Yamaha FZ X Price in India भारतीय बाज़ार में आ चुकी है धूम मचाने, क्या है इसकी मॉडर्न Features और Power & Performance देखें पूरी डिटेल्स

Spread the love

Yamaha कंपनी की तरफ से एक बहुत ही धाकड़ बाइक का लांच किया गया है। Yamaha FZX Price in India भारतीय बाज़ार में आ चुकी है धूम मचाने के लिए। चूँकि सभी चर्चित कम्पनियाँ अपने अपने ब्रांड की एक से बढ़ कर एक नई लुक और मॉडर्न डिजाइन के साथ बाइक पेश कर रही है बाजार में। ऐसी ही यामहा मोटर कंपनी ने भी एक धाकड़ बाइक पेश किया है Yamaha FZX. दोस्तों अगर आप भी स्टाइलिश बाइक के दीवाने हैं तो ये बाइक आपके लिए बनी है।

ये बाइक आपको मिलेगी Y-Connect App के साथ , इसके अलावा इसकी खास बात ये है की इस बाइक में आपको कॉल , एसएमएस और ईमेल अलर्ट मिलेगा। जो आपके बाइक के इंस्टूमेंट क्लस्टर स्क्रीन से कनेक्ट होंगे जिससे की आप चलते फिरते उसमे आप अपने आने वाले कॉल , एसएमएस और ईमेल को देख पाएंगे।

Yamaha FZ X Price in India भारतीय बाज़ार में आ चुकी है धूम मचाने, क्या है इसकी मॉडर्न Features और Power & Performance .

Yamaha FZX बाइक की कलर की कहें तो इसमें 5 कलर कॉम्बिनेशंस मिलेगा जो की बहुत ही अच्छी है। आप अपने मन पसंद कलर की Yamaha FZX बाइक ला सकते हैं अपने घर। इस बाइक का लुक बेहद लुभावना है। इस बाइक में 149 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलेगा वो भी फ़्रंट और रेयर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ। जरूर देखें पूरी डिटेल्स।

Yamaha FZX Features

अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो डिजिटल कंसोल और ओडोमीटर भी भी डिजिटल मिलेगा। साथ ही फ्यूल गेज भी डिजिटल ही मिलने वाला है। Yamaha FZX में कुछ हटके इस्पेसल फीचर्स भी दिए गए है क्यूंकि इस बाइक में आपको Y-Connect App के साथ कॉल , एसएमएस और ईमेल अलर्ट दिया गया है। इसके अलावा Hazard Warning Indicator और Low Fuel Indicator भी दिया गया है।

अगर इस बाइक के लाइटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें एलईडी लाइट दिया गया है , जिसमे Daytime Running Lights और Automatic Headlight On भी दिया गया है। साथ ही पास लाइट और USB Charging Port भी दिया गया है। इस बाइक में और भी कई सारे एडवांस फीचर्स आपको मिलेगा।

Yamaha FZX Power & Performance

यामहा मोटर की ये बाइक अपने Yamaha FZX Power & Performance से ही धूम मचने वाली है। इसके मैक्स पॉवर 12.2 bhp @ 7250 rpm हुए मैक्स टॉर्क 13.3 Nm @ 5500 rpm है। इस बाइक में 149 cc का कूल्ड इंजन दिया गया है जो 9.1 kW (12.4PS) / 7,250 r/min का Maximum Horse Power जेनरेट करेगा।

एक फ्यूल टैंक दिया गया है जिसकी कैपेसिटी 10 लीटर है। जिसमे Fuel Delivery System होगा Fuel Injection के थ्रू होगा और इसमें Reserve Fuel Capacity भी दिया गया है जो 1.6 litres पेट्रोल Reserve करने में सक्षम होगा।

इसके माइलेज की बात करे तो 48 kmpl होगा जिसका राइडिंग रेंज 480 किलोमीटर है जो बहुत हाई है। इसके टॉप स्पीड देखा जाए तो 115 kmph मिलने वाला है।

SpecificationDetails
Displacement149 cc
Max Power12.2 bhp @ 7250 rpm
Max Torque13.3 Nm @ 5500 rpm
Mileage48 kmpl
Riding Range480 km
Top Speed115 kmph
Transmission TypeChain Drive
Cylinders1
Compression Ratio9.6 : 1
Cooling SystemAir Cooled
ClutchWet Multiplate
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Fuel Tank Capacity10 litres
Reserve Fuel Capacity1.6 litres
Fuel TypePetrol
Battery12V
Specifications ,Power & Performance

इसे भी देखें :

Honda SP 125 Mileage किफायती दाम में धांसू परफॉरमेंस जाने पूरी डिटेल्स

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Features , Price And Top Speed , भारत में लांच हो चुकी है दुनिया की पहली CNG बाइक देखें पूरी जानकारी

बुलेट को पीछे छोड़ा Jawa 42 Bobber की बाइक 334cc के कूल्ड इंजन के साथ जाने पूरी फीचर्स

Yamaha FZX Price in India

Yamaha FZX बाइक में 5 कलर कॉम्बिनेशंस देखने को मिलता है। अब आपको Yamaha FZX Price in India के बारे बता दे की इस बाइक के अलग अलग कलर वेरिएंट के कीमत भी अलग अलग हैं। जिसकी इस शोरूम कीमत ₹ 1 36 200 से ₹ 1 39 700 तक जाती है।

चूँकि इसके सभी कलर वेरिएंट एक दूसरे से हटके है और लुक भी “Just Looking Like a Waw ” वाली है , जिसे आप निचे उसके कलर के साथ इमेज भी देख सकते हैं।

  • MATTE TITAN – ₹ 1 37 200
  • CHROME – ₹ 1 39 700
  • DARK MATTE BLUE – ₹ 1 37 200
  • METALLIC BLACK – ₹ 1 36 200
  • MATTE COPPER – ₹ 1 36 200

Yamaha FZ X Color and Price

यहाँ आप देख सकते हैं पूरी डिटेल्स में Yamaha FZ X Color and Price,

इसे भी देखें :

Top 5 Upcoming New Bikes In India 2024

Leave a Comment