हीरो ने लॉन्च किया 165 km रेंज के साथ New Vida V2 Electric scooter: देखिए कीमत कितनी है?

Spread the love

New Vida V2 Electric scooter : हीरो कंपनी ने हाल ही में अपने New Vida V2 Electric scooter को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में ना केवल दमदार बैटरी पैक मिलते है बल्कि अच्छी खासी रेंज भी मिलती है। New Vida V2 सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव है, जिसके मार्केट में तीन वेरिएंट उपलब्ध है।

अगर आप New Vida V2 Electric scooter लेना चाहते हैं तो स्कूटर के बारे में जरूर जान लें। तो चालिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Vida V2 बैटरी पैक और रेंज

Vida V2 Electric scooter तीन वेरिएंट में मिलता है जिसका बैटरी क्षमता अलग-अलग है। स्कूटर की बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए इसमें V2 Lite वेरिएंट में 2.2 kWh, दूसरे वेरिएंट V2 Plus में 3.44 kWh, जबकि V2 Pro में 3.94 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन पोर्टेबल बैटरी पैक मिलता है।

स्कूटर में मिलने वाली शक्तिशाली बैटरी 94 km, 143 km और 165 km तक की हाइएस्ट रेंज देती है। यह स्कूटर की टॉप स्पीड 69 kmph, 85 kmph और 90 kmph है। बैटरी को फुल चार्ज होने मे 3 से 5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर के साथ पोर्टेबल चार्जर मिलता है।

New Vida V2 Electric Specification
वैरिएंटराइडिंग रेंज (km)टॉप स्पीड (kmph)बैटरी क्षमता (kWh)चार्जिंग समय (hrs)कर्ब वेट (kg)राइडिंग मोड्सफास्ट चार्जिंग समय (0-80%) (hrs)
V2 Lite94692.23.3116Eco और Ride3.3
V2 Plus143853.445.15124Eco, Ride और Sport5.15
V2 Pro165903.945.55125Eco, Ride, Sport और Custom5.55

Vida V2 ब्रेकिंग सिस्टम और पहिए

New Vida V2 Electric scooter फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ आता है।स्कूटर के आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है। 12 इंच के आकर का पहिया लगा हुआ है , जिसमें ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है ।

Vida V2 फीचर्स विशेषता

अगर बात करें इस New Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में तो इसमें एक टच स्क्रीन डिस्पले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर,कॉल एसएमएस अलर्ट और घड़ी जैसे मॉडर्न फीचर्स शामिल है । इसके अलावा स्कूटर में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है ।

स्कूटर में 26 लिटर की अंडर सीट स्टोरेज के साथ एलईडी लाइट्स मिलते हैं । इतना ही नहीं विदा V2 स्कूटर में स्टार्ट स्टॉप बटन के साथ क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मॉड और हजार्डस वार्निंग लाइट्स भी मिलता है ।

Vida V2 स्कूटर में अतिरिक्त फीचर्स के तौर के पर 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री,इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक दिया जाता है ।

Vida V2 कीमत

रही बात इस स्कूटर के कीमत की तो कंपनी ने मार्केट में 3 वेरिएंट निकले हैं जिसकी कीमत भी अलग अलग है। जैसे Lite वेरिएंट की कीमत ₹ 1,03,458 रूपये से शुरू होती है , वहीं दूसरी वेरिएंट विदा प्लस की कीमत ₹ 1,22,841 रूपये जबकि स्कूटर के टॉप वेरिएंट विदा प्रो ₹1,43,244 रूपये पड़ जाती है। विदा वी2 की दी गई कीमत ऑन रोड कीमत है।

वैरिएंटकीमत (ऑन रोड)रेंजटॉप स्पीडकर्ब वेट
Lite₹ 1,03,45894 km69 kmph116 kg
Plus₹ 1,22,841143 km85 kmph124 kg
Pro₹ 1,43,244165 km90 kmph125 kg

Vida V2 Electric scooter ही क्यों लें ।

स्कूटर की खास बात ये है कि यह बैटरी से चलने वाली है जो कि प्रदूषण मुक्त होती है और साथ ही आपके पेट्रोल के खर्चे बचाती है। एक बार चार्ज करें और निकल जाएं अपने लंबी सफर में और आरामदायक सफर का मजा लें।

इसे भी पढ़ें ,

Leave a Comment