Gogoro 2 Series : बहुत जल्द लांच होने वाली है गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर , एक बार फूल चार्ज करो और चलाओ 170 किलोमीटर तक

Spread the love

Gogoro 2 Series : इलेक्ट्रिक की दुनिया में फिर एक स्कूटर को शामिल किया जाने वाला है। जो बेहतर परफॉर्मन्स के साथ आने वाली है। यूँ कहा जाए की ” छोटा पैक बड़ा धमाका ” क्यूंकि ये स्कूटर देखने में बिलकुल छोटू सा लगता है और इसकी सिंपल डिजाइन देखने में भी खास है। लेकिन रेंज के मामले में दमदार होगी। एक बार फूल चार्ज करने पर आपको 170 किलोमीटर की दुरी तय कराने में सक्षम होती है। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने का प्लानिंग कर रहे हैं तो और कुछ ही दिन का इंतिजार , फिर Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में मिल जायगी। आइये देखते हैं आखिर इस स्कूटर में क्या क्या खास विशेस्ताएं मिलते हैं।

Read Also : New TVS Jupiter 110 22 अगस्त 2024 को लांच हो रहा है , देखें डिटेल्स

Gogoro 2 Series मोटर और बैटरी पैक

गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज 2 में 7 kW का लिक्विड कूल्ड हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है और पावरफुल स्वैपेबल और रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आती है। इस्तेमाल किये गए मोटर पावर 196 Nm व्हील टॉर्क और 26.6 Nm मोटर टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही रिवर्स असिस्ट के साथ आने वाली है Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर।

Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज

Gogoro 2 Series स्कूटर में हेवी मोटर दिया गया है जिससे की एक बार फुल चार्ज करने पर 170 किलोमीटर रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है। जो आपके रैडिंग एक्सपेरिएंस को खास बनाती है।

Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्पेंशन और ब्रेक्स

इसके सस्पेंशन में फ़्रंट ड्यूल टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर ड्यूल सस्पेंशन मिलता है। स्कूटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। आगे और पीछे के दोनों ही टायर का आकार 12 -12 इंच का दिया जाता है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में कॉम्बी ब्रेक मिलता है। स्कूटी का कर्ब वेट 122 किलोग्राम का है और स्कूटी में 104 किलोग्राम ड्राई वेट और अंडर – सीट स्टोरेज 15 लीटर का दिया जाता है। ताकि आपके सफर में सामने को रखकर आप अपने सफर को आरामदायक बना सके।

केटेगरीडिटेल्स
रेंज170 किमी/चार्ज
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेकडिस्क
बॉडी प्रकारइलेक्ट्रिक स्कूटर्स
फ्रंट सस्पेंशनडुअल टेलीस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशनडुअल सस्पेंशन
टायर का आकार12 इंच (फ्रंट और रियर)
व्हील्स प्रकारएलॉय
ट्यूबलेस टायरट्यूबलेस
कूलिंग सिस्टमलिक्विड कूल्ड
मोटर पावर7 किलोवाट (हब मोटर)
स्टार्टिंगरिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट
टॉर्क (व्हील)196 एनएम
टॉर्क (मोटर)26.6 एनएम
स्वैपेबल बैटरीहां
रिवर्स असिस्टहां
Gogoro 2 Series केटेगरी और डिटेल्स

Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

अगर बात करें गोगोरो स्कूटर के फीचर्स की तो मौजूदा गोगोरो के अन्य सीरीज की अपेक्षा Gogoro 2 Series स्कूटर में कुछ नए फीचर्स को शामिल किये गए हैं , जिससे खास और बेहतर बन सके। इसके फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रीप मीटर , OTA अपडेट्स , कॉल SMS अलर्ट्स , म्यूजिक कण्ट्रोल , कीलेस इग्निशन , पैसेंजर फुटरेस्ट , कैर्री हुक , एक्सटर्नल स्पीकर और मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस स्कूटर के लाइटिंग सिस्टम में एलईडी हेड लाइट , टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप मिलता है। बूट लाइट और घड़ी भी मिलता है।

फीचर्सडिटेल्स
इंस्ट्रूमेंट कंसोलडिजिटल
कॉल/एसएमएस अलर्ट्सहां
यूएसबी चार्जिंग पोर्टहां
म्यूजिक कंट्रोलहां
ओटीए (ओवर-द-एयर अपडेट्स)हां
कीलेस इग्निशनहां
बाहरी स्पीकरहां
स्पीडोमीटरडिजिटल
ट्रिपमीटरडिजिटल
ओडोमीटरडिजिटल
घड़ीहां
यात्री फुटरेस्टहां
कैरी हुकहां
अंडरसीट स्टोरेज25 लीटर
हेडलाइटएलईडी
टेललाइटएलईडी
टर्न सिग्नल लैंपएलईडी
लो बैटरी इंडिकेटरहां
मोबाइल एप्लिकेशनहां
ऐप फीचर्सहां
कॉल्स और मैसेजिंगहां
लो बैटरी अलर्टहां
Gogoro 2 Series फीचर्स और डिटेल्स

Gogoro 2 Series लांच डेट और कीमत

Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच डेट की बात करें तो कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है मार्केट में लाने का। इसी साल 2024 के नवम्बर में इस स्कूटर के लांच होने की उम्मीद है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुवाती कीमत ₹ 1,50,000 रूपये तय की गयी है। लेकिन Exact कीमत ऑफिसियल लांच के बाद ही पता चलेगा।

निष्कर्ष

इस प्रकार आज के इस लेख में हमने Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जाना। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें :

Upcoming Electric Scooter Under 1,00,000 In India : ये 4 स्कूटर आने वाला है जो है एक लाख रूपये में देखें परफॉर्मेंस और फीचर्स

Yamaha Nmax 155 : ये स्कूटी सितम्बर 2024 में लांच होकर मचाएगी मार्केट में धमाल

Leave a Comment