देश की सबसे चर्चित कम्पनी में से एक मानी जाने वाली टू व्हीलर कम्पनी Hero ने बेस्ट फीचर्स के साथ बहुत ही सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है , जिसका नाम Hero Optima ( LX VRLA ) दिया है। यह कंपनी बाजार में बहुत ही मशहूर है , जिसने सस्ते कीमतों पर बेस्ट मॉडल के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लाया है जिसमे से एक मॉडल ऑप्टिमा भी है। जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है।

Hero Optima ( LX VRLA ) Features
Hero Optima के फीचर्स की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अनेको फीचर्स दिए गए है , जो इसकी कीमत के आधार पर बेस्ट है। इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर , रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग ,डिजिटल ट्रीप मीटर , Low Battery Indicator , Under Seat स्टोरेज के साथ साथ front स्टोरेज बॉक्स भी दिया गया है। इसके अलावा पास लाइट , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , स्टार्ट स्टॉप बटन और इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी है और साथ ही Pillion Grabrail , Pillion Seat और Pillion Footrest भी दिया गया है।
इस स्कूटी की खास बात यह है की इसमें Additional Features दिया गया है , जैसे की Bag Hook , Round Charging Point , Glove Box , स्टाइलिश व्हील्स के साथ साथ कम्फर्टेबले सीट भी मिलता है। ये फीचर्स इस स्कूटर को और भी खास बना देता है।
इसे भी देखें
150km रेंज के साथ मिलती है Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , कम कीमत में धांसू फीचर्स के साथ
Hero Optima ( LX VRLA ) – Power Performence and Mileage
Hero Optima ( LX VRLA ) इलेक्ट्रिक स्कूटर के माइलेज की बात करे तो जिस तरह इसके फीचर्स शानदार हैं वैसी ही इसके बैटरी पावर और माइलेज भी बहुत ही दमदार है। इस स्कूटर में 48V / 20Ah की Lead-Acid Battery लगाया गया है जो सिंगल चर्जिंग में लगभग 150km की रेंज क्षमता देती है।
➧ माइलेज रेंज – 150km
➧ टॉप स्पीड 25 km/h
➧ मोटर पावर – 0.96 किलोवॉट
➧ बैटरी टाइप – लीड एसिड
➧ मोटर प्रकार – बीएलडीसी
➧ चार्जिंग का समय – 8 – 10 घंटे (100 )
➧ ब्रेकिंग सिस्टम -CBS
➧ आगे का ब्रेक – ड्रम
Hero Optima ( LX VRLA ) Price
हीरो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो इस कम्पनी ने अलग अलग वेरिएंट में लांच किया जिसका कीमत अलग अलग है। भारतीय मार्केट में इसके दूसरे वेरिएंट – ₹ 67,280 की एक्स – शोरूम प्राइस में आता है , लेकिन Hero Optima ( LX VRLA ) का Price मात्र ₹ 51,571 ही है। जिसे कम बजट में बेस्ट स्कूटर आप अपने घर ले जा सकते है।
Hero Optima ( LX VRLA ) कितने रंगो में उपलब्ध है ?
Hero Optima ( LX VRLA ) दो रंगो में उपलब्ध है
1 ) Blue
2 ) Red
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।