जाने नई Pulsar N160 के शानदार फीचर्स और सस्ती कीमत के बारे में

Spread the love

Pulsar N160 : बजाज ने पल्सर एन 160 मॉडल बाइक को इसी साल 2024 में ही भारतीय मार्केट में पेश किया है। हालाँकि ये बाइक पहले सिर्फ सिंगल चैनल एबीएस और सिपल डिजाइन और पांरपरिक फीचर्स के साथ मिलती थी लेकिन 2024 में उपलब्ध Pulsar N160 बाइक में ड्यूल – चैनल एबीएस के साथ दमदार माइलेज और अपडेटेड मॉडर्न फीचर्स शामिल किया गया है। बजाज की नई मॉडल बाइक को आप किफायती कीमतों में अपना बना सकते हैं। आइये बजाज Pulsar N160 2024 नई मॉडल के बारे विस्तार से जानते हैं।

Pulsar N160 का इंजन पावर और माइलेज

बजाज N160 स्ट्रीट बाइक में 164.82 cc BS 6 आयल कूल्ड इंजन मिलता है। यह बाइक 8750 rpm पर 15.68 bhp मैक्सिमम पावर और 6750 rpm पर 14.65 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज की ये बाइक 51.6 kmpl माइलेज के साथ 630 km रैडिंग रेंज और 120 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से रेस लगता है। बाइक में सीडीआई इग्निशन और 1 डाउन 4 आप गियर सिफटिंग के साथ 5 स्पीड – मैन्युअल – गियरबॉक्स के साथ आती है। Pulsar N160 बाइक में 14 लीटर ईंधन वहन क्षमता और 2 लीटर फ्यूल रिज़र्व कैपेसिटी मिलता है।

Pulsar N160 का पहिये और ब्रेक्स

रही बात इसके पहिये और ब्रेकिंग सिस्टम की तो हम आपको बता दे की इसके फ़्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक और रियर में निट्रोक्स मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है जो बाइक को नियंत्रित करता है। साथ ही ड्यूल-चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहिये को डिस्क ब्रेक्स से जोड़ा जाता है। बजाज Pulsar N160 स्ट्रीट बाइक में 17 – 17 इंच के आकार का अलॉय व्हील लगा है जिसमे ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।

SpecificationDetails
Engine Capacity164.82 cc [Oil Cooled]
Mileage – ARAI51.6 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight152 kg
Fuel Tank Capacity14 litres
Seat Height795 mm
Max Power15.68 bhp @ 8750 rpm
Max Torque14.65 Nm @ 6750 rpm
Riding Range630 km
Top Speed120 kmph
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Wheel TypeAlloy
Front Wheel Size17 inch
Rear Wheel Size17 inch

Pulsar N160 का फीचर्स

आगे देखते हैं बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर , डिजिटल टेकोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज , कॉल एसएमएस अलर्ट ,स्टैंड अलार्म ,सभी इंडिकेटर्स के साथ गियर इंडिकेटर ,घड़ी , सर्विस रिमाइंडर जैसे और भी कई फीचर्स शामिल है। Pulsar N160 बाइक के मॉडर्न फीचर्स में मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। बाइक के लाइटिंग सिस्टम में एलईडी लाइट्स मिलता है जिसमे हेड लाइट ,टेल लाइट , टर्न सिग्नल और पास लाइट शामिल है। साथ ही DRLs (डे – टाइम – रनिंग ) और AHO (ऑटोमेटिक हेड लाइट ऑन ) भी मिलता है।

Pulsar N160 की कीमत

बजाज N160 2024 नई मॉडल बाइक अगर आप अभी के समय में लेते हैं तो इसकी एक्स – शोरूम कीमत ₹ 1,22,854 रूपये पर आती है। हालाँकि इसकी ऑन – रोड कीमत ₹ 1,44,766 रुपया पड़ जाता है जिसमे RTO के ₹ 11,328 रूपये और Insurance के ₹ 10,584 रूपये जोड़कर लिए जाते हैं। बजाज N160 के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग ₹ 6,000 रूपये महंगा पड़ता है जिसकी कीमत ₹ 1,67,267 रूपये पर आती है।

Pulsar N160 के बारे पूछे गए सवाल !

बजाज N160 स्ट्रीट बाइक के बारे में लोगों के कुछ खास सवाल होते हैं जिसकी उत्तर इस प्रकार है :

Q. Pulsar N160 कितने रंगों में उपलब्ध है ?

मार्केट में बजाज Pulsar N160 बाइक तीन खास रंग उपलब्ध है जिसमे ब्लू , रेड और ब्लैक शामिल है।

Q. Pulsar N160 की माइलेज कितनी है ?

पल्सर बाइक एक लीटर पेट्रोल में 51.6 किलोमीटर माइलेज देने में सक्षम होती है।

Q. Pulsar N160 की टॉप स्पीड कितनी है ?

बजाज पल्सर बाइक के एन160 मॉडल बाइक में आप 120 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से राइड कर सकते हैं। जिसकी रैडिंग रेंज 630 km का मिलता है।

Q. Pulsar N160 की कीमत कितनी है ?

यह साल 2024 की नई मॉडल बाइक की कीमत ₹ 1,22,854 रूपये [ एक्स – शोरूम ] है। जबकि ऑन – रोड कीमत ₹ 1,44,766 रूपये पर आती है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Pulsar N160 2024 नई मॉडल बाइक के बारे में जाना। अगर आपको लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी तो हमे जरूर कमेंट करें और ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें :

Bajaj Pulsar NS200 ही क्यों लें ? जानिए 4 सबसे बड़े कारण !

मात्र 10 हजार Down Payment में ले सकते हैं MT 15 , देखें लोन और क़िस्त प्लान की पूरी डिटेल्स

Leave a Comment