ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle : इलेक्ट्रिक की दुनिया में सिर्फ बाइक या स्कूटर नहीं है , आज के समय में इलेक्ट्रिक सायकिल भी बहुत तेज रफ़्तार रेंज वाली मिल जाती है। हाल ही में मार्केट में इलेक्ट्रिक सायकिल का चर्चा हो रहा जिसका नाम ADO Air Carbon Fiber है। ये सायकिल एक बार चार्ज करने पर 150 KM रेंज देता है।
अगर अपने लिए इलेक्ट्रिक सायकिल देख रहे हैं , कम खर्च में बेहतरीन रेंज वाली तो ये इलेक्ट्रिक सायकिल आपके लिए बेहतर विकल्प शाबित हो सकता है। जिसकी कीमत मात्र ₹17000 रूपये है। देखने इसके फीचर्स और अन्य विषेशताओं के बारे में।
Read Also: मात्र 25000 में खरीदें 50KM रेंज देने वाला Avon E Plus Electric Bike देखें डिटेल्स
ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle Range
इस इलेक्ट्रिक सायकिल में 36V/9.6Ah क्षमता वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इस्तेमाल किये गए शक्तिशाली बैटरी एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम होता है। कम कीमत में दमदार रेंज के साथ आया है ये ADO Air Carbon Fiber इलेक्ट्रिक सायकिल .
ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle Motor
इलेक्ट्रिक सायकिल में बड़ी बैटरी पैक और बेहतर रेंज के साथ इसके सायक्लिंग एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए इस सायकिल में 250 वाट की पॉवरफुल BLDC हब माउंटेन मोटर से जोड़ा गया है। जो 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड में रेस लगा सकती है।
ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle Features

ADO Air Carbon Fiber सायकिल के फीचर्स में आधुनिक तकनिकी का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2.4 इंच का एलपीएस डिस्प्ले , कम्फर्टेबले सीट के साथ एलईडी लाइट्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक और खास बात ये है की इसके पावरफुल मोटर ip68 रेटिंग के साथ दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। जो लॉन्ग लाइफ और रेगुलर यूज़ के लिए बेस्ट विकल्प हो जाता है।
ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle Price
अगर आप ये इलेक्ट्रिक सायकिल खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दे की मार्केट में इसकी कीमत ₹17,000 रूपये चुकाने पड़ते हैं। सस्ती कीमत में बेस्ट फीचर्स और सिंगल चार्ज में लम्बी रेस लगाने वाला सायकिल आप ले सकते हैं।
इसे भी देखें :
120KM रेंज देता है Motovolt URBN E Bike देखें इसके शानदार फीचर्स और कीमत
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।