Aprilia RS 457 Top Speed कितना है ?

Spread the love

Aprilia RS 457 Top Speed : भारतीय मार्केट में उपलब्ध है Aprilia RS 457 स्पोर्ट्स बाइक जिसे कम्पनी ने डिस्क ब्रेक्स के साथ उतारा है। आज के आर्टिकल में बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आने वाला अप्रिलिया आरएस 457 बाइक की चर्चा करेंगे। 457 cc इंजन पावर के साथ आने वाला यह बाइक सबसे खास होने वाला है। जिसमे आपको 180 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलता है।

अगर आप यह Aprilia RS 457 बाइक लेना चाहते हैं तो इस स्पोर्ट्स बाइक की Top Speed के साथ माइलेज और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानना चाहिए , जो इस बाइक में मिलते है। तो चलिए जानते हैं Aprilia RS 457 में मिलने वाले सभी विशेषताओं के बारे में जो इस प्रकार है।

Aprilia RS 457 Engine

Aprilia RS 457 माइलेज बाइक में बेहतरीन इंजन पावर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे शानदार माइलेज देने में सक्षम हो। कम्पनी ने इस स्पोर्ट बाइक में 457 सीसी बीएस6 , लिक्विड कूल्ड , पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करती है। जिसकी सहायता से RS 457 बाइक 47.6 बीएचपी अधिकतम पावर और 43.5 एनएम अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही बाइक में 13 लीटर क्षमता वाली एक ईंधन टैंक मिलता है।

Aprilia RS 457 Top Speed

बाइक में मिलने वाला शक्तिशाली इंजन से यह अप्रिलिया आरएस 457 बाइक एक घंटे में 180 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होती है। बाइक में 351 किलोमीटर का राइडिंग रेंज मिलता है।

Aprilia RS 457 Mileage

Aprilia RS 457 में मिलने वाला इंजन इस बाइक में अगर आप एक लीटर पेट्रोल डालते हैं तो आप 27 से 30 किलोमीटर तक की दुरी सफर कर सकते हैं। 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाला इस बाइक का वजन 175 किलोग्राम है।

ब्रेक्स और पहिये : अप्रिलिया आरएस 457 बाइक के ब्रेकिंग सेटअप में 320mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क मिलता है और प्रीलोड-एडजस्टेबल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है। बाइक में 17 – 17 इंच के अलॉय व्हील लगा हुवा है।

Aprilia RS 457 बाइक के स्पेसिफिकेशन :
विशेषताविवरण
इंजन क्षमता457 सीसी
अधिकतम पावर46.9 बीएचपी @ 9400 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क43.5 एनएम @ 6700 आरपीएम
माइलेज27 किमी/लीटर
टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
सीट की ऊंचाई800 मिमी

Aprilia RS 457 Design

अगर बात करें इस आरएस 457 बाइक के डिजाइन की तो यह बाइक शार्प और स्पोर्टी दिखता है। इसका डिज़ाइन अप्रिलिया आरएस 660 से प्रेरित है जिससे इस बाइक की डिज़ाइन आक्रामक लगता है। बाइक में मिलने वाला डिजाइन बाइक को अलग बनाती है और आकर्षक स्पोर्टी लुक में सबसे बेहतर बनती है।

Aprilia RS 457 Features

रही बात Aprilia RS 457 की फीचर स्पेक्स की तो इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पांच इंच का टीएफटी डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स शामिल है। यह राइडर को कॉल रिसीव करने और म्यूजिक ट्रैक बदलने की भी सुविधा देता है। इसकेअलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और तीन राइड मोड शामिल हैं।

Aprilia RS 457 Pricing

अगर बात करें इस अप्रिलिया आरएस 457 बाइक के कीमत की तो अभी के समय में इस बाइक के वेरिएंट क्विकशिफ्टर की कीमत ₹ 4,17,000 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके दूसरे वेरिंट्स स्टैंडर्ड की कीमत ₹ 4,10,000 रूपये पर आती है। बाइक की दी गयी कीमतें एक्स – शोरूम कीमत है।

  • RS 457 Quickshifter : ₹ 4,17,000 [ एक्स – शोरूम ] / ₹ 4,76,511 [ऑन – रोड]
  • RS 457 Standard : ₹ 4,10,000 [एक्स -शोरूम ] / ₹ 4,77,511 [ऑन – रोड]

Aprilia RS 457 Colours

भारतीय मार्केट में इस बाइक के तीन रंग विकल्प उपलब्ध है। जिसमे प्रिज़मैटिक डार्क, रेसिंग स्ट्राइप्स और ओपलेसेंट लाइट पेंट से लैश बाइक में शानदार कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

Leave a Comment