Bajaj Pulsar NS400Z Bike ; मिलेंगे आधुनिक फीचर और बेहतरीन परफॉर्मेंस 34 kmpl माइलेज के साथ ₹1.85 लाख रूपये में !

Spread the love

Bajaj Pulsar NS400Z Bike : बजाज कपंनी ने हाल ही में अपने नई स्ट्रीट बाइक को भारतीय मार्केट में पेश किया है। जिसके केवल एक वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है। यह बाइक बजाज लाइन – आप में सबसे शक्तिशाली और महँगी बाइक में से एक है। अगर आप ऐसे ही नई क्लासी लुक में बाइक लेने की सोच रहे हैं तो बेहतर माइलेज वाली शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध Bajaj Pulsar NS400Z नई बाइक आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकती है।

बजाज की ये बाइक इस वर्ष की सबसे खास बाइक होने वाली है। आइये देखते हैं पल्सर बाइक में मिलने वाले फीचर्स और माइलेज के साथ इसकी डिजाइन और कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक।

Bajaj Pulsar NS400Z डिजाइन

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह बाइक के डिजाइन में एयरोडायनमिक्स शार्प कट्स के साथ मस्कुलर बॉडी पैनल शामिल है। बाइक में थंडर -शेप्ड में LED DRLs और एलईडी प्रोजेक्टर का इस्तेमाल करती है साथ ही सिंगल हेड लाइट सेटअप मिलता है। इसके अलावा बाइक में स्प्लिट कट सीट डिजाइन मिलती है जिससे यह बाइक सिंगल लॉन्ग ड्राइव में आरामदायक बनती है। जिससे की बाइक की स्पोर्टी डिजाइन काफी आकर्षक लगता है।

Bajaj Pulsar NS400Z इंजन

बजाज कम्पनी ने इस बाइक में 373 सीसी BS6 4 Valves ,लिक्विड कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल किया है। जिससे की ये बाइक 39.4 bhp मैक्सिमम पावर और 35 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 12 लीटर क्षमता वाली ईंधन टैंक दिया जाता है जो 1.9 लीटर ईंधन रिज़र्व करती है।

बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर से यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 34.5 km माइलेज देने में सक्षम होता है। साथ ही 414 km राइडिंग रेंज के साथ 154 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है। एक निचे और पांच ऊपर गियर शिफ्टिंग और सिक्स – स्पीड मैन्युअल – गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह बाइक वर्ष 2024 में सबसे खास बाइक होने वाली है।

Pulsar NS400Z Specifications:

SpecificationDetails
इंजन373.27 cc
पावर40 PS
टॉर्क35 Nm
माइलेज34 kmpl
कर्ब वज़न174 kg
ब्रेक्सडबल डिस्क

Bajaj Pulsar NS400Z की विशेषताएं

बजाज पल्सर NS400Z इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स, कनेक्टिविटी फीचर्स और कई आधुनिक फीचर से लैस है, जो इसे निर्माता की लाइनअप में सबसे अधिक फीचर वाली बाइक बनाता है। यह ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ आता है। इसमें डॉट मैट्रिक्स इनसेट के साथ एक रंगीन एलसीडी कंसोल मिलता है। यह कॉल/एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल इंडिकेटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ भी आता है। जो डॉट मैट्रिक्स इनसेट टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदर्शित करता है।

Pulsar NS400Z बाइक में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल भी है और इसमें चार राइडिंग मोड हैं: रोड, स्पोर्ट, रेन और ऑफ-रोड। इसमें पांच-चरणीय एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं और साथ ही इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी है।

Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत

अगर देखा जाए बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इस बाइक की केवल एक वैरिएंट मार्केट में उतारा है। जो ₹ 1,85,000 रूपये की एक्स – शोरूम कीमत पर आती है। बाइक की ऑन – रोड कीमत ₹ 2,21,064 रूपये की पड़ती है जिसमे RTO के ₹ 16,300 रूपये और इन्सुरेंस के ₹ 19,764 रूपये लिए जाते हैं।

Bajaj Pulsar NS400Z के रंग विकल्प

मार्केट में इस बजाज पल्सर NS 400Z चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है , जिसमे ग्लॉसी रेसिंग रेड, ब्रुकलिन ब्लैक, प्यूटर ग्रे और पर्ल मेटैलिक व्हाइट खास रंग शामिल है।

Bajaj Pulsar NS400Z का मुकाबला

Bajaj Pulsar NS400Z का मुकाबला TVS Apache RTR 310, KTM 390 Duke, Triumph Speed 400 और Husqvarna Svartpilen 401 जैसे तगड़ा मोटरसाइकिल से है।

यह भी पढ़ें ;

Leave a Comment