Komaki X-One Electric Scooter मात्र 47,400 /- रुपया में घर ले जायं पॉवरफुल बैटरी वाली स्कूटर देखें पूरी डिटेल्स

Spread the love

Komaki X-One Electric Scooter किफायती दामों में मिलने वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स भी शानदार दिए गए हैं। इस स्कूटर की कीमत ऐसी रखी गयी है की गांव के लोगों के बजट में भी आ सके। इसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 47,400 /- रुपया है। बजट के आधार से इसमें बहुत ही अच्छी फीचर्स दी गयी है। इस स्कूटर की रेंज 50 से 55 किलोमीटर है। एक बार चार्ज करने के बाद आप 55 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकते हैं।

अगर आपका मन है स्कूटर लेने का तो कम कीमत में ये स्कूटर लेने पर विचार कर सकते हैं। आगे हम आपके लिए इस स्कूटर की डिटेल्स में जानकारी साझा कर रहे हैं। इस जानकारी से आपकी कुछ मदद हो सकती है इस स्कूटर के बारे और अधिक जानने का , तो जरूर देखें।

Komaki X-One Electric Scooter Features

इस स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल स्पीडोमीटर शामिल है। साथ एंटी थेप्ट अलार्म ,क्रूज कण्ट्रोल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है। लाइट में बता दे तो हेड लाइट और टेल लाइट में एलईडी लाइट मिलती है।

ये स्कूटर आरामदायक भी है क्यूंकि इसमें बैक रेस्ट और फुट रेस्ट भी मिल जाता है। ये स्कूटर के पांच रंग आपको मार्किट में देखने को मिलेगा व्हाइट , ब्लैक , रेड ,मैरून और ग्रे। ब्रेक में आपको आगे और पीछे दोनों में ड्रम ब्रेक मिलता है।

Komaki X-One Electric Scooter Range

इस स्कूटर में BLDC हब मोटर लगाया गया है। इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 48V28AH की जेल स्मार्ट बैटरी लगाया गया है जो की एक बार चार्ज होने पर 50km से 55km रेंज क्षमता प्रदान करती है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 1.68 Kwh की दी गयी है।

लिथियम आयन बैटरी मिलता है जो की पॉवरफुल होने के साथ साथ वजन कम और लम्बी चलने वाली बैटरी है। इसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। इसमें पोर्टेबल चार्जर मिलता है , ऐसा चार्जर जिसे आप आसानी से किसी भी जगह अपने साथ ले जा सकते हैं।

Komaki X-One Electric Scooter Price

Komaki X-One Electric Scooter की कीमत मात्र 47,400 /- रूपये है। जो की बहुत अधिक नहीं है। लेकिन Komaki X-One Electric Scooter मात्र 47,400 /- रुपया में घर ले जायं पॉवरफुल बैटरी वाली स्कूटर देखें पूरी डिटेल्स इस स्कूटर में चार प्रकार की बैटरी क्षमता के साथ अलग अलग कीमत में मिलता है। इसकी बैटरी क्षमता के आधार पर इसकी कीमत की डिटेल आप निचे देख सकते हैं।

Komaki X-One Electric Scooter बैटरी क्षमता और कीमत

Komaki X-One Electric Scooter बैटरी क्षमता के आधार से भी देखा जाए तो इसकी कीमत बहुत अधिक नहीं है। जेल बैटरी और लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी मिलती है जो की लिथियम आयन प्रकार की है रिचार्जएबल बैटरी है जो की बाकि बैटरी की तुलना में तेज चार्ज होती है। इसका वजन भी कम होता है और इसकी सबसे खास बात ये बैटरी की जीवन काल लम्बी होती है। ऐसे में आपको इसके रखरखाव करने में भी आसानी होती है। निचे टेबल में इसकी पूरी जानकारी देखें।

इसे भी देखें :

Best Upcoming Electric Scooter In India 2024 Under 50000 – 75000 : किफायती दामों में आने वाला है हीरो – होंडा की ये पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर देखें डिटेल्स

TVS Jupiter 125 CNG Scooter जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है जो होगी दुनिया की पहली CNG स्कूटर ,जाने कितनी होगी कीमत

दूरी (किमी में )बैटरी क्षमताकीमत
50 किमी से 55 किमी48V28AH जेल47,400
60 किमी से 65 किमी51V27AH लिथियम आयरन फॉस्फेट66,598
85 किमी से 100 किमी51V33AH लिथियम आयरन फॉस्फेट73,628
100 किमी से 120 किमीउन्नत लिथियम तकनीक78,920
बैटरी क्षमता और कीमत

Komaki X-One Electric Scooter क्यों खरीदें ?

चूँकि ये स्कूटर बैटरी से चलती है जिससे वातावरण अनुकूलित होती है ,साथ ही इसकी कीमत अफोर्डेबल भी है। किफायती कीमत में ही आपको अच्छी रेंज भी मिलती है और बाकि फीचर्स भी बढ़िया मिल जाता है। पांच रंग में उपलब्ध है ,जो पसंद हो वो ले सकते हैं और अपनी बजट के आधार से 55 km या 120 km रेंज क्षमता वाली Komaki X-One Electric Scooter ले जा सकते हैं।

Leave a Comment