Hero Splendor Electric Bike Price आजकल टू व्हीलर के मामले में देखा जाए तो मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक का दबदबा दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में छा गए हैं वैसे ही अब इलेक्ट्रिक बाइक का चर्चा होने वाला है। ईंधन की बढ़ती कीमत से लोग परेशान अब इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं। पहले हीरो की सिर्फ पेट्रोल बाइक आती थी लेकिन अब खुशखबरी है ये है की हीरो ने बहुत जल्द स्प्लेंडर बाइक लाने वाली है जो पेट्रोल बाइक का नया अवतार होगा जो इलेक्ट्रिक से चलेगा।
स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने के बाद आप 100 किलोमीटर की दुरी तय कर सकेंगे। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्चिंग की खबर सुनते ही सबको इसके बैटरी व शानदार फीचर्स के बारे जानना चाहते हैं। तो आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आये हैं जिसमे नोटेर ,रेंज , टॉप स्पीड , चार्जिंग पोर्ट और डिस्प्ले के साथ और भी कई फीचर्स शामिल है।
Hero Splendor Electric Bike Features
इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता रखती है साथ ही इसमें TFT Instrument Cluster जैसे मॉडर्न फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा ये बाइक आपको डिस्क ब्रेक में मिलने वाला है। साथ ही Hero Splendor Electric Bike में BLDC पावरफुल मोटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है।

Hero Splendor Electric Bike Price
इस Hero Splendor Electric Bike Price की बात करें तो इसका अनुमानित कीमत 1,55,000 /- लाख रूपये से 1,60,000 /- लाख रुपये तक हो सकती है। इसकी कीमत बहुत अधिक नहीं है , क्यूंकि इसके प्राइस के आधार से इसमें अच्छी पावर वाली बैटरी दी जायगी जिससे आप लम्बी रेस लगा पाएंगे। साथ ही अच्छी और शानदार फीचर्स भी आपको मिलेगा। जो आपकी ड्राइविंग को सुरक्षित करेगा।
Hero Splendor Electric Bike Full Specs
अगर आप हीरो की स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं तो Hero Splendor Electric Bike Price के साथ साथ इसके मोटर , बैटरी ,टॉप स्पीड, रेंज ,वजन ,चार्जिंग पोर्ट और डिसप्ले के बारे जरूर जान लें। निचे आपको पूरी जानकारी मिलेगी , जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती है , जरूर देखें।

मोटर
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3000W की पावरफुल बीएलडीसी मोटर लगायी गयी है ,जो 7 सेकंड में 40 किलो मीटर रफ़्तार तक रेंज क्षमता प्रदान करती है।
इसे भी देखें :
Top 5 Cheapest Electric Scooter 2024 In India कम दाम में बढ़िया फीचर्स जाने पूरी डिटेल्स
Hero Optima ( LX VRLA ) इलेक्ट्रिक स्कूटर आयी मार्केट में अपने Best Features के साथ जाने इसकी Price
बैटरी
इस स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में चार प्रकार की बैटरी पावर के साथ रेंज भी अलग अलग मिलने वाला है , देखें पूरी डिटेल्स।
- अगर आप 4KWH की बैटरी वाली लेना चाहते हैं तो इसमें रेंज क्षमता 120 किलो मीटर की स्टैंडर स्टोरेज स्पेस मिल जायगा।
- अगर आप 4KWH की बैटरी वाली लेना चाहते हैं तो इसमें रेंज क्षमता 120 किलो मीटर की 2X स्टोरेज स्पेस मिल जायगा।
- अगर आप 6KWH की बैटरी वाली लेना चाहते हैं तो इसमें रेंज क्षमता 180 किलो मीटर की स्टैण्डर्ड स्टोरेज स्पेस मिल जायगा।
- अगर आप 8KWH की बैटरी वाली लेना चाहते हैं तो इसमें रेंज क्षमता 240 किलो मीटर मिल जायगा लेकिन इसमें स्टैण्डर्ड स्टोरेज स्पेस नहीं मिलेगा।
टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप स्पीड आपको बता दे तो 100 किलो मीटर प्रति घंटे यानि की एक घंटा में आप 100 किलोमीटर की लम्बी रेस लगा सकते हैं इस बाइक में। इसके अलावा आपको एक खास बात बता दे तो पहले की जितनी भी आयी इलेक्ट्रिक बाइक की अपेक्षा इस बाइक में रेंज 15 किलोमीटर प्रति घंटा अधिक मिलती है।
रेंज
उसके रेंज के बारे आपको बता दें तो सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक सकता है। ये रेंज सिटी के लिए है और अगर दूसरे जगहों के लिए कहें तो 10 से १५ किलोमीटर का फर्क देखने मिल सकता है।
वजन
इस बाइक के वजन की बात करे तो ये बाइक बाकि नार्मल बाइक की तरह ही है। इस बाइक का वजन 115 किलोग्राम है जो की बाकि इलेक्ट्रिक बाइक से 10 किलोग्राम कम है।
चार्जिंग पोर्ट
जिस तरह कार में आप अपना फ़ोन भी चार्ज कर सकते हैं वैसे ही इस बाइक में भी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है , जिससे आप इमरजेंसी में अपना फ़ोन या ब्लूटूथ भी चार्ज कर सकेंगे।
डिस्प्ले
हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें TFT Instrument Cluster दिया गया है। साथ ही इस बाइक में मिलने वाले बैटरी, रेंज, ब्रेक, डिस्प्ले, मोटर, टॉप स्पीड और इसकी वजन का विवरण निचे देखें।
- मॉडल : हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक
- टॉप स्पीड : 100 km/h
- बैटरी : 4KWH
- रेंज ( सिंगल चार्ज ) : 250 किलोमीटर
- मोटर : 3000W BLDC
- ब्रेक : डिस्क
- डिस्प्ले : TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- वजन : 115 किलो ग्राम

Hero Splendor Electric Bike Launch date
इसके लांच डेट की बात करे तो कंपनी ने इसके लांच होने के साफ तिथि का खुलासा नहीं किया है लेकिन ऑफिसियल अपडेट से जानकारी मिली है की ऐसी साल 2024 के अंत तक इस बाइक को लांच कर दिया जायगा।
Hero Splendor Electric Bike क्यों लेना चाहिए ?
चूँकि ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो की पर्यावरण अनुकूलित होती है और कम बजट में अच्छी रेंज वाली बाइक भी है।
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।