भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बोलबाला है , ऐसे में आ चूका है सबसे सस्ती कीमत में Avon E Plus Electric Scooter अपने शानदार फीचर्स के साथ। अगर आप कम कीमत में बेस्ट फीचर्स वाली स्कूटर की इंतिजार में थे तो अब आपकी इंतिजार ख़त्म होती है , क्यूंकि Avon E Plus स्कूटर की कीमत बहुत ही सस्ती है और इसकी स्पीड भी काफी दमदार दिया गया है। निचे इसके फीचर्स और रेंज भी देखें।
Avon E Plus Electric Scooter Featurs
Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने काफी एडवांस फीचर्स दिए है , जिसमे आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े फीचर्स मिलते है साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बीएलडीसी टाइप की मोटर लगायी गयी है। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी बेहतर बना देते है।
इसके अलावा स्कूटर में सेफ्टी को ध्यान में रखकरआगे पीछे दोनों टायर के अंदर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात ये है की इतने कम कीमत में भी इतने एडवांस और मॉडर्न फीचर्स मिल रहा है।

Avon E Plus Electric Scooter Range
Avon E Plus Electric Scooter के रेंज की बात करे तो कंपनी ने इसकी बेहतर रेंज क्षमता के लिए पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसके अंदर 48 V , 12 Ah की लिथियम बैटरी लगाया गया है , साथ ही कंपनी ने 220 वाट का मोटर दिया है। जिसके कारन ये स्कूटर काफी पावरफुल है और इसकी रेंज की बात की जाए तो सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर का रेंज क्षमता प्रदान करती है। इसे चार्ज होने में लगभग 5 से 7 घंटे का समय लगता है।
स्पेसिफिकेशन/फीचर्स | डिटेल्स |
---|---|
रेंज | 50 किमी/चार्ज |
बैटरी क्षमता | 0.58 किलोवाट घंटा |
टॉप स्पीड | 25 किमी/घंटा |
मोटर पावर | 220 वाट |
मोटर | बीएलडीसी |
ब्रेक | ड्रम |
भार वहन क्षमता | 80 किग्रा |
हेडलाइट | हलोजन |
इसे भी देखें :
Hero Optima ( LX VRLA ) इलेक्ट्रिक स्कूटर आयी मार्केट में अपने Best Features के साथ जाने इसकी Price
Upcoming Electric Bikes In India 2024
Avon E Plus Electric Scooter Price
अगर हमे बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉर्मेंस की तो इसकी टॉप स्पीड लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटे चलती है। जो की इसके कीमत के आधार से बहुत ही दमदार है। इस स्कूटर की तो एक्स शोरूम कीमत मात्र Rs.25,000 /- है। अगर आप सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो इस स्कूटर को एक बार जरूर गौर करें।
इसे भी देखें :
150km रेंज के साथ मिलती है Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , कम कीमत में धांसू फीचर्स के साथ
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।