भारतीय बाजार में लगभग हर महीने नई स्कूटर और नई बाइक लांच हो रहे हैं। लेकिन आज के समय में ईंधन की बढ़ती कीमत से परेशान लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जयादा धयान दे रहे हैं। ऐसे में हीरो होंडा कंपनी के तरफ से भी खुशखबरी है की आने वाले कुछ ही दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लाने वाला है। अगर आपका भी पेट्रोल वाली स्कूटर चला कर पॉकेट खाली हो चुकी है तो , अब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की बजट बना सकते हैं ताकि कुछ खर्चे कम हो।
चूँकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बजट भी अच्छी होती है और कम अफोर्डेबल कीमत में दमदार रेंज भी मील जाती है। अगर लेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए Best upcoming electric scooter in India 2024 Under 50000 – 75000 : किफायती दामों में आने वाला है हीरो – होंडा की ये पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर देखें डिटेल्स की लिस्ट है , जिसमे स्कूटर की रेंज , स्पेसिफिकेशन , बैटरी पावर और कीमत की इन्फॉर्मेशन दी गयी है . जो आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकती है।
Hero Electric AE-8

हीरो कंपनी के तरफ से Hero Electric AE-8 की नई मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाली है। सोशल मिडिया की सहायता से कुछ इन्फॉर्मेशन मिली है जिसमे हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स में डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रीप्टोमीटर और लाइटिंग सिस्टम में एलइडी लाइट शामिल है। इसके अलावा और भी कई आधुनिक तकनीक भी शामिल किये गए हैं जिससे की ये स्कूटर किफायती बन सके।
स्कूटर स्टार्टिंग के लिए किक हटा दिया गया है इसमें सेल्फ स्टार्ट मिलेगा। साथ ही इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 45 किलो मीटर प्रति घंटे रेंज देती है। ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर का रेंज क्षमता देती है। इस स्कूटर की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 70,000/- रूपये है। इसके भारतीय बाजार में लांच होने की संभावना फ़रवरी 2025 तक होने वाली है।
- Expected Ex-Showroom Price : 75,000/-
- Expected Launch Date : February 2025
- Top Speed : 45km/h
- Range (Single Charge): 80km
Hero Electric Duet E

हीरो की अगली स्कूटर Hero Electric Duet E मॉडल है ,जिसे लांच करने का दावा कंपनी ने किया है। सबसे पहले इसकी कीमत के बारे आपको बता दे तो इस स्कूटर की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत मात्र 52,000 /- होगी। इस स्कूटर की कुछ इन्फॉर्मेशन लीक हुवे हैं जिससे पता चला है की इस स्कूटर में लिथियम आयन की बैटरी पैक होगी , जो इसकी रेंज क्षमता को बेहतर बनाएगी।
साथ ही इसमें डिजिटल डिसप्ले लगे होने जिसमे आप राइडिंग सूचनाएं देख सकते हैं। लाइटिंग सिस्टम में एलईडी लाइट मिलेगी जो की रात में स्कूटर चलने में मदद करेगी। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ फ़्रंट में डिस्क ब्रेक और रेयर में ड्रम ब्रेक शामिल है। साथ ही और भी कई बेस्ट फीचर्स भी आपके मिलेंगे। इस स्कूटर के अनुमानित लांच तिथि जून 2025 तक है।
- Expected Price : 52,000 /-
- Expected Launch Date : June 2025
- Battery Type : Lithium-Ion
- Display: Digital
इसे भी देखें :
Top 5 Upcoming New Bikes In India 2024
Upcoming Electric Bikes In India 2024
Hero Electric Axlhe 20

Best upcoming electric scooter in India 2024 की अगली Hero Electric Axlhe 20 है , इस स्कूटर की ज्यादा जानकारी अभी तक कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है लेकिन बहुत जल्द ही इस स्कूटर को भी भारतीय बाज़ार में उतारा जायगा। इसमें डिजिटल फीचर्स और एलईडी लाइट्स मिलेंगे। ऐसे सभी फीचर्स मिल जायेंगे जिसकी जरुरत इलेक्ट्रिक स्कूटर को लम्बी रेस के लिए चाहिए होती है।
पावर फूल बैटरी क्षमता ,जिससे की रेंज अच्छी मिल सके। इस स्कूटर एक्स शोरूम कीमत 54,000 /- रूपये से 55,000 /- रूपये होने वाली है। इस स्कूटर के आने की संभावित तिथि इसी साल 2024 के अंत में या फिर आने वाले 2025 के जनवरी में ही है।
- Expected Price : 54,000 – 55,000
- Expected Launch Date : January 2025
Hero Leap Hybrid Ses

अगली इलेक्ट्रिक स्कूटर है हीरो की Leap Hybrid Ses मॉडल। सबसे पहले इसके कीमत की बात करे तो इसकी अलग अलग वेरिएंट आने वाली है जिसकी अनुमानित कीमत 75,000 /- रूपये से शुरू होकर 1,10,000/- लाख रूपये तक जाती है। जो की एक्स शोरूम कीमत होने वाली है। बात करे इसके फीचर्स की तो अभी तक कंपनी इसके फीचर्स का साफ साफ खुलासा नहीं किया है.
लेकिन ऑफिसियल इन्फॉर्मेशन मिला है की इस स्कूटर में डिजिटल मीटर लगे होने और इसकी लाइट एलईडी प्रकार की होगी। इस स्कूटर में पावरफुल बैटरी लगे होंगे जो दमदार माइलेज प्रदान करेगी। इस स्कूटर के भारतीय मार्केट में जून 2025 में लांच करने की सम्भावना जताई जा रही है।
- Expected Price : 75,000- 1,10,000 Lakh
- Expected Launch Date : June 2025
इसे भी देखें :
Hero Optima CX 2.0 Price In India जाने इसके शानदार फीचर्स और माइलेज
Hero Optima ( LX VRLA ) इलेक्ट्रिक स्कूटर आयी मार्केट में अपने Best Features के साथ जाने इसकी Price
Honda Activa 7G

Best upcoming electric scooter in India 2024 Under 50000 – 75000 : किफायती दामों में आने वाला है हीरो – होंडा की ये पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर देखें डिटेल्स की लिस्ट में लास्ट स्कूटर है होंडा कंपनी की तरफ से Honda Activa 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर। इसमें 110cc का इंजन कपैसिटी होगा। साथ ही 8.79 Nm का टॉर्क होने वाला है जो 7.79 PS का पावर जेनरेट करेगा। फीचर्स में डिजिटल और लाइट सिस्टम में एलईडी शामिल होगी।
साथ ही इसकी रेंज क्षमता भी बढ़िया मिलने वाला है। Honda Activa 7G की कई वेरिएंट आने वाले हैं जिसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत ₹ 75,000/- रूपये शुरू होकर ₹ 82,000/- रूपये तक जाती है। इस स्कूटर को होंडा कंपनी इसी साल के अक्टूबर में भारतीय बाज़ार में पेश करने वाली है।
- Expected Price : ₹ 75,000 – ₹ 82,000
- Expected Launch Date : October 2024
- Engine : 110cc
- Torque : 8.79 Nm
- Power : 7.79 PS
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।