Avon E Scooter under 45,000 In India : मात्र 45000 में खरीदें 65KM रेंज देने वाली स्कूटर

Spread the love

Avon E Scooter under 45,000 In India : आज तक आपने इतनी सस्ती कीमत की स्कूटर नहीं देखि होगी। क्यूंकि भारतीय मार्केट में मॉडर्न फीचर्स के साथ कीमत भी अधिक होती है। लेकिन एवन कंपनी की स्कूटर आप सिर्फ 45000 हजार रूपये में खरीद सकते हैं। आज आपके लिए ऐसी स्कूटर की जानकारी साझा कर रहे हैं जो किफायती कीमत में 65KM रेंज देने वाली स्कूटर है। इस स्कूटर में अच्छी फीचर्स के साथ साथ बैटरी पैक भी बढ़िया मिलते हैं। आइये देखते है Avon E Scooter के बारे में पूरी डिटेल्स।

Avon E Scooter under 45,000 In India

Avon E Scooter under 45,000 In India की लिस्ट में शामिल एवन की दो स्कूटर है Avon E Scoot 504 और Avon E Mate मॉडल। दोनों ही स्कूटर आज तक की सबसे कम कीमत में मिलने वाली स्कूटर है। इस आर्टिकल में स्कूटर की रेंज, फीचर्स और बैटरी पैक की विस्तार जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं। अगर आप सस्ती कीमत वाली स्कूटर लेने की प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये विकल्प सही साबित हो सकती है।

Read Also :

Avon E Plus Electric Scooter आ गया मार्केट में मात्र Rs.25,000/- पर , देखें इसके शानदार फीचर्स और रेंज

PURE EV ETrance Neo 101 किलोमीटर रेंज के साथ सस्ती कीमत में खास फीचर्स

1.Avon E Scoot 504

एवन की ये स्कूटर तगड़ी रेंज के साथ सस्ती भी है। Avon E Scoot 504 मॉडल में 250 W की BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है। 1.15 Kwh की लेड एसिड बैटरी पैक मिलती है। ये स्कूटर 65 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसे 80 % चार्ज होने में 4 – 5 घंटे का समय लगता है। इसके फीचर्स की बात करे तो एंटी थेप्ट अलार्म , सेंट्रल लॉकिंग ,पैसेंजर फुटरेस्ट और हेड लाइट शामिल है।

इसकी लोडिंग केयरिंग कैपेसिटी 120 Kg का है। स्कूटर स्टार्ट के लिए सेल्फ सिस्टम मिलता है। इस स्कूटर की दिलचस्प बात ये है की इस स्कूटर को आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। इससे आप घर पर ही चार्ज करके स्कूटर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत भारतीय मार्केट में मात्र .₹45,000 हजार रूपये है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
Motor Power250 W
StartingSelf Start Only
Anti Theft AlarmYes
Central LockingYes
FootrestYes
Load Carrying Capacity120 Kg
Top Speed24 km/Hr
Battery Capacity1.15 Kwh Lead Acid
Range65 km/charge
Charging At HomeYes
Brakes (Rear and Front)Drum
TyreTubeless
Low battery alertYes
Avon E Scoot 504 के स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स

2.Avon E Mate 306

Avon E Scooter under 45,000 In India के लिस्ट में अगली स्कूटर Avon E Mate 306 मॉडल है। जिसमे 188 W की BLDC हब मोटर पावर मिलता है। इसकी बैटरी पैक 1.15 Kwh लेड एसिड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो 65 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 24 km प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है। इसकी बैटरी चार्जिंग टाइम 80 % चार्ज होने में 4 – 5 घंटे लगते हैं।

इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल स्पीडोमीटर शामिल है। इसकी लोड कैपेसिटी 120 किलोग्राम की है और साथ ही लौ बैटरी अलर्ट , फ़्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। स्कूटर स्टार्ट के लिए सिर्फ सेल्फ सिस्टम मिलता है। इसकी मार्केट में कीमत मात्र ₹45000 हजार रूपये है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
Motor Power188 W
StartingSelf Start Only
USB Charging PortYes
Central LockingYes
Load Carrying Capacity120 Kg
Top Speed24 km/Hr
Motor TypeBLDC Hub Motor
Battery Capacity1.15 Kwh Lead Acid
Range65 km/charge
Charging At HomeYes
Brakes (Front)Disc
Brakes (Rear)Drum
Low battery alertYes
Avon E Mate 306 के स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स

भारतीय मार्केट में इन स्कूटरों के कलर विकल्प तो अधिक नहीं है लेकिन उपलब्ध कलर खास है और आपको जरूर पसंद आएगी। कलर में Avon E Scoot 504 के ग्रे और Avon E Mate 306 मॉडल के ब्लू आपको मिल जायगा।

Leave a Comment