500cc इंजन के साथ New Honda CB500F ; जल्द होगी लॉन्च

Spread the love

New Honda CB500F ; अगर आप पुराने बाइक से बोर हो चुके हैं तो बजट रखें तैयार , क्यूंकि होंडा की एक शानदार बाइक बहुत जल्द मार्केट में दस्तक देने वाली है , जिसमे आपको मिलेंगे 500cc की दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स। होंडा बाइक प्रेमी बेसब्री से New Honda CB500F के आने की इंतिजार में हैं और इस बाइक के लॉन्चिंग डेट काफी चर्चे में है। ऐसे में पता चलता है की बहुत जल्द आपका इंतिजार को खत्म करने के लिए कम्पनी इस बाइक को लॉन्च करने वाली है।

तो चलिए देखते हैं अपकमिंग होंडा CB500F बाइक के स्पेसिफिकेशन की संभावित जानकारियां , जो इसमें मिलने वाले हैं।

New Honda CB500F Launch Date

आपको बता दे की इस Honda CB500F बाइक को कम्पनी मार्केट में उतारने की तयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है की इस बाइक को मार्च 2025 में लांच करेगी। जो एक दमदार इंजन और बेहतर माइलेज के साथ आने वाली है। आगे देखते हैं इस बाइक में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में जिसमे इंजन , माइलेज , कीमत और बाइक की फीचर्स शामिल है।

New Honda CB500F की कीमत

होंडा CB500F नई बाइक भारत में मार्च 2025 में ₹ 4,80,000 से ₹ ​​6,00,000 की अनुमानित कीमत रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है। मार्केट में वर्तमान में CB500F के समान अन्य बाइक भी उपलब्ध है जिसमे Triumph Tiger Sport 660, Kawasaki Versys 650 और Kawasaki Ninja 500 शामिल है।

New Honda CB500F की इंजन परफॉर्मेंस

नई होंडा CB500F में कम्पनी द्वारा दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया , जिससे बाइक की पावर अधिक और बेहतर मिलता। इसमें 500cc , bs6 , लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है और 47bhp और 43Nm पैदा करता है। जिससे यह बाइक राइडर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव कराता है। इस New Honda CB500F बाइक का वजन 190 किलोग्राम है।

New Honda CB500F के स्पेसिफिकेशन की एक झलक :

SpecificationDetails
Engine Capacity500 cc Liquid Cooled
Max Power47 bhp @ 8500 rpm
Max Torque43 Nm @ 7000 rpm
Transmission6-Speed Manual
Kerb Weight190 kg
Fuel Tank Capacity15.7 litres
Seat Height790 mm
Front Suspension41mm Telescopic Forks
Rear SuspensionPro-Link Mono with 9-Stage Preload Adjuster, Steel
Brake TypeDisc
Wheel TypeAlloy
Tyre TypeTubeless
Price (Estimated)₹ 4,80,000 – ₹ 6,00,000
Launch Date (Expected)March 2025

New Honda CB500F की फीचर्स

फीचर्स के मामले में भी यह बाइक शानदार है क्यूंकि बाइक में जरुरी सभी फंक्शन उपलब्ध होंगे जैसे इंस्ट्रूमेंट कंसोल , सभी मीटर , इंडिकेटर्स , लाइटिंग सिस्टम और कई सारे मॉडर्न फीचर्स। जिससे बाइक और भी अधिक युवा स्टाइल होने के साथ अधिक यूजफुल और पॉपुलर होने वाला है।

New Honda CB500F के कितने रंग विकल्प होंगे ?

बताया जा रहा है की कम्पनी इस बाइक को खास रंग विकल्प के साथ पेश करेगी जिसमे ब्लैक और पर्ल व्हाइट यूनिक रंग शामिल हो सकते हैं। लॉन्च के बाद आप अपनी पसंद के बाइक खरीद सकते हैं।

यह भी देखें ,

Leave a Comment