2024 Royal Enfield Classic 350 : सबका इंतिजार ख़त्म करने आया रॉयल एनफील्ड नई मॉडल 349 cc इंजन के साथ देखें फीचर्स और कीमत

Spread the love

2024 Royal Enfield Classic 350 काफी दिनों से लॉन्चिंग डेट को लेकर चर्चे में था ये रॉयल कंपनी की नई मॉडल बाइक। बहुत से बाइक प्रेमी लांच होने का इंतिजार में थे , आखिर आ ही गया Royal Enfield Classic 350 सबका इंतिजार ख़त्म करने। रॉयल कंपनी दिग्गज कंपनियों में से एक है जिसने रॉयल एनफील्ड क्लासिक बाइक को भारत में लांच करने जा रही है। ये बाइक मार्केट में धमाल मचने वाला है। आइये देखें 349 cc इंजन के साथ आने वाला 2024 Royal Enfield Classic 350 नई मॉडल बाइक में मिलने वाले खास फीचर्स और इसके कीमत के बारे में।

Read Also :

Triumph Daytona 660 New Bike Launch: मार्केट में आते ही मचा देगा बवाल , देखें कीमत और फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 बाइक इंजन

12 अगस्त 2024 यानि कल ये बाइक को भारत में लांच करने का खबर कंपनी ने दिया है। इस बाइक में 349 cc एयरअथवा लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका हेवी इंजन 20.2 बीएचपी @ 6100 आरपीएम मैक्स पावर और 27 एनएम @ 4000 आरपीएम टॉर्क जेनरेट करने की शक्ति रखता है। ये बाइक 32 से 35 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा साथ ही इसका टॉप स्पीड 114 kmph हो सकती है।

अगर देखने इसके रैडिंग रेंज की तो 455 किलोमीटर का राइडिंग रेंज मिलता है। बाइक को पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ईंधन वहन क्षमता 13 लीटर का मिलता है। आगे और पीछे दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Royal Enfield Classic 350 बाइक फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स में सेमि – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल ओडोमीटर मिलता है जबकि स्पीडोमीटर एनालॉग दिया जाता है। इस बाइक में डिजिटल फ्यूल गेज के साथ साथ हज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर , घड़ी , सर्विस रिमाइंडर और हेड लाइट में हैलोजन बल्ब और पास लाइट शामिल है। बाइक स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने इस बाइक को 6 वेरिएंट में पेश करने वाला है जिसमे हाई वेरिएंट में डुवल चैनल एबीएस शामिल है।

2024 Royal Enfield Classic 350
स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
इंजन (Engine)349 cc एयर/ऑइल कूल्ड
अधिकतम पावर (Max Power)20.2 बीएचपी @ 6100 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क (Max Torque)27 एनएम @ 4000 आरपीएम
माइलेज (Mileage)32 – 35 किमी/लीटर
राइडिंग रेंज (Riding Range)455 किमी
टॉप स्पीड (Top Speed)114 किमी/घंटा
ट्रांसमिशन (Transmission)5-स्पीड मैन्युअल
फ्यूल टैंक क्षमता (Fuel Tank Capacity)13 लीटर
ब्रेकिंग सिस्टम (Braking System)सिंगल चैनल ABS
फ्रंट ब्रेक प्रकार (Front Brake Type)डिस्क
रियर ब्रेक प्रकार (Rear Brake Type)डिस्क
कर्ब वजन (Kerb Weight)195 किग्रा
इंस्ट्रूमेंट कंसोल (Instrument Console)सेमी-डिजिटल
ओडोमीटर (Odometer)डिजिटल
स्पीडोमीटर (Speedometer)एनालॉग
फ्यूल गेज (Fuel Gauge)हाँ
डिजिटल फ्यूल गेज (Digital Fuel Gauge)हाँ
हैज़र्ड वार्निंग इंडिकेटर (Hazard Warning Indicator)हाँ
ट्रिपमीटर प्रकार (Tripmeter Type)डिजिटल
लो फ्यूल इंडिकेटर (Low Fuel Indicator)हाँ
लो ऑयल इंडिकेटर (Low Oil Indicator)हाँ
लो बैटरी इंडिकेटर (Low Battery Indicator)हाँ
घड़ी (Clock)हाँ
सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर (Service Reminder Indicator)हाँ
DRLs (डे टाइम रनिंग लाइट्स)हाँ
AHO (ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन)हाँ
हेडलाइट प्रकार (Headlight Type)हैलोजन बल्ब
ब्रेक/टेल लाइट (Brake/Tail Light)हैलोजन बल्ब
टर्न सिग्नल (Turn Signal)हैलोजन बल्ब
पास लाइट (Pass Light)हाँ
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (USB Charging Port)हाँ
स्टार्ट प्रकार (Start Type)इलेक्ट्रिक स्टार्ट
Royal Enfield Classic 350 Specification And Details

Royal Enfield Classic 350 बाइक कीमत

लांच होने वाले 2024 Royal Enfield Classic 350 बाइक के कीमत की बात करें तो इसके 6 वेरिएंट देखने को मिलेगा , जिसका कीमत भी अलग अलग रखा गया है। इस बाइक का ऑन रोड कीमत ₹ 2,20,136 रूपये से शुरू होकर ₹ 2,54,631 रूपये तक जाती है। अगर आप ये बाइक लेने का प्लान बना लिए हैं तो जरूर जान लें विस्तार से इसके वेरिएंट और कीमत के बारे में , लिस्ट निचे दिया गया है :

वेरिएंट (मॉडल )कीमत (ऑन रोड )
Classic 350 Redditch – Single Channel ABS₹ 2,20,136
Classic 350 Halcyon – Single Channel ABS₹ 2,23,229
Classic 350 Halcyon – Dual Channel ABS₹ 2,29,953
Classic 350 Classic Signals – Dual Channel ABS₹ 2,42,757
Classic 350 Classic Dark – Dual Channel ABS₹ 2,50,532
Classic 350 Classic Chrome – Dual Channel ABS₹ 2,54,631
Royal Enfield Classic 350 बाइक का मॉडल और कीमत

Royal Enfield Classic 350 बाइक रंग विकल्प

भारतीय मार्केट में इस बाइक के विभिन्न रंग को मिलेगा जिसमे पुरे 15 रंग शामिल है , जिसमे से खास रंगों में ब्लैक , ग्रीन , ग्रे ,रेड , मैरून और डार्क ब्लैक शामिल है। 15 रंग विकल्प उपलब्ध है आप अपनी मन पसंद रंग की बाइक ले जा सकते हैं अपने घर।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने देखा 2024 Royal Enfield Classic 350 बाइक के बारे में जो 12 August को लांच हो रहा है। भारत में आ चूका है ये बाइक जो बाइक प्रेमियों को आकर्षित करने वाला है। ऐसे ही और भी ऑटोमोबाइल से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें :

आ गया फाईनल लांच डेट BSA Gold Star Bike का देखें इसके खास फीचर्स और कीमत

Pulsar को टक्कर देने आ गई Yamaha XSR 125 बाइक , धाकड़ लुक में सबसे खास

Upcoming Electric Bikes In India : 15 अगस्त 2024 को लांच होगा Yezdi Roadking Retro Bike देखें इसके धांसू फीचर्स और कीमत Details

Leave a Comment