Bajaj Pulsar NS200 ही क्यों लें ? जानिए 4 सबसे बड़े कारण !

Spread the love

Bajaj Pulsar NS200 : बजाज की दिग्गज कंपनी अपने नई मॉडल Pulsar NS200 को लांच करके खूब चर्चाएं बटोरी है। इस बाइक में मॉडर्न तकनिकी का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है। जिसके मार्केट में आते ही राइडर्स को काफी पसंद आया। यह बाइक अपने स्पोर्टी लुक से बाइक प्रेमियों को आकर्षित करता है। अगर आप अपने लिए बाइक लेने का प्लानिंग कर रहे हैं तो Bajaj Pulsar NS200 बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है। आखिर बजाज पल्सर एनएस 200 आपके लिए बेहतर ऑप्शन क्यों है ? देखिये Bajaj Pulsar NS200 लेने के 4 सबसे बड़े कारण पूरी डिटेल्स में।

Read also :

Harley-Davidson Bike ही क्यों लें ? जानिए 5 सबसे बड़े कारण

1. इंजन पावर और परफॉर्मेंस

Bajaj Pulsar NS200 बाइक में 199.5 cc BS6 , लिक्विड – कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिससे बाइक में 9750 rpm पर 24.13 bhp अधिकतम पावर और 8000 rpm पर 18.74 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होता है। यह बाइक 125 kmph टॉप स्पीड के साथ 36 kmpl का माइलेज देती है। साथ ही 432 km का राइडिंग रेंज मिलता है। यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आता है। जिसमे वेट मल्टीप्लेट क्लच और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर का मिलता है। 2 लीटर फ्यूल रिज़र्व कपैसिटी के साथ आता है यह बाइक।

2. बजाज पल्सर NS200 के फीचर्स

बजाज पल्सर NS200 बाइक के दूसरे सबसे बड़े कारन में इसमें मिलने वाला मॉडर्न फीचर्स है। कई एडवांस फीचर्स को शामिल किये गए हैं जैसे की एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , डिजिटल मीटर कंसोल ,डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल टेकोमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज ,कॉल एसएमएस अलर्ट ,स्टैंड अलार्म ,गियर इंडिकेटर ,लौ आयल , लौ बैटरी , लौ फ्यूल इंडिकेटर्स जैसे और भी कई फीचर्स मिलते हैं। यह बाइक में घडी के साथ सर्विस रिमाइंडर भी दिया जाता है और इसके लाइटिंग सिस्टम में एलईडी लाइट मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलता है। जीपीएस नेविगेशन और फ़ोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है।

Bajaj Pulsar NS200 बाइक 2024

3. पहिये और ब्रेकिंग सिस्टम

Bajaj Pulsar NS200 बाइक के फ़्रंट सस्पेंशन में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में निट्रोक्स मोनोशॉक अब्सॉर्बर सस्पेंशन दिया जाता है जो बाइक के राइड को नियंत्रित करता है। आगे और पीछे 17 – 17 इंच का एलाय व्हील लगा हुवा है जिसमे ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है। ड्यूल – चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम को आगे और पीछे के दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक का कर्ब वजन 158 किलोग्राम का है और बाइक स्टार्ट के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम दिया गया है।

4. बजाज पल्सर NS200 की कीमत और EMI प्लान

अगर आप आज के समय में Bajaj Pulsar NS200 नई मॉडल बाइक लेते हैं तो ₹ 1,40,666 रूपये (एक्स – शोरूम ) पर आता है जबकि ऑन – रोड कीमत ₹ 1,67,083 रुपया पड़ता है। वहीँ इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹ 1,58,976 रूपये (एक्स – शोरूम ) है। देखते हैं बजाज पल्सर NS200 के ईएमआई प्लान के बारे में।

हम आपको बाइक के तीन प्लान के बारे में बातयेंगे जिससे की आप अपने बजट के अनुसार बाइक को आसानी से खर पाएंगे। अगर आप इस बाइक को ₹ 10,000 हजार डाउनपेमेंट करके लेते हैं तो आपका मंथली ईएमआई ₹ 5,411 रूपये का बनता है।

अगर आप ₹ 20,000 डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको मंथली ₹ 5,066 रूपये ईएमआई भरना होगा।

तीसरी प्लान है जिसमे अगर आप ₹ 30,000 का डाउनपेमेंट करते हैं तो आपका मंथली ईएमआई ₹ 4,722 रूपये की बनती है। ईएमआई भरने के लिए बैंक आपको 36 महीने का समय देती है जिसमे आपको पुरे क़िस्त चुकाने होते हैं। जो की आप आराम से पूरा कर सकते हैं।

इस प्लान फाइनेंस प्लान में बैंक को इंटरेस्ट देना होता है जिससे बाइक के कुछ रूपये अधिक देने होते हैं जो इस प्रकार है :

डाउनपेमेंट के आधार पर ईएमआई प्लान :

Details₹ 10,000 [डाउनपेमेंट पर]₹ 20,000 [डाउनपेमेंट पर]₹ 30,000 [ डाउनपेमेंट पर ]
Down Payment₹ 10,000₹ 20,000₹ 30,000
Principal Loan Amount₹ 1,57,083₹ 1,47,083₹ 1,37,083
Total Interest Payable₹ 37,713₹ 35,293₹ 32,909
Total Amount Payable₹ 1,94,796₹ 1,82,376₹ 1,69,992
EMI for 3 Years₹ 5,411₹ 5,066₹ 4,722
Interest Rate8%8%8%
यह जानकारी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की आपको कितने का बाइक पड़ जायगा। लेकिन यह ईएमआई प्लान की सम्पूर्ण जानकारी ईएमआई कैलकुलेटर द्वारा ली गयी है , जो कम ज्यादा भी हो सकती है। बाइक लेने से पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप से कॉन्टैक्ट जरूर कर लें।

Bajaj Pulsar NS200 बाइक क्यों है खास ?

Bajaj Pulsar NS200 बाइक लेने के खास कारणों में शामिल है दमदार इंजन पावर परफॉर्मेंस जो बाइक को अच्छी माइलेज देता है और इसके शानदार मॉडर्न फीचर्स आज के तकनिकी दुनिया में राइडिंग को और भी आगे बढ़ाता है। साथ ही इसके पहिये की विशेषता भी खास मिलते हैं डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम जो आपके सफर में बाइक की रेसिंग पकड़ को और भी सुरक्षित बनाती है। इसकी किफायती कीमत बाइक को और भी आपके करीब लाती है और इस बाइक को आप बैंक फाइनेंस से भी ले सकते हैं।

निष्कर्ष

इस प्रकार आज के इस लेख में हमने Bajaj Pulsar NS200 की ऐसी 4 कारण साझा किया है जिससे की आपके लिए यह बाइक बेहतर हो सकता है। अगर जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट जरूर करें। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

Leave a Comment