होंडा ने लॉन्च किया 50 km माइलेज वाली Bike Honda Unicorn : जानें कीमत और फीचर !

Spread the love

Bike Honda Unicorn : होंडा यूनिकॉर्न एक माइलेज बाइक है , 150-180cc सेगमेंट में आने वाला यह मोटरसाइकिल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर आप कोई बेहतर माइलेज बाइक की तलाश में हैं तो आज हम Bike Honda Unicorn की चर्चा करेंगे। यह होंडा यूनिकॉर्न BS6 एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है जो एक लीटर पेट्रोल में 50 km माइलेज के साथ शानदार फीचर्स भी मिलता है। इस वर्ष में आने वाला यूनिकॉर्न माइलेज बाइक सबसे खास होने वाली है।

स्टाइलिश और प्रीमियम लुक में आने वाला इस होंडा यूनिकॉर्न बाइक में अपडेटेड फीचर्स के साथ कई नई विशेषताएं शामिल की गयी हैं। आइये देखते हैं होंडा यूनिकॉर्न बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक।

Bike Honda Unicorn की डिजाइन

होंडा यूनिकॉर्न बाइक की डिजाइन कम्यूटर मोटरसाइकिल स्टाइलिंग में फ्रंट में सिंगल-पॉड हैलोजन हेडलाइट शामिल है। हेडलाइट एक फ्रंट काउल से घिरा हुआ और क्रोम गार्निश मिलता है । ईंधन टैंक में क्रोम लोगो लगा हुवा है जो समग्र पैकेज में एक प्रीमियम लुक जोड़ता है। मोटरसाइकिल के इस नई अवतार में बीएस 4 बाइक की तुलना में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस 8 मिमी अधिक और लंबी सीट 24 मिमी लंबी मिलती है। नई होंडा यूनिकॉर्न बाइक में मिलने वाला डिजाइन बाइक को सबसे खास बनाता है।

Bike Honda Unicorn की कीमत

अगर बात करें होंडा यूनिकॉर्न बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इस बाइक के यूनिकॉर्न स्टैंडर्ड की कीमत ₹ 1,10,600 रूपये तय की गयी है। बाइक की यह कीमत एक्स – शोरूम कीमत है। इस बजट के साथ होंडा की ये बाइक बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स वाली सबसे बेस्ट बाइक बनती है।

Bike Honda Unicorn की विशेषताएं

रही बात बाइक में मिलने वाला फीचर्स विशेषता की तो इस बाइक में होंडा यूनिकॉर्न में अब एलईडी हेडलाइट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर, इको मोड इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ सेंसर और सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है।

Bike Honda Unicorn की इंजन परफॉर्मेंस

Bike Honda Unicorn की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने दमदार इंजन का इस्तेमाल करती है। होंडा यूनिकॉर्न बाइक में 162.7 सीसी BS6 एयर कूल्ड होंडा इको टेक्नोलॉजी के साथ एक सिलिंडर वाली इंजन मिलता है। इस इंजन पावर से यह बाइक 12.73 bhp की पावर और 14 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 50km माइलेज देती है। साथ ही 106 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, होंडा यूनिकॉर्न एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस यूनिकॉर्न बाइक का वजन 140 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर है।

बाइक के सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक शामिल है। जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम यूनिट शामिल है साथ में सेफ्टी नेट में सिंगल-चैनल ABS शामिल है।

Bike Honda Unicorn के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स ;

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
इंजन क्षमता162.71 सीसी
अधिकतम पावर12.73 बीएचपी @ 7500 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क14 एनएम @ 5500 आरपीएम
टॉप स्पीड106 किमी/घंटा
माइलेज53 किमी/लीटर
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल
कर्ब वज़न140 किग्रा
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
सीट ऊंचाई798 मिमी
ब्रेकिंग सिस्टमसिंगल चैनल एबीएस
फ्रंट सस्पेंशनटेलीस्कोपिक
रियर सस्पेंशनमोनोशॉक
ब्रेक प्रकारडिस्क

Bike Honda Unicorn के उपलब्ध रंग विकल्प

भारत में होंडा यूनिकॉर्न बाइक के चार रंग देखने को मिलते हैं जिसमे से खास रंग इंपीरियल रेड मेटैलिक , मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक , पर्ल इगिनियस ब्लैक और पर्ल सायरन ब्लू शामिल है।

इसे भी पढ़ें ;

Leave a Comment