109.7cc इंजन के साथ 83 Kmpl की तगड़े माइलेज वाली 2025 TVS Star City Plus Bike, देखें कीमत और फिचर्स

Spread the love

2025 TVS Star City Plus Bike : भारतीय मार्केट के टू व्हीलर सेगमेंट में न्यू Bike खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मशहूर दो पहिये वाहन निर्माता कम्पनी TVS ने जबरदस्त स्पेसिफिकेशन वाली 109.7 cc इंजन और दमदार 83 km माइलेज वाली 2025 TVS Star City Plus शानदार बाइक को पेश किया है। स्टार सिटी प्लस टीवीएस की एक प्रीमियम 110cc कम्यूटर बाइक है। यह अपने सेगमेंट में LED हेडलाइट के साथ आने वाली पहली बाइक है और TVS की सबसे महंगी 110cc बाइक भी है।

यह भारत में सबसे अच्छे माइलेज बाइक्स में से एक है , अगर आप भी नई टीवीएस बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस 2025 TVS Star City Plus नई बाइक के बारे में जरूर जान लें , जो यहाँ दिया गया है।

2025 TVS Star City Plus की विशेषताएँ

टीवीएस स्टार सिटी प्लस 110 सीसी सेगमेंट में यह फर्स्ट फुल LED हेडलाइट से लैस है। स्पोर्टी ग्राफिक्स और अपडेटेड हेडलाइट काउल बाइक को और भी प्रीमियम लुक देते हैं। स्टार सिटी प्लस में सर्विस रिमाइंडर, मालफंक्शन इंडिकेटर और इकोनोमीटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो राइडिंग स्टाइल के अनुसार राइडर को इको और पावर टेल-टेल लाइट के साथ सूचित करता है। USB चार्जिंग सॉकेट हेडलाइट काउल के पीछे लगा है। बाइक में 10-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इन सभी शानदार फीचर के साथ यह बाइक और भी अधिक यूजफुल बन जाती है।

2025 TVS Star City Plus का इंजन

अगर बात करते हैं इस टीवीएस Star City Plus में मिलने वाले मजबूत इंजन पावर के बारे में तो इसमें 109 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है जो 7350 आरपीएम पर 8.08 पीएस पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस शक्तिशाली इंजन के साथ यह बाइक आपको पुरे 83.09 kmpl का बेस्ट माइलेज और टॉप – स्पीड 90 किमी प्रति घंटा प्रदान करता है।

TVS Star City Plus बाइक की स्पेसिफिकेशन डिटेल्स:

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
इंजन क्षमता109.7 cc एयर कूल्ड
अधिकतम पावर8.08 bhp @ 7350 rpm
अधिकतम टॉर्क8.7 Nm @ 4500 rpm
माइलेज66 kmpl
राइडिंग रेंज660 km
टॉप स्पीड90 kmph
ट्रांसमिशन4 स्पीड मैनुअल
कर्ब वज़न115 kg
ईंधन टैंक क्षमता10 लीटर
सीट की ऊँचाई785 mm

2025 TVS Star City Plus सस्पेंशन और ब्रेक

अगर देखें इसके हार्डवेयर सेटअप के बारे में तो इस स्टार सिटी प्लस में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स लगे हैं। इसमें 130mm फ्रंट और 110mm रियर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैन्डर्ड दिया गया है, जबकि 240mm फ्रंट पेटल डिस्क ब्रेक वैकल्पिक है। कम्यूटर में 172mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। स्टार सिटी प्लस में ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स हैं। इसके ड्रम वेरिएंट का कर्ब वेट 115kg है, जबकि डिस्क वेरिएंट का वजन 116kg है।

2025 TVS Star City Plus की कीमत

इस नई टीवीएस Star City Plus के तीन वेरिएंट अलग -अलग कीमत में उपलब्ध है जिसकी कीमत की डिटेल्स निचे टेबल में देख सकते हैं :

VariantOn-Road Price (₹)
Star City Plus Mono Tone88,969
Star City Plus Dual Tone90,173
Star City Plus Disc93,470

बाइक की यहाँ दी गई कीमत इंडिया ऑन – रोड है , जो आपके शहर और उसमे शामिल अन्य कीमत के आधार पर कम ज्यादा हो सकता है। इस टेबल में दी गई कीमत से आपको एक अंदाजा लग जयगा की बाइक को आप कितने रूपये में खरीद सकते हैं।

TVS Star City Plus Colours

मार्केट में इस टीवीएस स्टार सिटी प्लस नई बाइक के 7 रंग उपलब्ध है जिसमे ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ब्लू सिल्वर, ग्रे ब्लैक, ब्लैक रेड (डुअल टोन), ब्लैक रेड (डिस्क) और ग्रे ब्लैक (डिस्क) आदि शामिल है।

Read More : 34 kmpl माइलेज के साथ 2025 Suzuki Gixxer 250 बाइक , जाने कीमत और शानदार फीचर

बेहतरीन फीचर्स से सभी का दिल जीत रहा BSA का यह दमदार 2025 BSA Gold Star बाइक



Leave a Comment