Top 5 Upcoming New Bikes in India 2024

Spread the love

भारतीय मार्केट में जिस तरह से इलेक्ट्रिक बाइक्स की नई नई धांसू और दमदार बाइक लांच हो रही है वैसी ही अन्य बाइक भी विभिन्न कंपनियों के द्वारा लांच किया जा रहा है। हर फेमस कंपनी अपने अपने ब्रांडेड स्टाइलिश , मॉडर्न फीचर्स के साथ बाइक पेश कर रही है।

अगर आप अपने लिए धाकड़ बाइक लेने को सोच रहे हैं तो आपके लिए Top 5 Upcoming New Bikes in India 2024 की लिस्ट है ,जिसे आप देख सकते हैं। एक से बढ़ कर एक बाइक है जो ऐसी साल में भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है , जिसके अलग अलग वेरिएंट में और कलर कॉम्बिनेशन बहुत अच्छी देखने को मिलेगी। एक बार जरूर नजर डालें।

TVS Fiero 125

tvs कंपनी की तरफ से एक अफोर्डेबल सेगमेंट में बाइक आने वाली है जिसका नाम Fiero 125 है। ये Fiero 125 एक बेसिक कम्यूटर बाइक होने वाली है जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत लगभग 80,000 से 85,000 तक बताई जा रही है। ये बाइक के आने की फिक्स डेट अभी तक नहीं आयी है लेकिन इस साल 2024 के अंत तक या 2025 New Year तक आने की खबर मिली है। इस बाइक में सारे बेसिक फीचर्स मिलेंगे जैसे एलईडी लाइटिंग सिस्टम से लेकर सभी एडवांस फीचर भी मिलेगा और कंसोल भी डिजिटल मिलने वाला है।


इस बाइक में 124.8 ,सिंगल सिलिंडर और आयल कूल्ड मिलेगा। साथ ही 11. 2Nm पिक टॉर्क 11bhp की पावर करेगा। अलग अलग वेरिएंट में ये बाइक आने की उम्मीद है। इस बाइक के आगे और पीछे दोनों टायर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा , लेकिन वेरिएंट के आधार से आगे टायर में डिस्क ब्रेक देखने को भी मिल सकता है।

YEZDI Streetfighter

अगली बाइक YEZDI कंपनी की तरफ से इसी साल लांच होने वाली है , YEZDI बाइक कंपनी बाइक के एडिशन पे काम कर रही है ताकि जल्दी ही भारतीय मार्केट में पेश कर सके। ये कंपनी ऐसे ही 2 – 3 बाइक वेरिएंट पे काम कर रही जो इसी साल लांच होने वाले है। जिसका नाम YEZDI Streetfighter, YEZDI Roadking और YEZDI Advenchure दिया है।

इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो डिजिटल और मॉडर्न फीचर्स मिलने वाले है। इस बाइक की कीमत उसके वेरिएंट के आधार पर और इसके एडवांस फीचर्स की तरह ही एक्सपेंसिव होने वाली है। इस बाइक की अनुमानित कीमत लगभग 22,9,999 से 2,40,000 तक होने वाली है। इसके भारतीयर मार्केट में लांच होने की डेट दिसम्बर 2024 तक कंपनी ने दावा किया है।

Kawasaki W 230

अगली बाइक है कावासाकी व 230 जो की बहुत ही स्टाइलिश बाइक है। अगर आपको स्टाइलिश बाइक सबकी नजर आकर्षित करने वाली बाइक पसंद है तो आप कुछ दिन का इंतिजार कर सकते है। बहुत जल्द ही इस बाइक के लांच होने की दवा की जा रही कंपनी की तरफ से। ये बाइक जापनीज मार्केट में तो लांच हो चुकी है लेकिन भारत में अभी तक नहीं पहुंची लेकिन बहुत जल्द आपको देखने को मिलने वाला है। ये बाइक हेवी इंजन 233cc सिंगल सिलिंडर के साथ आने वाली है और साथ ही फ़्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलने वाला है।


कावासाकी W 230 की डिजाइन लुक सभी को आकषित करती है। इस बाइक में काफी अच्छी सीट भी मिलने वाली है। ये बाइक अपने हाई कीमत के नाम पर जानी जाती है लेकिन अगर ये बाइक मार्केट में आने के बाद बाकि सभी क्लासिक सीरीज में आने वाली बाइक को पीछे छोड़ने वाली है। इस बाइक की कीमत लगभग 2,00,000 होने वाली है। इस कंपनी के अलावा और कोई भी कंपनी इतने कीमत में इतने रेकरो डिजाइन वाली बाइक नहीं मिल पाती है। ये बाइक का लांच होने का कोई फिक्स डेट नहीं आयी है लेकिन कंपनी ने दवा किया है की इस साल के अंत तक या 2025 के पहले महीने में हमे भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकती है।

Royal Enfield Guerrilla 450

अगली बाइक आने वाली है Royal Enfield Guerrilla. इस बाइक में बहुत ही अच्छी फीचर्स के साथ साथ आपको इसके अच्छी खासी कलर कॉम्बिनेशंस भी देखने को मिलेगा। Guerrilla 450 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसके फ्रंट में राउंड सेप की एलईडी हेडलाइट मिल रही है। इस बाइक में 450 cc की इंजन दिया गया है और साथ ही मैक्स पावर 40 bhp @ 8000 rpm और मैक्स टॉर्क 40 Nm @ 5000 rpm मिलेगा। बाकि सभी फीचर्स डिजिटल और एडवांस मिलेंगे। Royal Enfield Guerrilla 450 धांसू बाइक भारतीय मार्केट 17 जुलाई को दस्तक देने वाली है। ये बाइक लुक और पावर दोनों में धांसू होने वाली है। इसकी अनुमानित कीमत ₹ 2,40,000 – ₹ 2,60,000 तक होने वाली है।

Hero XPulse 210

अगली बाइक है हीरो कंपनी की तरफ से जिसका Hero XPulse 210 है। भारतीय मार्किट में चर्चित हीरो और एक शानदार बाइक लांच करने वाली है , जिसका फीचर्स और डिजाइन बहुत मस्त होने वाली है। इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें भी 210cc का कूल्ड इंजन मिलेगी। ये बाइक भी Karizma xmr के जैसे ही होने वाली है। इसके लाइटिंग सिस्टम एलईडी ही रहेगी और इस बाइक ने कुछ नए कलर ऑप्शंस भी मिलने वाली है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 14 – 15 लीटर की होगी। बाकि इसके माइलेज की बात करे तो 40 – 45 kmpl की रेंज दे दगी। इस बाइक के भारतीय मार्केट में देखने की 1 – 3 महीने में मिल जायगी। Hero XPulse 210 की अनुमानित कीमत ₹ 1,50,000 – ₹ 1,70,000 तक हो सकती है।

इसे भी देखें :

Upcoming Electric Bikes In India 2024

Leave a Comment