सिर्फ ₹ 4.10 लाख में Aprilia RS 457 Bike Launch : ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दमदार फीचर्स का धमाका !

Spread the love

Aprilia RS 457 Bike Launch : अप्रिलिया आरएस 457 एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसके कम्पनी ने केवल 1 वैरिएंट और 3 रंगों में पेश किया है। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक लेने की प्लानिंग में हैं तो आप के लिए Aprilia RS 457 Bike बेहतर विकल्प बन सकती है। आरएस 457 भारतीय बाजार के लिए अप्रिलिया की नवीनतम सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल है। जिसके लांच होते ही युवा राइडर्स को काफी आकर्षित किया है। अगर आप यह बाइक लेना चाहते हैं तो एक बार बाइक की स्पेसिफिकेशन डिटेल्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

आइये देखते हैं Aprilia RS 457 Bike की स्पेक्स डिटेल्स में शामिल बाइक की स्टाइलिश लुक के साथ फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ कीमत के बारे में जो इस प्रकार है।

Aprilia RS 457 Bike लुक

अगर इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह Aprilia RS 457 बाइक अपने ही दूसरे मॉडल अप्रिलिया आरएस 660 की तरह ही दीखता है। बाइक की शार्प और स्पोर्टी लुक बहुत ही आक्रामक लगता है। कम्पनी ने इस बाइक को भारतीय मार्केट में तीन पेंट योजनाओं के साथ उतरा है , जिसमे प्रिज़मैटिक डार्क, रेसिंग स्ट्राइप्स और ओपलेसेंट लाइट शामिल है।

Aprilia RS 457 Bike की परफॉर्मेंस

बात की जाए बाइक के पावर परफॉर्मेंस की तो कम्पनी ने इस अप्रिलिया आरएस 457 बाइक में 457cc बीएस 6 पैरेलल-ट्विन सिलेंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे यह बाइक 46.9 बीएचपी की पावर और 43.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर से यह बाइक 30 km प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम होता है। साथ ही 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप – स्पीड से चलती है।

बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, अप्रिलिया आरएस 457 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस बाइक का इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और इसमें स्लिपर क्लच भी मिलता है।

बाइक की सुंदर बॉडीवर्क के तहत, प्रीलोड-एडजस्टेबल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम दिया जाता है। इसके ब्रेकिंग सेटअप में 320mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क शामिल है। ये ब्रेक टीवीएस प्रोटॉर्क टायरों में लिपटे 17 इंच के पहियों पर लगाए गए हैं।

SpecificationDetails
Engine Capacity457 cc
Transmission6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height800 mm
Max Power46.9 bhp
Max Torque43.5 Nm
Mileage30 kmpl
Top Speed180 kmph
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc

Aprilia RS 457 Bike फीचर्स स्पेक्स

बाइक के फीचर्स स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कम्पनी ने इस बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पांच इंच का टीएफटी डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स को शामिल किया है। यह राइडर को कॉल रिसीव करने और म्यूजिक ट्रैक बदलने की भी सुविधा देता है। इस खास फीचर्स स्पेक्स के साथ यह बाइक सबसे खास होने वाला है।

Aprilia RS 457 Bike की कीमत

रही बात बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इस बाइक के केवल एक ही वेरिएंट मार्केट में पेश किया है , अप्रिलिया आरएस 457 वेरिएंट की कीमत – आरएस 457 स्टैंडर्ड ₹ 4,10,000 रूपये [ एक्स – शोरूम ] रखी गई है। इस बजट के साथ यह सुपर स्पोर्ट्स बाइक सबसे बहतरीन विकल्प बनती है।

अप्रिलिया आरएस 457 नई बाइक का मुकाबला केटीएम आरसी 390, कावासाकी निंजा 300 और निंजा 400 के अलावा बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर और यामाहा YZF-R3 से होने वाला है। जो की Aprilia RS 457 Bike के लिए आसान नहीं है।

इस प्रकार आज के लेख में हमने देखा Aprilia RS 457 Bike के बारे में। अगर आपको लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट करें , और ऐसे ही नई बाइक , अपकमिंग बाइक की लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

Read More : Kawasaki KLX 230 S 2024 Launch Date : जाने कब होगी लांच और कितनी होगी कीमत ?

Harley-Davidson X440 : 440 cc इंजन के साथ आता है यह तगड़ा बाइक देखिये शानदार फीचर्स के साथ कीमत

Leave a Comment