48 kmpl माइलेज के साथ TVS Zest 110 स्कूटर हुआ लॉन्च , Honda Dio को देगी टक्कर

Spread the love

TVS Zest 110 : आज देश में बिकने वाले सबसे किफ़ायती 110cc सेगमेंट स्कूटर में से एक है , TVS जेस्ट 110, आइकॉनिक TVS स्कूटी पेप प्लस का ज़्यादा प्रीमियम और पावरफुल है। यह शुरुआती राइडर्स के लिए आदर्श विकल्प हो सकती है , इसमें दमदार इंजन के साथ 48 kmpl माइलेज और आधुनिक फीचर्स से लैस सबसे बेहतर स्कूटी है। ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई नई बेस्ट माइलेज स्कूटी खरीदना चाहते हैं तो इस TVS Zest 110 के बारे में विचार कर सकते हैं। यहाँ देख सकते हैं स्कूटी की स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स के साथ अन्य सभी जानकारियां और कीमत।

TVS Zest 110 की मुख्य विशेषताएं

सबसे देखते हैं इस स्कूटी में मिलने वाले मुख्य विशेषताओं के बारे में तो इस TVS Zest 110 में LED टेल लैंप, प्रीमियम 3D लोगो और सिल्वर ओक इंटीरियर पैनल शामिल हैं। 19 लीटर की क्षमता वाला अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट अपनी श्रेणी के हिसाब से काफी बढ़िया है। अन्य खास विशेषताओं में एक छोटा फ्रंट ग्लोवबॉक्स और एक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। TVS स्कूटी जेस्ट 110 के ऑल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और ओडोमीटर शामिल हैं। यह मानक के रूप में पांच साल की वारंटी के साथ आता है।

TVS Zest 110 Specifications:

विवरणविशेषताएँ
इंजन क्षमता109.7 cc
टॉप स्पीड80 kmph
माइलेज48 kmpl
कर्ब वज़न103 kg
सीट की ऊँचाई760 mm
ईंधन टैंक क्षमता5 लीटर
अधिकतम पावर7.71 bhp
अधिकतम टॉर्क8.8 Nm

TVS Zest 110 इंजन

इसके इंजन पावर की बात करें तो टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 में टीवीएस जुपिटर 110 वाला ही एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर 109.7 सीसी इंजन लगा है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 7500rpm पर 7.8PS और 5500rpm पर 8.8Nm का टॉर्क देता है। इस शक्तिशाली इंजन के साथ यह आपको 48 kmpl माइलेज देने में सक्षम होता है , जो कम नहीं है।

TVS Zest 110 सस्पेंशन और ब्रेक

स्कूटर TVS Zest 110 में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ सिंगल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है, जो 10 इंच के स्टील व्हील से जुड़ा हुआ है। स्कूटी जेस्ट में आगे की तरफ 90/90 टायर और पीछे की तरफ 90/100 टायर लगे है और दोनों ही ट्यूबलेस हैं। ब्रेक में आगे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ 110mm ड्रम ब्रेक शामिल हैं।

टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, जबकि इसकी सीट की ऊंचाई 760mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm है। इसका कर्ब वजन 103kg है , जो देखा जाए तो अन्य स्कूटी से काफी हल्का भी है। जो चलाते समय आसानी से संभाला जा सकता है।

TVS Zest 110 की कीमत

रही बात इस TVS Zest 110 स्कूटर के कीमत की तो आपको बता दे की कम्पनी इसे दो वैरिएंट में उपलब्ध कराया है जिसमे ग्लॉस सीरीज़ और मैट सीरीज़ शामिल है। जिसकी वेरिएंट के आधार पर कीमतें कम ज्यादा देखने को मिलती है जैसे वेरिएंट ग्लॉस सीरीज़ की कीमत ₹74,456 रूपये (एक्स – शोरूम ) है जबकि दूसरी मैट सीरीज़ वेरिएंट ₹75,818 रूपये (एक्स – शोरूम ) कीमत पर आती है।

TVS Zest 110 के रंग विकल्प

यह TVS Zest 110 दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमें एक जैसे फ़ीचर और मैकेनिकल मिलते हैं, लेकिन रंग विकल्पों के आधार पर अलग-अलग हैं। जहाँ ग्लॉस सीरीज़ फ़िरोज़ी ब्लू रंग में उपलब्ध है और दूसरी वेरिएंट मैट सीरीज़, जो चार रंगों में उपलब्ध है जिसमे मैट ब्लैक, मैट ब्लू, मैट पर्पल और मैट रेड शामिल है।

TVS Zest 110 के प्रतिद्वंद्वी

TVS Zest 110 एंट्री-लेवल किफायती 110 सीसी स्कूटर सेगमेंट से संबंधित है, जिसमें कुछ अन्य मॉडल की परफॉर्मेंस एक जैसे हैं, जैसे Honda Dio, Hero Xoom 110 और Hero Pleasure Plus जैसी स्कूटर्स हैं।

यह भी पढ़ें ;

Leave a Comment