मात्र 10 हजार Down Payment में ले सकते हैं MT 15 , देखें लोन और क़िस्त प्लान की पूरी डिटेल्स

Spread the love

Yamaha MT 15 V2 : यदि आप यामाहा बाइक के दीवाने हैं और अपने लिए MT 15 बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट बाइक लेने से रोक रहा है ,तो आपके लिए हम लेकर आये हैं Yamaha MT 15 V2 के लोन की सम्पूर्ण जानकारी जिससे आप बाइक को मात्र 10 हजार Down Payment में अपना बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएँगे की बाइक की मंथली क़िस्त कितनी भरनी होगी और बैंक को कितना इंटरेस्ट देना होगा।

आपको कितना राशि अधिक भरनी पड़ेगी। साथ ही Yamaha MT 15 V2 बाइक बारे भी जानेंगें की इस बाइक में कौन – कौन सी खास विशेषताएं मिलती हैं। आइये देखते हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारियां जो आपको मिलेंगे।

Yamaha MT 15 V2 बाइक फीचर्स

सबसे पहले देखते हैं Yamaha Bike में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सभी मीटर सिस्टम में (स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ट्रीप मीटर , टेकोमीटर ) के लिए डिजिटल मिलता है। साथ ही फ्यूल गेज , स्टैंड अलार्म , सभी इंडिकेटर्स जैसे लौ आयल , लौ , फ्यूल , लौ बैटरी और गियर इंडिकेटर ,घड़ी , शिफ्ट लाइट के साथ साथ एलईडी हेड लाइट , टेल लाइट और टर्न सिग्नल के लिए मिलता है।

Yamaha MT 15 V2 बाइक माइलेज

Yamaha MT बाइक में 155 cc लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और BS6 ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें लगाया गया इंजन की सहायता से यह बाइक 18.1 bhp अधिकतम पावर और 14.1 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे की यह बाइक 48 kmpl माइलेज देने में सक्षम होता है।

130 kmph की टॉप स्पीड से रेस लगा सकते हैं। Yamaha V2 बाइक ड्यूल – चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है और अलॉय व्हील , ट्यूबलेस टायर मिलता है। बाइक के दोनों ही पहिये को डिस्क ब्रेक से जोड़ा गया है जो की आपके राइडिंग एक्सपेरिएंस को सुरक्षित और आरामदायक बना सके।

Yamaha MT 15 V2 कीमत और क़िस्त प्लान

रही बात Yamaha MT 15 के कीमत की तो अगर आप आज के समय में ये बाइक लेते हैं तो आपको ₹ 1,68,200 (एक्स – शोरूम ) रूपये चुकानी पड़ेगी और ₹ 1,96,966 इसकी ऑन – रोड कीमत है। बात करते हैं MT 15 Down Payment की तो आप Yamaha V2 बाइक को आप मात्र ₹10,000 रूपये देकर अपने घर ले जा सकते हैं। इसकी ₹ 6,440 रूपये की मंथली क़िस्त भरनी पड़ेगी।

इसमें ₹ 1,86,966 रूपये बैंक आपको लोन देती है , जिसमे से 8 % की इंटरेस्ट बैंक लेती है जिसमे ₹ 44,874 रुपया होता है। कुल मिलाकर ₹ 2,31,840 रूपये बाइक की राशि भरनी होगी। जिसके लिए बैंक आपको 3 साल यानि 36 महीने का समय देता है। जिससे की आप बिना किसी परेशानी के लोन राशि चूका सकें और बाइक भी आपके पास हो।

Yamaha MT 15 V2 वेरिएंट और ईएमआई प्लान

Yamaha V2 बाइक के अलग अलग तीन वेरिएंट मार्केट में आपको मिल जयगा। जिसका कीमत भी अलग अलग है। MT 15 Down Payment तो सबका 10 हजार ही है लेकिन मंथली क़िस्त कम ज्यादा देखने को मिलेगा। MT 15 Down Payment और वेरिएंट ईएमआई प्लान इस प्रकार है :

Yamaha MT 15 V2 VariantDown Payment (₹)Total Loan Amount (₹)Total Interest Payable (₹)Interest Rate (%)Total Amount Payable (₹)EMI (₹)EMI Duration
Standard10,0001,86,96644,87482,31,8406,4403 Years
Deluxe10,0001,92,13246,11682,38,2486,6183 Years
MotoGP Edition10,0001,92,55146,20182,38,7526,6323 Years
अगर आप यामाहा की ये बाइक खरना चाहते हैं तो आपके नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर लें क्यूंकि Yamaha V2 बाइक की मॉडल MT 15 Down Payment की जानकारियां EMI Calculator से ली गयी है। जो कम ज्यादा हो सकती है।

निष्कर्ष

इस प्रकार आज के लेख में हमने Yamaha MT 15 V2 मॉडल बाइक के Down Payment और ईएमआई प्लान के बारे जाना। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें :

Yamaha RX 100 बाइक आ रहा धांसू लुक के साथ मिलेगा शानदार फीचर्स और दमदार इंजन देखें डिटेल्स

Yamaha XSR 155 Upcoming Bike in India बहुत जल्द दस्तक देने वाला है भारतीय मार्केट में

Yamaha FZ X Price in India भारतीय बाज़ार में आ चुकी है धूम मचाने, क्या है इसकी मॉडर्न Features और Power & Performance देखें पूरी डिटेल्स

Leave a Comment