Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करो और चलाओ 175 किलोमीटर

Spread the love

Oben Rorr EZ Electric Bike : हाल ही में भारतीय मार्केट में Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो चूका है। ओबेन रोर ईज़ी एक इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक है जिसके कम्पनी ने 3 वेरिएंट 3 अलग – अलग बैटरी कैपेसिटी के साथ पेश किया है। यह Oben Rorr EZ बाइक रोजाना की कामों में आने – जाने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है ।क्यूंकि जब डेली बेसेस पे जॉब पर जाना हो तो पेट्रोल के खर्चे कम कर देता है। यह बाइक फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम से बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज करने पर 175 किलोमीटर तक की दुरी तय की जा सकती है , जो की कम नहीं है।

अगर आप भी अपने पेट्रोल के खर्चे कम करना चाहते हैं तो यह Oben Rorr EZ Electric Bike आपके लिए बेहतर विकल्प शाबित हो सकती है। इस बाइक में कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए जाते हैं साथ ही अच्छी रेंज मिल जाती है और उचित कीमत में मिल जाती है।

तो चलिए देखते हैं इस बाइक के सभी विशेषताओं के बारे में , की क्या Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक आपके जरुरत के आधार पर आपके लिए सही है या नहीं ?

बाइक की बैटरी क्षमता और रेंज

इस Oben Rorr EZ Electric Bike के तीन वेरिएंट मार्केट में देखने को मिलता है , जिसकी बैटरी क्षमता के आधार पर रेंज भी कम ज्यादा देखने को मिलता है। जैसे की 2.6kWh बैटरी क्षमता वाली बाइक सिंगल चार्ज में 110 km रेंज देती है , जबकि 3.4kWh बैटरी कैपेसिटी वाली बाइक 140 km रेंज देती है और 4.4kWh बैटरी कैपेसिटी वाली बाइक एक बार चार्ज करने पर 175 km की दुरी तय करने में सफल होती है।

VariantRangeTop Speed
Rorr EZ 2.6 kWh110 km95 kmph
Rorr EZ 3.4 kWh140 km95 kmph
Rorr EZ 4.4 kWh175 km95 kmph
बैटरी क्षमता और रेंज

बाइक में लिथियम -आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 7.5 kW का पावर और 52 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में दी गयी बैटरी 67 आईपी रेटिंग है और बाइक में फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है। जिससे की बैटरी चार्ज होने में मात्र 3 – 4 घंटे लगते हैं। साथ ही बाइक के साथ पोर्टेबल चार्जर भी दिया जाता है।

SpecificationDetails
Kerb Weight138 kg
Charging Time (0-100%)4 hrs
Seat Height810 mm
Max Power7.5 kW
Max Torque52 Nm
Riding ModesEco, Sport, and Hyper
Fast Charging AvailabilityYes
Battery TypeLithium Ion
Battery IP RatingIP67
Charger TypePortable Charger

बाइक का ब्रेक और सस्पेंशन

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में फ़्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सेटअप मिलता है। साथ ही बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिया जाता। इस ओबेन रोर ईज़ी बाइक के दोनों पहियों में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम से जोड़ा जाता है।

पहिये और टायर : इस बाइक में 17 – 17 इंच एलाय प्रकार का पहिया लगा हुवा है और ट्यूबलेस टायर देखने को मिलता है।

बाइक की खास विशेषताएं

यह Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक की कई खास विशेषताएं हैं , जिससे देखने के बाद आप बाइक लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। बाइक के खास विशेषताओं में शामिल फीचर्स इस प्रकार है :

  • बाइक की डिजाइन : Oben Rorr EZ बाइक में गोल हेडलैंप के साथ-साथ ‘फ्यूल टैंक’ से टेल सेक्शन तक चिकने बॉडी पैनल से लैश बाइक की रेट्रो डिजाइन काफी आकर्षक लगता है।
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल : इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल ट्रीप मीटर और घड़ी की भी सुविधा दी जाती है।
  • बाइक राइडिंग सुरक्षा : बाइक में राइडिंग सुरक्षा को ध्यान में रखकर एंटी – थेप्ट सिस्टम ,जियो-फेंसिंग ,ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधा भी दी जाती है।
  • बाइक राइड मोड : इस बाइक में तीन राइडिंग मोड मिलता है इको, स्पोर्ट और हाइपर।
  • मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी : Oben Rorr EZ बाइक में आधुनिक फीचर्स भी शामिल है , जैसे बाइक में स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी दिया जाता है जिसमे कॉल एसएमएस अलर्ट और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम जैसी सुविधाएँ भी मिलती है। जिससे बाइक और भी अधिक व्यावहारिक बन सके।
  • एलईडी लाइटिंग सिस्टम : बाइक की नाईट राइडिंग सुरक्षा को ध्यान में रखकर एलईडी लाइट्स से सुसज्जित किया गया है। बाइक में हेड लाइट , टेल लाइट और पास लाइट के लिए एलईडी लाइट मिलता है।

बाइक की वेरिएंट और कीमत

अगर बात करते हैं इस Oben Rorr EZ बाइक के कीमत की तो बैटरी वेरिएंट के आधार भी कीमत भी अलग अलग है। जैसे Rorr EZ 2.6 kWh की कीमत ₹ 90,142 रूपये से शुरू होती है। जबकि अन्य वैरिएंट – Rorr EZ 3.4 kWh की कीमत ₹ 99,999 रूपये है और Rorr EZ 4.4 kWh की कीमत ₹ 1,09,999 रूपये पर आती। है बाइक की दी गयी कीमत एक्स – शोरूम कीमत है। इस बजट में यह इलेक्ट्रिक बाइक सबसे खास होने वाली है।

VariantPrice (On-Road)
Rorr EZ 2.6 kWh₹ 90,142
Rorr EZ 3.4 kWh₹ 1,00,323
Rorr EZ 4.4 kWh₹ 1,10,505

बाइक की रंग विकल्प

इंडियन मार्केट में इस Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक के 4 रंग विकल्प उपलब्ध है। जिसमे इलेक्ट्रो एम्बर ,सर्ज सियान , लुमिना ग्रीन और फोटॉन व्हाइट खास रंग शामिल है। यह बाइक के सभी रंग यूनिक और सबसे अलग रंग है।

Read More :

Leave a Comment