Ather 450X Electric Scooter : अथेर कम्पनी ने दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट टू व्हीलर सेगमेंट में लांच कर दिया है। भारत में इस स्कूटर के चार वेरिएंट और छह रंग विकल्प उपलब्ध है। अगर आप भी पेट्रोल डीजल के खर्चे से थक चुके हैं तो , Ather 450X स्कूटर लेने के बारे विचार कर सकते हैं। क्यूंकि ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे एक बार चार्ज करो और चलाओ पुरे 111 किलोमीटर तक। अथेर 450X की खास बात ये हैं की इसकी स्पोर्टी लुक काफी आकर्षक लगती है। अगर आप Ather 450X Electric Scooter लेना चाहते हैं तो आइये देखते हैं स्कूटर की स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक।
Ather 450X Electric Scooter Battery Pack And Range
अगर बात आती है स्कूटर के बैटरी पैक और रेंज की तो बता दे की इस स्कूटर में कम्पनी ने 2.9 kWh की लिथियम – आयन बैटरी पैक और पीएमएस मोटर का इस्तेमाल करती है। जो 6.4 kW का मैक्स पावर और 26 Nm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है। इस पावर से यह स्कूटर कम समय में चार्ज होकर 111 km रेंज देने में सक्षम होती है।
इसके अलावा 90 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होती है। स्कूटर में एक पोर्टेबल चार्जर मिलता है और बैटरी चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। अथेर 450X स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाती है। यह स्कूटर में राइडिंग मोड के तौर पर व्रैप , स्पोर्ट , राइड , ईको और ईको स्मार्ट मिलती है।

Specification | Details |
---|---|
Battery Capacity | 2.9 kWh (Lithium Ion) |
Motor Type | PMS Motor |
Max Power | 6.4 kW |
Max Torque | 26 Nm |
Riding Range | 111 km |
Top Speed | 90 kmph |
Riding Modes | Warp, Sport, Ride, Eco, Smart Eco |
Kerb Weight | 108 kg |
Battery Charging Time | 7 – 8 hrs |
Seat Height | 780 mm |
Braking System | CBS |
Brake Type | Disc (Front/Rear) |
Wheel Type | Alloy With Tubeless Tyre |
Ather 450X Electric Scooter Features
अगर बात करें Ather 450X Electric Scooter में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें कम्पनी ने टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल मीटर , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम ,रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम , एंटी – थेप्ट सिस्टम , एवरेज स्पीड , जिओ फेसिंग और स्टैंड अलार्म जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा स्कूटर में मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी जिसमे कॉल और एसएमएस अलर्ट , जीपीएस नेविगेशन सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी शामिल है। यह स्कूटर में 22 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी मिलता है।
रही स्कूटर के की तो इस स्कूटर में हेड ,टेल और टर्न सिग्नल के लिए एलईडी लाइट दिए जाते हैं जो नाईट राइड में सुरक्षित करते हैं।
Ather 450X Electric Scooter में एडिशनल फीचर्स के तौर पर Two and Theft Notification, Find My Scooter, राइड Stats, पुश नेविगेशन , Inter-city Trip Planner आदि दिए गए हैं।
Ather 450X Electric Scooter Price
अथेर की 450X मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइजिंग की बात करें तो भारत में इसकी कीमत ₹ 1,61,536 रूपये [ एक्स – शोरूम ] पर आती है। अगर आप इस स्कूटर को कैश पेमेंट पर लेते हैं तो ₹ 8,890 रूपये की डिस्काउंट मिलती है। वहीं ₹ 10,000 रूपये की EMPS 2024 सब्सिडी मिल रही है। इस स्कूटर वेरिएंट की कीमत ₹ 1,69,454 [ एक्स – शोरूम ]रूपये है।
Ather 450X Electric Scooter Colour Options
भारतीय मार्केट में इस स्कूटर के छह रंग विकल्प उपलब्ध है। जिसमे से खास रंगों में ब्लैक , रेड , ग्रीन ,ग्रे व्हाइट और लूनर ग्रे शामिल है।
इसे भी देखें :-
- Hero Vida V1 Pro Price : टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जनिये बैटरी पैक के साथ शानदार रेंज के बारे में
- JH Ev Alfa R3 2024 : सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर रेंज देती है Alfa R3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देखें डिटेल्स
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।