Ozotec Bheem Electric Scooter आज के समय में लोग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिनों दिन इन्वॉल्व होते जा रहे हैं , चाहे गांव हो या शहर। इसी टेक्नोलॉजी की रफ़्तार को देखते हुवे ऑटोमोबाइल की दिग्गज कम्पनी ओजोटेक ने एक बहुत बेहतरीन इलेट्रिक स्कूटर लांच किया है।
आम आदमी के बजट में आने वाला स्कूटर है, जिसे गांव के लोग भी आसानी से खरीद सकते हैं। Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत के साथ बहुत ही धांसू फीचर्स भी मिलते हैं।

Ozotec Bheem Electric Scooter Feachers
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो ये स्कूटर कम कीमत में ही बहुत ही शानदार फीचर्स मील जाता है। आपको इस स्कूटर के अंदर स्मार्टफोन कनेक्टेड सिस्टम , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और डिजिटल स्पीडोमीटर दिए गए हैं। साथ ही डिजिटल ट्रीप मीटर भी दिया गया है। इसके अलावा डिस ब्रेक भी आपको देखने को भी मिलता है।

Ozotec Bheem Electric Scooter Range
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज देखा जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कम कीमत में बहुत ही दमदार रेंज देने वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में दो तरह की बैटरी Li – ion 10 kWh और 4 kWh का LFP का इस्तेमाल किया गया है। जो एक बार चार्ज होने के बाद 510km से 215km तक का रेंज देने में सक्षम है। इसकी बैटरी चार्जिंग टाइम 4.5 घंटे में 100% चार्ज हो जाती है।
➤ माइलेज रेंज – 215 km
➤ मोटर पावर – 3 किलोवॉट
➤ मोटर प्रकार – बीएलडीसी
➤ चार्जिंग का समय – 4.5 घंटे
➤ आगे का ब्रेक – ड्रम
➤ पीछे का ब्रेक – ड्रम
➤ बॉडी टाइप – मोपेड बाइक्स

Ozotec Bheem Electric Scooter Price
अगर आप Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत जानना चाहते हैं तो इसकी कीमत अफोर्डेबल है। बाजार में इस स्कूटर की बहुत सारे वेरिएंट उपलब्ध है जिसकी कीमत अलग अलग है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स – शोरूम प्राइस 65,990 /- से शुरू हो जाती है , लेकिन अलग अलग वेरिएंट के आधार से प्राइस 200000 /- तक बढ़ जाती है।
इसे भी देखें:
170km रेंज के साथ आ गया Odysse Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने इसकी बेहतरीन Featurs और Mileage
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।