Bajaj Platina 110 : 70 kmpl माइलेज के साथ लांच हुवा Bajaj की New Bike , जाने कीमत कितनी है ?

Spread the love

Bajaj Platina 110 New Bike : मशहूर दोपहिया निर्माता कम्पनी ने Bajaj Platina 110 नई बाइक को लांच कर दिया है। अगर आप बेस्ट माइलेज बाइक लेने की प्लानिंग में हैं तो यह बजाज की नई बाइक 110 सीसी सेगमेंट में सबसे बेहतर विकल्प बन सकती है। यह बाइक आपके रेगुलर यूज़ के लिए सबसे खास है क्यूंकि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लम्बी दुरी तय करने के साथ पेट्रोल के खर्चे कम करता है। आइये देखते हैं इस Bajaj Platina 110 New Bike के माइलेज परफॉर्मेंस के साथ बाइक के सभी फीचर्स स्पेक्स के बारे में।

Bajaj Platina 110 बाइक माइलेज परफॉर्मेंस

बजाज प्लेटिना 110 एक कम्यूटर बाइक है जिसके 2 वेरिएंट में पेश किया है। बजाज ने अपने प्लेटिना 110 नई बाइक की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 115 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड ,BS6 इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे की यह बाइक 8.48 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक अपने शानदार परफॉर्मेंस से एक लीटर पेट्रोल में 70 km माइलेज देने में सक्षम होता है। साथ ही यह बाइक फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, बजाज प्लेटिना 110 दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

इस प्लैटिना 110 बाइक का वजन 119 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर है। बजाज प्लेटिना 110 नई बाइक अपने सेगमेंट की एकमात्र मोटरसाइकिल है जिसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाता है। कम्यूटर मोटरसाइकिल 240 मिमी सिंगल डिस्क के साथ फ्रंट व्हील पर सिंगल-चैनल एबीएस दिया जाता है जबकि पीछे 110 मिमी ड्रम का उपयोग किया जाता है। यह अधिक किफायती बाइक होने के साथ बाइक के दोनों पहिये में में ड्रम ब्रेक मिलता है।

SpecificationDetails
Engine Capacity115.45 cc Air Cooled
Mileage70 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight119 kg
Fuel Tank Capacity11 litres
Seat Height807 mm
Max Power8.48 bhp @ 7000 rpm
Max Torque9.81 Nm @ 5000 rpm
Riding Range770 km
Top Speed90 kmph
Front SuspensionHydraulic, Telescopic Type, 135 mm travel
Rear SuspensionSOS with nitrox canister, Rear wheel stroke 110 mm
Braking SystemCBS
Front Brake TypeDrum
Front Brake SizeNot provided
Rear Brake TypeDrum

Bajaj Platina 110 बाइक फीचर्स स्पेक्स

बाइक के फीचर्स विशेषता की बात करें तो बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में फ्रंट में एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट, क्विल्टेड सीटें और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल फ्यूल गेज जैसे शानदार फीचर्स मिलता है। इसके अलावा बाइक में पास लाइट्स और घड़ी जैसी सुविधाएँ भी दी जाती है।

Bajaj Platina 110 बाइक की कीमत

रही बात बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इस Platina 110 को किफायती रेंज में लांच किया है। बाइक के दो वेरिएंट देखने को मिलता है जिसकी कीमत भी अलग अलग है। बजाज प्लेटिना 110 के वैरिएंट – प्लेटिना 110 ड्रम की कीमत ₹ 87,266 रुपये से शुरू होती है। जबकि दूसरी वेरिएंट प्लैटिना 110 एबीएस की कीमत ₹ 97,620 रूपये पर आती है। इस किफायती बजट में यह बाइक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ सबसे खास होने वाली है।

इस प्रकार आज के लेख में हमने देखा Bajaj Platina 110 New Bike 2024 के बारे में। अगर आपको लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट करें। ऐसे ही नई बाइक की लेटेस्ट अपडेट के लिए bikhat.in से जुड़े रहें।

Read More :

Leave a Comment