Hero Glamour Xtec 2024 :दीपावली ऑफर ₹ 5000 कि कैश डिस्काउंट , 54.5 kmpl माइलेज के साथ आयी हीरो की New Bike मिलेंगे शानदार फीचर्स

Spread the love

Hero Glamour Xtec 2024 : हीरो ग्लैमर एक्सटेक एक कम्यूटर बाइक है जिसके कम्पनी ने 2 वेरिएंट और 4 रंगों में पेश किया है। हीरो के तरफ से आने वाली इस बाइक में कम्पनी ने दिवाली ऑफर के तहत पुरे ₹ 5000 रूपये की कैश डिस्काउंट दे रही है। अगर आप 125 सीसी में कोइ नई बाइक लेने की प्लानिंग में हैं तो इस दिवाली के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। Hero Glamour Xtec बाइक बेहतरीन माइलेज परफॉर्मेंस के साथ किफायती दामों में शानदार फीचर्स स्पेसिफिकेशन से लैस , आपके लिए बेस्ट विकल्प शाबित हो सकती है।

बाइक लेने से पहले बाइक के सम्पूर्ण विशेषता के बारे में जान लें , तो चलिए देखते हैं इस बाइक में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक।

Hero Glamour Xtec माइलेज प्रदर्शन

हीरो की नई बाइक ग्लैमर एक्सटेक की परफॉर्मेंस की बात करें तो हीरो ग्लैमर का पांच-स्पीड 124.7 सीसी BS6 , एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे यह बाइक 10.7bhp की अधिकतम पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर से यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 54.5 km माइलेज देने में सक्षम होता हो। साथ ही बाइक में 545 km राइडिंग रेंज के साथ 95 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।

बाइक में पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाला इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो ग्लैमर एक्सटेक दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस ग्लैमर एक्सटेक बाइक का वजन 122 किलोग्राम का है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर वाली मिलती है।

बाइक के सस्पेंशन में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन दिया जाता है। बाइक के ब्रेकिंग पावर दोनों 18-18 इंच के अलॉय व्हील्स पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया जाता है जबकि 240 मिमी डिस्क ब्रेक एक विकल्प के रूप में उपलब्ध है। साथ ही बाइक में IBS ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाता है।

SpecificationDetails
Engine Capacity124.7 cc
Max Power10.72 bhp @ 7500 rpm
Max Torque10.6 Nm @ 6000 rpm
Mileage54.5 kmpl
Riding Range545 km
Top Speed95 kmph
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight122 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height798 mm
Front SuspensionDia. 30 Telescopic Front Forks
Rear Suspension5 step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers
Braking SystemIBS
Front Brake TypeDrum
Rear Brake TypeDrum

Hero Glamour Xtec फीचर्स स्पेक्स

बाइक के फीचर्स स्पेक्स देखा जाए तो पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। बाइक में गियर इंडिकेटर के साथ सर्विस रिमाइंडर और घड़ी जैसी सुविधाएँ भी मिलती है। मॉडर्न फीचर्स के तौर पर बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया जाता है , जिससे की राइडर्स कॉल और एसएमएस अलर्ट तक पहुँच सकेगा।

बाइक में मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिया जाता है जिससे यह बाइक और भी अधिक किफायती बनती है। इसके अलावा बाइक में बेहतर रौशनी के लिए हेड , टेल और पास लाइट्स के लिए एलईडी लाइटिंग सिस्टम से सुसज्जित किया है। कई सारे शानदार फीचर्स से लैस होने के कारन यह New Hero Glamour Xtec 2024 बाइक और भी अधिक लोकप्रिय बनती है।

Hero Glamour Xtec कीमत

रही बात बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2024 के वेरिएंट – ग्लैमर एक्सटेक ड्रम अलॉय की कीमत ₹ 87,998 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसकी दूसरी वेरिएंट ग्लैमर एक्सटेक डिस्क अलॉय ₹ 92,598 रूपये की कीमत पर आती है। बाइक की यह दी गयी कीमत एक्स – शोरूम कीमत है। इस बजट में यह बाइक सबसे खास होने वाला है।

Hero Glamour Xtec कलर ऑप्शन

कम्पनी ने इस बाइक के 4 खास रंग विकल्प में पेश किया है। जैसे मेटैलिक नेक्सस ब्लू , ग्रे ब्लू स्ट्रिप , ब्लैक और कैंडी ब्लेज़िंग रेड आदि कलर शामिल है।

Read More :

Leave a Comment