Honda Upcoming Scooter 2024: अक्टूबर 2024 में लांच होंगी होंडा की 3 मॉडर्न स्कूटर

Spread the love

होंडा कंपनी भारतीय बाजार में लोकप्रिय रही है। जिसकी आये दिन नई बाइक और स्कूटी लांच हो रहे हैं। स्कूटी प्रेमियों के लिए खुशखबरी है की हौंडा की ओर से अगले कुछ ही महीनो में नई स्कूटी देखने को मिल सकते हैं। हौंडा ने अपने Honda Activa Electric के साथ साथ नई लुक में नई अवतार Honda Activa 7G को भी लांच करने की तैयारी कर रही है। केवल दो स्कूटी नहीं और एक मॉडल Honda PCX160 की भी आने की उम्मीद है।

स्कूटर के इस नए अवतार में मिलने वाले खस फीचर्स और इसमें तगड़ा रेंज भी मिलेगा। अगर आप नई स्कूटी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो , बस कुछ दिन का इंतिजार फिर आपको मिलेगा होंडा की आधुनिक तकनिकी से लैस , बेहतरीन लुक के साथ आने वाले स्कूटर। बस आपको अपनी बजट तैयार रखना है और हाँ तैयार रहें आने वाले इन तीनो स्टाइलिश स्कूटर में सफर करने के लिए। आइये देखते हैं Honda Upcoming Scooter 2024 के लिस्ट में शामिल खास स्कूटरों की एक झलक और इनकी कुछ विषेशताएं।

Honda Upcoming Scooter 2024

अगर आपको होंडा स्कूटी की लुक और रेंज पसंद है तो आपके लिए बेहतर स्कूटर लांच होने की खबर है। कंपनी ने खुलासा किया है की आने वाले कुछ ही महीनों में ऐसी तीन स्कूटर भारतीय मार्किट में दस्तक देने वाली है। जिसके आते ही स्कूटी प्रेमियों के दिलो में राज करने वाली है। इसके तगड़ी रेंज और एडवांस फीचर्स के बारे एक बार जरूर देखें।

इसे भी देखें :

Upcoming Bikes in August 2024: Royal Enfield Classic 350 और .BSA Gold Star 650 सहित अगस्त में लांच होंगी ये 4 नई बाइक

Yamaha RX 100 बाइक आ रहा धांसू लुक के साथ मिलेगा शानदार फीचर्स और दमदार इंजन देखें डिटेल्स

1.Honda Activa Electric

Honda Activa Electric 2024 October

Honda Upcoming Scooter 2024 के लिस्ट में शामिल पहली स्कूटर Honda Activa Electric है। ये स्कूटर बहुत खास है क्यूंकि ये स्कूटर आपके ईंधन की खर्चे से मुक्ति दिलाने वाली है क्यूंकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Honda Activa स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटरों में से एक रही है। हालाँकि इस स्कूटर के स्पेक्स की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन लिक हुवी जानकारी के मुताबिक ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 से 150 किलोमीटर रेंज क्षमता प्रदान करने की उम्मीद है।

इसके फीचर्स में एलईडी हेडलैम्प , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसके बैटरी पैक की कोई जानकारी नहीं है लेकिन हम आपको बता दे की इसमें ट्यूबलेस टायर मिलने वाला है साथ ही आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलने की उम्मीद है। इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख से 1.10 लाख तक हो सकती है जो एक्स शोरूम कीमत होगी। रही बात इसके लॉन्चिंग डेट की तो इसी साल के नवंबर 2024 में लांच होने की उम्मीद है।

2.Honda Activa 7G

Honda Activa 7G 2024 October

Honda Upcoming Scooter 2024 : होंडा एक्टिवा के नए अवतार Honda Activa 7G में आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया। कंपनी का दावा है की ये स्कूटर पहले की स्कूटरों से ज्यादा माइलेज देने वाली है। ये स्कूटर आते ही धमाल मचने वाली है। इस स्कूटर के नई मॉडल में आधुनिक तकनिकी के इस्तेमाल से इसकी परफॉर्मेंस बेहतर होने वाली है जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचा देगी।

तैयार हो जाएँ Honda Activa 7G की सवारी करने के लिए। इसमें 109cc एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो 7.6bhp मैक्स पावर और 8.8Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। Activa 7G की फ्यूल इकॉनमी Activa 6G के सामान ही होने वाली है। रही बात इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की तो इसमें 5 लीटर ईंधन दक्षता होने वाली है। ये स्कूटी 55kmpl का माइलेज देती है। इस स्कूटी को भारत में अक्टूबर 2024 में लांच होने की उम्मीद है। इसकी अनुमानित कीमत ₹80,000 हजार से ₹90,000 तक हो सकती है।

3.Honda PCX160

Honda PCX160 2024 October

होंडा कंपनी की लांच होने वाली अगली स्कूटी Honda PCX160 मॉडल है जो Honda Upcoming Scooter 2024 की लिस्ट में शामिल है। इस स्कूटी में 156 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 15.8 PS पिक पावर और 15 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल मिलने वाला है जिसमे सभी मीटर शामिल है। साथ ही एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलती है।

साथ ही ट्यूबलेस टायर और फ़्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलता है। इस स्कूटी में फ्यूल कैपेसिटी 8.1 लीटर की मिलती है। इसके अलावा पैसेंजर फुटरेस्ट और अंडर सीट स्टोरेज भी मिलता है। होंडा की इस नई मॉडल स्कूटर को भारत में अक्टूबर 2024 में लांच होने की उम्मीद है। इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रूपये से 1.10 लाख रूपये हो सकती है।

Leave a Comment