Royal Enfield Bullet 350 On Road Price कितना है और माइलेज कितना देता है , देखिये डिटेल्स

Spread the love

Royal Enfield Bullet 350 On Road Price: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 एक स्ट्रीट बाइक है जो 5 वेरिएंट इंडियन मार्केट में उपलब्ध है। बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड की एक रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है , जो न केवल बेहतरीन माइलेज के साथ आती है बल्कि यह बाइक स्टाइलिश लुक के साथ आधुनिक तकनिकी से लैश फीचर्स स्पेसिफिकेशन भी मिलता है। जब हम बाइक खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो ये जरूर जानना चाहते हैं की बाइक की ऑन रोड कीमत कितनी है और उसमे कौन कौन से चार्जेस जुड़े हुवे हैं ? तो आज के आर्टिकल में Royal Enfield Bullet 350 On Road Price के साथ बाइक की माइलेज और स्पेसिफिकेशन की चर्चा करेंगे।

Read Also:क्यों हीरो Splendor Plus भारत की पसंदीदा कम्यूटर बाइक है ? देखिये 5 सबसे बड़े कारण

Royal Enfield Bullet 350 On Road Price

Royal Enfield Bullet 350 On Road Price को लेकर भी आपके मन में कई सवाल हो सकते हैं। लेकिन आपको बता दे की इसकी ऑन रोड कीमत आपके शहर और उसमे शामिल अन्य prices पर निर्भर करती है। इसलिए इस Royal Enfield Bullet 350 की ऑन प्राइस विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग हो सकता है। जैसे की दिल्ली में Royal Enfield Bullet 350 On Road Price ₹ 2,00,046 रूपये से शुरू होती है। जिसमे एक्स – शोरूम कीमत के साथ RTO और इन्सुरेंस की चार्जेस जोड़ा गया है।

Royal Enfield Bullet 350 की 5 वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध है जिसकी कीमतें भी अलग अलग है। यहाँ बाइक की सभी वेरिएंट्स और On Road Price के साथ अन्य सभी कीमतों की डिटेल्स देखें जो इस प्रकार है :

VariantEx-showroom PriceOn-Road Price
Bullet 350 Base₹ 1,73,562₹ 2,00,046
Bullet 350 Battalion Black₹ 1,74,875₹ 2,01,683
Bullet 350 Military Silver₹ 1,79,000₹ 2,06,185
Bullet 350 Mid₹ 1,97,436₹ 2,26,210
Bullet 350 Top₹ 2,15,801₹ 2,46,330

Royal Enfield Bullet 350 माइलेज

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 न केवल शक्तिशाली इंजन के साथ आती है बल्कि यह बाइक बेहतर माइलेज भी देती है। जब आप इस बाइक में एक लीटर पेट्रोल डालते हैं तो यह 35 किलोमीटर की दुरी तय करने में सक्षम होता है। पांच-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाला इस बुलेट 350 बाइक का वजन 195 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर है।

इसे भी देखें , Honda SP 125 ऑन रोड प्राइस , माइलेज और तुलना

Royal Enfield Bullet 350 फीचर परफॉर्मेंस

Royal Enfield Bullet 350 में 349cc का BS6 , सिंगल सिलिंडर , एयर /आयल कूल्ड इंजन मिलता है , जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिलता है।

बात करते हैं इसमें मिलने वाला फीचर्स स्पेक्स की तो रॉयल एनफील्ड बुलेट में सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल ट्रीप मीटर के साथ घड़ी और सर्विस रिमाइंडर जैसे सभी सुविधाएँ मिलता है। लाइट्स के लिए हैलोजन बल्ब देखने को मिलता है साथ ही अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएँ मिलती है।

Royal Enfield Bullet 350 स्पेसिफिकेशन:

  • इंजन क्षमता: 349 सीसी
  • अधिकतम पावर: 20.2 बीएचपी @ 6100 आरपीएम
  • अधिकतम टॉर्क: 27 एनएम @ 4000 आरपीएम
  • माइलेज: 35 किमी/लीटर
  • टॉप स्पीड: 110 किमी/घंटा
  • गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल
  • कर्ब वज़न: 195 किलोग्राम
  • फ्यूल टैंक क्षमता: 13 लीटर
  • सीट की ऊंचाई: 805 मिमी

Royal Enfield Bullet 350 पहिये और ब्रेक्स

बात करते हैं Royal Enfield Bullet 350 पहिये और ब्रेक्स की तो इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स सस्पेंशन सेटअप और एक फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक रियर ड्रम/डिस्क सेटअप शामिल है। रियर ब्रेक्स वेरिएंट्स के आधार पर बदलता रहता है।

Royal Enfield Bullet 350 का मुकाबला

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का मुकाबला Classic 350, Honda H’ness CB350 और Jawa 350 जैसे तगड़ा बाइक से है।

Royal Enfield Bullet 350 रंग विकल्प

भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के सात रंग विकल्प उपलब्ध है , जिसमे मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, मिलिट्री सिल्वरब्लैक, मिलिट्री सिल्वररेड, स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक गोल्ड खास रंग शामिल है।

Leave a Comment