TVS Sport : अगर आप स्पोर्ट बाइक के शौकीन हैं तो टीवीएस की ओर से एक खास फीचर्स वाले स्पोर्ट बाइक भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। माइलेज 70 kmpl के साथ मिलते हैं खास फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस जिसके बारे में इस पोस्ट में बात करने वाले हैं। 109.7 cc इंजन के साथ किफायती कीमत में मिलता है ये TVS Sport की नई बाइक। जिसकी कीमत लगभग ₹71,000 हजार रूपये भारतीय बाज़ारों में देखने को मिलती है।
TVS Sport बाइक की माइलेज
अगर बात करे TVS Sport बाइक की माइलेज की तो इसमें 109.7 cc एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 8.18 bhp पावर क्षमता रखता है। इसमें मिलने वाले शक्तिशाली मोटर और इंजन 70 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph यानि सिर्फ एक घंटे में आप 90 किलोमीटर की दूसरी तय कर सकते हैं। इस बाइक में 700 km का राइडिंग रेंज मिलता है।

TVS Sport बाइक के फीचर्स
TVS Sport बाइक में मिलते हैं खास फीचर्स जिसमे इंस्ट्रूमेंट कंसोल , ओडोमीटर और स्पीडोमीटर शामिल है। इसके अलावा फ्यूल गेज , हज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर ,लौ फ्यूल इंडिकेटर और हेड लाइट , टेल लाइट , टर्न सिग्नल तथा पास लाइट शामिल है। टीवीएस की नई बाइक में खास फीचर्स भी शामिल है जिसमे ETFi टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे बेहतर ड्राइव एबिलिटी और स्टार्ट एबिलिटी के साथ साथ एक बेहतर सवारी सुनिश्चित करने के साथ साथ 15 % अधिक माइलेज देने की क्षमता रखता है। जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी खास बनती है।
TVS Sport बाइक की कीमत
TVS Sport बाइक का कर्ब वेट 112 kg है और फ़्रंट और रियर दोनों में ही ड्रम ब्रेक के साथ आती है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की मिलती है। अगर आप इस बाइक को भारतीय मार्केट से लेते हैं तो आपको लगभग ₹71,000 हजार रूपये में मिल जाती है।
TVS Sport बाइक के रंग विकल्प
इस बाइक ले भारतीय बाजार में सात रंग विकल्प उपलब्ध है , जिसमे से खास रंग रेड, ब्लैक , ग्रे , व्हाइट , ब्लू , पर्पल और मेटालिक ब्लू आदि हैं। आप अपनी पसंद की बाइक ले सकते हैं अपने घर।
TVS Sport बाइक क्यों खरीदें ?
TVS Sport बाइक इस सिंपल डिजाइन से तैयार है जो की रफ़ एंड टफ़ प्रयोग में ले सकते हैं। ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की रेंज देती है जो की अन्य बाइक की अपेक्षा बहुत अच्छी है। इस बाइक की फीचर्स और परफॉर्मेंस और भी किफायती बनाते हैं। रेगुलर यूज़ के लिए ये बाइक बहुत बढ़िया साबित हो सकती है।
इसे भी देखें :
TVS Apache RTR 160 माइलेज कितना देता है और इसकी कीमत क्या है ?
Yamaha RX 100 बाइक आ रहा धांसू लुक के साथ मिलेगा शानदार फीचर्स और दमदार इंजन देखें डिटेल्स
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।