Hero Xtreme 125R New 2024 : हीरो एक्सट्रीम 125R एक कम्यूटर बाइक है , जिसके कम्पनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। Hero Xtreme 125R की नई बाइक युवा स्टाइल में दमदार माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक में आ चूका है। 66 kmpl की शानदार माइलेज देने के साथ इस स्पोर्ट बाइक में कड़क फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। अगर आप बेस्ट माइलेज बाइक की तलाश में हैं तो यह Hero Xtreme 125R New 2024 बाइक आपके लिए सबसे खास विकल्प बन सकती है।
किफायती बजट में शानदार माइलेज पावर और स्पोर्टी लुक में यह बाइक इस वर्ष में सबसे खास होने वाली है। तो चलिए देखते हैं इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक।
Hero Xtreme 125R बाइक की परफॉर्मेंस
हीरो एक्सट्रीम 125R एक माइलेज बाइक है जिसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 124.7 सीसी BS6 , सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ मोटर पावर का इस्तेमाल करती है। जिससे की यह बाइक 11.4 bhp की मैक्स पावर और 10.5 Nm का मैक्स टॉर्क पैदा करता है। बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर से यह बाइक 66 किलोमीटर / प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम होती है। साथ ही 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
बाइक की फ्यूल टैंक और वजन : इस Hero Xtreme 125R New 2024 बाइक का कुल वजन 136 किलो ग्राम का है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर की मिलती है।
बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम और पहिये : इस बाइक के फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो एक्सट्रीम 125R एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। पांच-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाला इस हीरो एक्सट्रीम 125R नई बाइक के फ्रंट में 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक के आगे और पीछे के दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है जिससे की बाइक की परफॉर्मेंस सबसे बढ़िया हो।

Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 124.7 cc Air Cooled |
Max Power | 11.4 bhp @ 8250 rpm |
Max Torque | 10.5 Nm @ 6000 rpm |
Mileage (ARAI) | 66 kmpl |
Top Speed | 95 kmph |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 136 kg |
Fuel Tank Capacity | 10 litres |
Seat Height | 794 mm |
Front Suspension | Dia. 37 Conventional Fork |
Rear Suspension | Hydraulic Shock Absorbers |
Braking System | Single Channel ABS |
Front Brake Type | Disc |
Rear Brake Type | Drum |
Hero Xtreme 125R बाइक की स्पोर्टी लुक
Hero Xtreme 125R New 2024 बाइक का डिज़ाइन काफी अलग है , कम्पनी ने इस बाइक की डिजाइन युवा स्टाइल और स्पोर्टी लुक दिया है। इस बाइक में Xtreme 200S यूनिट के समान डिज़ाइन वाला एक लो-स्लंग फुल-एलईडी हेडलैंप मिलता है। बाइक की फ्यूल टैंक और पिछला हिस्सा मस्कुलर दिखता है और इसमें स्प्लिट-सीट सेटअप मिलता है। जिससे बाइक काफी आकर्षक दीखता है।
Hero Xtreme 125R बाइक के फीचर्स
अगर बात करें इस Hero Xtreme 125R नई बाइक के फीचर्स स्पेक्स की तो कम्पनी ने इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम से सुसज्जित किया है और एक एलसीडी स्क्रीन प्रदान करता है जो कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल टेकोमीटर और गियर इंडिकेटर , सर्विस रिमाइंडर और घड़ी जैसी अनेकों सुविधायें देती हैं। बाइक में फ़ोन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिया जाता है।
Hero Xtreme 125R बाइक की किफायती कीमत
रही बात बाइक के कीमत के कीमत की तो कम्पनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट्स पेश किये हैं जिसकी कीमत भी अलग अलग है। जैसे की हीरो एक्सट्रीम 125R के वेरिएंट Xtreme 125R IBS की कीमत ₹ 1,12,958 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसकी दूसरे वैरिएंट – Xtreme 125R सिंगल चैनल ABS की कीमत ₹ 1,17,572 रूपये पर आती है। बाइक की यह दी गयी कीमत ऑन रोड कीमत है।
इसे भी देखें :
Bajaj Dominar 250 टूरिंग बाइक ₹ 2,18,428 में मिलता है 248.8 cc इंजन
Bajaj Platina 110 : 70 kmpl माइलेज के साथ लांच हुवा Bajaj की New Bike , जाने कीमत कितनी है ?
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।