Yamaha Nmax 155 : ये स्कूटी सितम्बर 2024 में लांच होकर मचाएगी मार्केट में धमाल

Spread the love

Yamaha Nmax 155 नई मॉडल स्कूटी भारत में बहुत जल्द दस्तक देने वाली है। यामाहा कंपनी ने इस नई अवतार को लांच करने की तैयारी में है। चूँकि मार्केट में स्कूटी की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में यामाहा ने एक नई मॉडल स्कूटी लांच करने वाली है जो Hero Xoom 160 को टक्कर देगी। कहा जाए की XOOM 160 को पीछे छोड़ने वाली है। Yamaha Nmax 155 स्कूटी सितम्बर 2024 में लांच होने की उम्मीद है।

क्या इस स्कूटी में आधुनिक फीचर्स मिलेंगे , क्या होगा इसका माइलेज परफॉर्मेंस और कितनी होगी इसकी कीमत , इन सब के बारे इस लेख में जानेंगे। अगर आप स्टाइलिश और कम्फर्टेबले स्कूटी लेने का प्लान कर रहे हैं तो यामाहा के नई अवतार के बारे में जान लें। ये स्कूटी आपके लिए सही विकल्प हो सकती है , तो आइये देखते हैं क्या है खास।

Yamaha Nmax 155 स्कूटी के इंजन

सितम्बर 2024 में लांच होने वाली Yamaha Nmax 155 मॉडल स्कूटी में 155 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कोल्ड इंजन मिलेगा। इस्तेमाल किये गए हेवी मोटर 15 पीएस पिक पावर और 14.4 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटी स्टार्ट करने के लिए सेल्फ मिल सकता है और इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 6.6 लीटर देखने को मिलेगा। यह स्कूटी आगे और पीछे दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली है। इसके माइलेज की साफ जानकारी नहीं है लेकिन मार्केट में उपलब्ध स्कूटी से आगे ही होने वाली है।

Yamaha Nmax 155 स्कूटी की फीचर्स

रही बात फीचर्स की तो इसमें कुछ नई फीचर्स भी देखने को मिल सकता है जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और भी कई सारे आधुनिक तकनीक शामिल किया गया है। यामाहा स्कूटी का कर्ब वेट 127 किलोग्राम है। लाइट सिस्टम में हेड लाइट, टेल लाइट ,टर्न सिग्नल सभी में एलईडी लाइट मिलता है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
मॉडलYamaha Nmax 155
इंजन प्रकारसिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वॉल्व्स
विस्थापन155 सीसी
अधिकतम टॉर्क14.4 एनएम @ 6000 आरपीएम
अधिकतम पावर15 पीएस @ 8000 आरपीएम
कूलिंग सिस्टमएयर कूल्ड
स्टार्टिंगकेवल सेल्फ स्टार्ट
फ्यूल सप्लाईफ्यूल इंजेक्शन
स्पीडोमीटरडिजिटल
ओडोमीटरडिजिटल
ट्रिपमीटरडिजिटल
फ्यूल गेजहाँ
टैकोमीटरडिजिटल
ईंधन क्षमता6.6 लीटर

Yamaha Nmax 155 स्कूटी की डिजाइन

Yamaha Nmax 155 स्कूटी में की गयी डिजाइन बाकि स्कूटी से अलग बनाती है। इसकी स्टेबल बॉडी और इसके सीट की डिजाइन बहुत ही आरामदायक और इसका लुक सबको पसंद आने वाली है। फुटरेस्ट के लिए काफी स्पेस है जिससे आप आराम से लम्बी दुरी सफर कर सकते हैं। कुल मिलकर इस स्कूटर की राइडिंग एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल तक जाने वाली है।

इसे भी देखें :

Honda Upcoming Scooter 2024: अक्टूबर 2024 में लांच होंगी होंडा की 3 मॉडर्न स्कूटर

Yamaha e01 Electric Scooter 2024 में लांच हो रही है

Yamaha Nmax 155 स्कूटी की कीमत

Yamaha Nmax 155 New स्कूटी भारत में तीन रंग विकल्प आने वाली है जो ग्रे , ब्लैक और ब्लू रंग शामिल है । इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख से 1.20 लाख तक कीमत होने वाली है।

Leave a Comment