Benelli TNT600i Launch Date : बेनेली टीएनटी 600i नई बाइक चीनी स्वामित्व वाली इटालियन निर्माता की एक मिडिलवेट रोडस्टर मोटरसाइकिल है। जिसे कम्पनी ने अपडेटेड स्टाइलिंग और फीचर्स स्पेक्स के साथ इंडियन मार्केट में लांच करने वाली है। इस बाइक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अभी के समय में यह Benelli TNT600i बाइक अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध है और बताया जा रहा है की बहुत जल्द इंडियन मार्केट में इस बाइक को लॉन्च किया जयगा। आइये जानते हैं इस बेनेली की नई TNT600i मॉडल बाइक के बारे में।
आने वाले कुछ ही महीने में इंडियन मार्केट में Benelli Bike लॉन्चिंग का धमाका होने वाला है , क्यूंकि साल 2024 के अंत में Benelli TNT600i लांच होने वाली है। जबकि नए साल की स्वागत के लिए बेनेली की एक और बाइक Benelli TNT 300 मॉडल भी लांच होने तैयारी में है। ऐसे में अगर आप अपने लिए नई स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इस बाइक के Launch Date और बाइक के बारे में जानना चाहिए।
Benelli TNT600i Launch Date In India
खबर ये हैं की कुछ दिन के बाद इंडियन मार्केट में Benelli TNT600i बाइक की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है की कम्पनी ने इस TNT600i बाइक को साल के अंत यानि दिसंबर 2024 में लांच करने वाली है। कम्पनी इस बाइक में संसोधित करके नया डिजाइन दिया जो बेहद आकर्षक लगने वाला है। रिपोर्टों में अनुमान लगाया गया है कि QJ SRK 600 को Benelli TNT600i के रूप में दुबारा ब्रांड किया जा सकता है और हमारे बिच भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। दिसंबर में लांच होने वाला यह बाइक सबसे खास होने वाला है।

Benelli TNT600i परफॉर्मेंस
कम्पनी ने इस बाइक बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्मूथ राइडिंग के लिए 600 सीसी इनलाइन-फोर-सिलेंडर मोटर के साथ तगड़ा इंजन पावर का इस्तेमाल किया है , जो 78.9 bhp की पावर और 55Nm का पीक टॉर्क विकसित करने में सक्षम हो सकता है। बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन बाइक की माइलेज परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है और बेहतर राइडिंग अनुभव प्रदान करेगी। बताया जा रहा है की इस Benelli TNT600i बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की तरफ एक ट्विन रोटर और पीछे की तरफ एक सिंगल डिस्क मिलने की उम्मीद है।
- इंजन क्षमता 600 सीसी
- छह -स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन
- मैक्स पावर 78.9 बीएचपी
- अनुमानित कीमत ₹ 6,30,000 से ₹ 6,50,000 रुपए
- लॉन्च डेट दिसंबर 2024
Benelli TNT600i डिजाइन और फीचर्स विशेषता

बताया जा रहा है की इस आने वाला मोटरसाइकिल में फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ एक आक्रामक हेडलैंप, अधिक आकर्षक दिखने वाले एक्सटेंशन के साथ एक अधिक मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है। बाइक के सस्पेंशन कार्यों के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप मिलने की उम्मीद है। अभी इस बाइक सभी फीचर्स स्पेक्स का खुलासा नहीं हुवा है लेकिन ऑफिसियल लॉन्चिंग के बाद आपको बाइक की पूरी डिटेल्स मिल जायगी।
Benelli TNT600i कीमत
दिसंबर 2024 में लांच होने वाली इस Benelli TNT600i बाइक को कम्पनी ने ₹ 6,30,000 से ₹ 6,50,000 की अनुमानित कीमत रेंज में लॉन्च करने वाली है।
Benelli TNT600i बाइक के समान वर्तमान में उपलब्ध अन्य बाइक : Kawasaki Ninja 650, Kawasaki Z650 और Triumph Daytona 660
Benelli TNT600i बाइक की सीधी टक्कर : यह बेनेली की TNT600i नई बाइक भारत में लॉन्च होने पर होंडा CB650R और कावासाकी Z650 जैसे तगड़ा बाइक को टक्कर देगी।
इसे भी पढ़ें :
- Norton V4RR 2024 New Bike Launch Date : देखें कब होगी लांच और कितनी होगी कीमत !
- KTM 890 Duke Launch Date कब है और कितनी होगी कीमत , जाने पूरी डिटेल्स
- Bajaj Pulsar N125 नई बाइक Launch Date आ गया , देखें फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।