली है। यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर एक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है , जो क्लासिक 350 पर आधारित होगी। अगर आप नई क्लासी डिजाइन वाली 350 सीसी सेगमेंट में नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह अपकमिंग क्लासिक 350 बॉबर बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है। ओर कुछ ही दिन का इंतिजार फिर कम्पनी ने खुलासा किया है की इस बाइक को बहुत जल्द मार्केट में पेश करने वाली है।

अगर आप यह रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बॉबर बाइक लेना चाहते हैं तो एक बार जरूर देखें Royal Enfield Classic 350 Bobber Launch Date के साथ बाइक में मिलने वाली स्पेक्स विशेषताओं के बारे में।

Royal Enfield Classic 350 Bobber Launch Date

बताया जा रहा है की इस नई मॉडल बाइक को लांच करने की तयारी पूरी हो चुकी है। मिडिया रिपोर्ट में चल रही ख़बरों से पता चल रहा है की इस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर बाइक को इंडियन मार्केट में नवंबर 2024 को लांच कर सकती है। यह रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी जे-प्लेटफॉर्म आधारित 350 सीसी मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है की इस साल 2024 में लांच होने वाली यह बाइक सबसे स्टाइलिश और क्लासी लुक में , साथ ही माइलेज परफॉर्मेंस में भी सबसे खास होने वाली है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber इंजन पावर

इस अपकमिंग Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने 349 सीसी एयर ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर वाली इंजन इस्तेमाल करती है। जिससे की यह बाइक 6,100rpm पर 20.2bhp का पावर और 4,500rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है। बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर से यह बाइक शानदार माइलेज देता है। साथ ही 416 km का राइडिंग रेंज और 114 km प्रति घंटे की टॉप – स्पीड से चलने की क्षमता रखता है।

पांच-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक के सस्पेंशन कार्यों के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक्स दिया जाता है। क्लासिक 350 की तरह बॉबर भी स्पोक व्हील्स पर चलेगी और ब्रेकिंग कार्यों के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाएगा, जबकि उम्मीद किया जा रहा है कि एक दोहरे चैनल एबीएस मानक के रूप में देखने को मिल सकता है।

SpecificationDetails
Engine Capacity349 cc Air/Oil Cooled
Max Power20.2 bhp @ 6100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Riding Range416 km
Top Speed114 kmph
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight195 kg
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height805 mm
Front SuspensionTelescopic, 41 mm forks, 130 mm travel
Rear SuspensionTwin tube emulsion shock absorbers with 6-step adjustable preload
Braking SystemSingle Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Price₹ 2,00,000 – ₹ 2,10,000 (Estimated Price)
Launch DateNovember 2024 (Expected Launch)

Royal Enfield Classic 350 Bobber फीचर्स विशेषता

अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स स्पेक्स की तो बताया जा रहा है की डिजिटल ओडोमीटर , ऐनलॉग स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल फ्यूल गेज , डिजिटल ट्रीप मीटर , घड़ी और हैलोजन लाइटिंग सेटअप जैसे कई शानदार फीचर्स मिलता है। इस बाइक में फ़ोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा दी जाती है। बाइक में अतिरक्त फीचर्स के तौर पर सेमि डिजिटल क्लस्टर भी मिलने की उम्मीद है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber कीमत

आने वाली इस बाइक के कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर के भारत में नवंबर 2024 में ₹ 2,00,000 से ₹ ​​2,10,000 रूपये की अनुमानित कीमत बजट में लॉन्च होने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर बाइक के सामान वर्तमान समय में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350, जावा 350 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के जैसे है। क्लासिक 350 बॉबर जावा पेराक और जावा 42 बॉबर को सीधी टक्कर देगा।

आज के लेख में हमने देखा Royal Enfield Classic 350 Bobber Launch Date के साथ बाइक अन्य सभी संभावित विशेषताओं के बारे में। अगर आपको लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट करें। ऐसे ही और भी लेटेस्ट बाइक अपडेट के लिए bikehat.in से जुड़े रहें।

Read More :

Kawasaki KLX 230 S 2024 Launch Date : जाने कब होगी लांच और कितनी होगी कीमत ?

KTM 125 Duke 2024 Launch Date :जाने कब होगी लांच और कितनी होगी कीमत ?

युवा राइडर्स की धड़कन बढ़ाने आ रही Yamaha Xabre 150 धांसू बाइक देखिये दमदार फीचर्स और कीमत

Leave a Comment