स्कूटर Ather 450X में मिलता है टच स्क्रीन डिस्प्ले Mobile कनेक्ट करके देख सकते हैं कॉल और SMS, देखें स्पेसिफिकेशन और कीमत कितनी है !

Spread the love

Ather 450X : भारतीय मार्केट में उपलब्ध है अथेर 450X जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर मॉडर्न और एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जिससे मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट करके कॉल और SMS भी देख सकते हैं। इस स्कूटर को आधुनिक तकनिकी का प्रयोग करके डिजाइन किया गया है ताकि ग्राहकों को अधिक पसंद आए।

यह स्कूटर प्रदुषण रहित है और अफोर्डेबल कीमत में मिलते हैं। आइये देखते हैं Ather 450X स्कूटर के शानदार फीचर्स और दमदार रेंज के बारे में।

Read Also : Zero Down Payment Scooter : ज़ीरो डाउनपेमेंट, सिर्फ मंथली ईएमआई पर ले सकते हैं ये 5 स्कूटर देखें लिस्ट !

Ather 450X स्कूटर की परफॉर्मेंस

सबसे पहले देखते हैं अथेर 450X की परफॉर्मेंस के बारे में , स्कूटर में 2.9 kWh लिथियम – आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसे PMS प्रकार का मोटर पावर से जोड़ा गया है। इस स्कूटी में आईपी रेटिंग 67 फिक्स बैटरी लगाया गया है। जो 6400 W मैक्सिमम पावर और 26 Nm टॉर्क विकसित करता है।

जिससे की अथेर 450X स्कूटर सिंगल चार्ज में 111 km रेंज देने में सक्षम होती है। स्कूटी में 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ रेस लगा सकते हैं। इसकी बैटरी चार्ज होने में 6 – 7 घंटे का समय लेती है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग और पोर्टेबल चार्जर भी मिलता है जिससे की आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं।

Ather 450X स्कूटर के फीचर्स

अगर बात करें अथेर 450X स्कूटर के फीचर्स की तो टच स्क्रीन डिस्प्ले , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल ट्रीप मीटर , एंटी – थेप्ट सिस्टम , सेंट्रल लॉकिंग ,एवरेज स्पीड ,जिओ -फेसिंग ,स्टैंड अलार्म , OTA अपडेट भी मिलता है। इसके अलावा मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी ,घड़ी , लौ बैटरी इंडिकेटर ,बैटरी की लाइव स्टेटस भी देख सकते हैं और रैडिंग मोड स्विच ,पार्किंग असिस्ट ,स्टार्ट स्टॉप बटन , जीपीएस नेविगेशन सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके लाइटिंग सिस्टम में एलईडी लाइट मिलता है जो नाईट राइडिंग को सुरक्षित करता है।

Ather 450X स्कूटर की कीमत

अगर आप आज के समय में अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते हैं तो आपको ₹ 1,42,646 रूपये ( एक्स – शोरूम ) कीमत चुकाने पड़ते हैं। इसके अलग अलग वेरिएंट देखने को मिलता है , जिसकी टॉप वेरिएंट की कीमत ₹ 1,57,046 रूपये (एक्स – शोरूम ) तक जाती है।

Ather 450X स्कूटर वेरिएंट और कीमत

अगर आप अथेर 450X स्कूटी लेने की प्लान कर रहे हैं तो इसके सभी वेरिएंट और कीमत के बारे जान लें , जो इस प्रकार है :

VariantBattery CapacityEx-showroom PriceOn-road Price
1. Ather 450X2.9 kWh₹ 1,42,646₹ 1,50,451
2. Ather 450X – Pro Pack2.9 kWh₹ 1,42,646₹ 1,64,857
3. Ather 450X3.7 kWh₹ 1,57,046₹ 1,65,002
4. Ather 450X – Pro Pack3.7 kWh₹ 1,57,046₹ 1,81,951

Ather 450X स्कूटर के रंग विकल्प

अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में 6 रंग विकल्प उपलब्ध है , जिसमे से खास रंगों में ब्लैक , साल्ट ग्रीन ,रेड , ग्रे , व्हाइट और लूनर ग्रे रंग शामिल है। आप अपनी मनपसंद रंग की स्कूटी ले सकते हैं।

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे पूछे गए सवाल !

Q. अथेर 450X स्कूटर की रेंज कितनी है ?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 111 किलोमीटर रेंज देती है।

Q. अथेर 450X स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

यह स्कूटर को आप 90 kmph की टॉप स्पीड से राइड कर सकते हैं।

Q. अथेर 450X स्कूटर की कीमत कितना है ?

अथेर 450X स्कूटर की शुरुवाती कीमत ₹ 1,42,646 रूपये ( एक्स – शोरूम ) है।

Q. अथेर 450X स्कूटर कितने रंग विकल्प उपलब्ध है ?

6 रंग विकल्प उपलब्ध है , जिसमे से खास रंगों में ब्लैक , साल्ट ग्रीन ,रेड , ग्रे , व्हाइट और लूनर ग्रे रंग शामिल है।

निष्कर्ष

इस प्रकार आज के इस लेख में हमने Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी साझा किया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कम्मेंट करें। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से सम्बंधित खबर के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें:

Top 5 Cheapest Electric Scooter 2024 in India कम दाम में बढ़िया फीचर्स जाने पूरी डिटेल्स

Ather 450X Electric Scooter : मात्र 10,000 की डाउनपेमेंट में खरीदें 111KM रेंज देने वाली स्कूटी देखें फीचर्स , बैटरी पैक और ईएमआई प्लान

Leave a Comment