Ampere Electric Scooter : आज के समय में देखा जाए तो प्रायः सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कार्य कर रहे हैं। चूँकि ईंधन की बढ़ती कीमत से ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड भी बढ़ गयी है।
देखा जाए तो इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहन प्रदुषण मुक्त होती है और किफायती कीमतों में भी मिल जाती है। इसके फीचर्स में भी आधुनिक तकनिकी को शामिल किया गया है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे ऐसे 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो Ampere कंपनी के तरफ से मार्केट में उपलब्ध है , जो अफोर्डेबल कीमत में बेहतर स्कूटर साबित होती है जिसे Ampere Electric Scooter के लिस्ट में शामिल किया गया है।
ये सभी स्कूटर ” Cheapest Electric Scooter ” के लिए भी आदर्श बनती हैं। आइये जानें Top – 3 Ampere Electric Scooter के बारे में।
Read Also :
1. Ampere Reo Li Plus

सबसे पहले देखते हैं Ampere Reo Li Plus स्कूटर के बारे में जो ” Top – 3 Ampere Electric Scooter ” के लिस्ट में शामिल है। ये स्कूटर के चार रंग विकल्प आपको देखने को मिलता है जिसमे सभी रंग मस्त है जैसे रेड , ऑरेंज , ब्लू और येलो। Reo Li Plus मॉडल स्कूटर में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की बात करते हैं जिसमे बैटरी पैक , रेंज , ब्रेक्स – सस्पेंशन और फीचर्स को शामिल किया गया है जो इस प्रकार है :
बैटरी पैक
Ampere Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.3 kWh की लिथियम – आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो बैटरी आईपी रेटिंग 65 मिला है। इसके बैटरी को बीएलडीसी हब मोटर से जोड़ा गया है जो 250 वाट का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
रेंज
स्कूटर में मिलने वाला मोटर पावर और बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 70 km रेंज देने में सक्षम होती है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है और साथ में पोर्टेबल चार्जर भी मिलता है। बैटरी चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है।
ब्रेक्स – सस्पेंशन
यह स्कूटी फ़्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक और कोइल – स्प्रिंग रियर सस्पेंशन से नियंत्रित होती है। स्टैण्डर्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहिये में ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। स्कूटर में 10 -10 इंच के अलॉय पहिये लगे हुवे हैं।
फीचर्स
अगर Ampere Electric Scooter में शामिल Reo Li Plus स्कूटर के फीचर्स में देखा जाए तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर ,स्टैंड अलार्म ,लौ बैटरी इंडिकेटर , घड़ी , एलईडी हेड लाइट , एलईडी टेल लाइट , हैलोजन टर्न सिग्नल लैंप , पास लाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। Ampere Reo Li Plus स्कूटर की लोड कैपेसिटी 120 kg का मिलता है।
कीमत
अगर आप अभी के समय में Ampere Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टैंडर्ड को लेते हैं तो आपको मात्र ₹ 59,900 रूपये [ एक्स – शोरूम ] कीमत चुकाने पड़ते हैं। इसकी ऑन – रोड कीमत ₹ 64,323 रूपये होता है जिसमे इन्सुरेंस के ₹ 4,423 रूपये जोड़े जाते हैं।
2. Ampere Magnus

Ampere Electric Scooter के लिस्ट में शामिल अगली स्कूटर Ampere Magnus है। ये स्कूटर आपको पुरे 8 रंगों में देखने को मिलता है जिसमे खास रंग है रेड , ब्लू , ग्रे ,ब्लैक , व्हाइट , लूनर ब्लैक आदि। इसके स्पेसिफिकेशन में शामिल विशेषताएं क्या क्या हैं इसकी डिटेल्स इस प्रकार है :
बैटरी पैक
इस स्कूटर में 1.8 kWh की लिथियम – आयन बैटरी पैक मिलता है और बीएलडीसी – हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी की आईपी 67 रेटिंग मिला है। स्कूटर 1800 W की अधिकतम पावर जेनरेट करता है।
रेंज
Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला बैटरी पैक मोटर पावर से एक बार चार्ज करने पर आप 80 km की दुरी तय कर सकते हैं। 45 kmph की टॉप स्पीड के साथ दो रैडिंग मोड मिलता है। बैटरी को चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है और स्कूटर के साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी मिलता है।
ब्रेक्स – सस्पेंशन
इसके फ़्रंट सस्पेंशन में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक और रियर में ड्यूल – शॉकर सस्पेंशन मिलता है। कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहिये में ड्रम ब्रेक मिलता है। इस स्कूटर के पहिये का साइज 10 – 10 इंच का है जिसमे ट्यूबलेस टायर लगे हुवे हैं।
फीचर्स
Ampere Electric Scooter में शामिल Magnus स्कूटर के फीचर्स में डिजिटल मीटर कंसोल , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर , स्टैंड अलार्म , अंडर – सीट स्टोरेज [ 22 लीटर ] ,एलईडी हेड लाइट , हालीजन टेल लाइट , टर्न सिग्नल लैंप , पास लाइट और यूएसबी चार्जिंग पोएर्ट जैसे फीचर्स मिलता है। इसमें लोड कैपेसिटी 150 किलो ग्राम का मिलता है।
कीमत
स्कूटर की एक्स – शोरूम कीमत ₹ 79,900 रूपये है जिसमे RTO के ₹ 1,500 रूपये और इन्सुरेंस के ₹ 4,826 रूपये जोड़ कर ऑन – रोड कीमत ₹ 86,226 रूपये पर आती है।
यह स्कूटर में मिलने वाला सभी विशेषता इसे ” Ampere Electric Scooter ” और ” Cheapest Electric Scooter ” के लिए भी आदर्श बनाती है।
इसे भी देखें :
3. Ampere Zeal EX

Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के सिर्फ एक यूनिक रंग मार्किट में उपलब्ध है जो है ब्लू रंग जो प्रायः सभी को पसंद आती है। इस स्कूटर में मिलने वाला दमदार रेंज , शानदार फीचर्स और शक्तिशाली बैटरी मोटर पैक इस स्कूटर को Ampere Electric Scooter के टॉप 3 में शामिल करती है जो इस प्रकार है :
बैटरी पैक
Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.3 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक और बीएलडीसी हब मोटर के साथ आती है। जिसकी रेटेड पावर 1200 W और अधिकतम पावर 1800 W उत्पन्न करता है। बैटरी की आईपी रेटिंग 67 दिया गया है।
रेंज
इस स्कूटर में मिलने वाला शक्तिशाली मोटर पावर और बैटरी पैक से सिंगल चार्ज में 120 km रेंज देने में सक्षम होती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 53 km प्रति घंटे की स्पीड से रेस लगाती है। बैटरी को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। साथ में पोर्टेबल चार्जर भी दिया जाता है।
ब्रेक्स – सस्पेंशन
स्कूटर के फ़्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक और ट्विन – ट्यूब रियर सस्पेंशन मिलता है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में एचबीएस के साथ दोनों पहिये में ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। 10 -10 इंच के साइज का स्टील व्हील लगा हुवा है।
फीचर्स
रही बात Ampere Electric Scooter में शामिल Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें डिजिटल मीटर कंसोल , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर , हज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर ,स्टैंड अलार्म , घड़ी ,लाइटिंग सिस्टम में हैलोजन बल्ब , रैडिंग मोड स्विच ,स्टार्ट स्टॉप बटन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फेतुट्रस मिलते हैं। इसकी केयरिंग कैपेसिटी 150 किलोग्राम का मिलता है।
कीमत
अभी के समय में Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹ 86,690 रूपये की एक्स – शोरूम कीमत पर आती है। जबकि इसकी ऑन रोड कीमत ₹ 93,153 रूपये है। जिसमे RTO के ₹ 1,500 रूपये और इन्सुरेंस के ₹ 4,963 रूपये जोड़े जाते हैं।
उपरोक्त शभी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे Ampere Electric Scooter के लिस्ट शामिल किया गया है। अगर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना है तो आप ेसन स्कूटरों में से सही चुनाव कर सकते हैं , जो आपके बजट में फिट आता है।
निष्कर्ष
इस प्रकार आज के इस लेख में हमने देखा Ampere Electric Scooter के बारे में जिसमे TOP – 3 स्कूटर शामिल हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो हमे कम्मेंट करें। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबर के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।